ब्यूटी

पाइए अलिया भट्ट का Greek Goddess Look चुटकियों में!

Manali Bhatnagar  |  May 5, 2016
पाइए अलिया भट्ट का Greek Goddess Look चुटकियों में!

बॉलीवुड की सबसे यंग fashionista आलिया हर रेड कार्पेट इवैंट में अपनी खास स्टाइल से presence अहसास दिलाती हैं। ऐसे ही एक इवेंट में बनाई गई उनकी खूबसूरत हेयर स्टाइल लोगों को आज भी याद है। गेम ऑफ Thrones से प्रेरित gorgeous braid में Alia के लाजवाब लुक ने हमे inspire किया किया था। अगर आप ये flirty लुक try करने को बैचेन हैं तो ये गाइड आपके लिए है! घबराइए मत ये जितना मुश्किल दिख रहा है उतना मुश्किल है नहीं। तो ready हो जाइए इसे try करने के लिए!!

इसके लिए आपको चाहिए:

-Pretty गोल्ड hairband
-बॉबी पिन्स
-एक पतला इलास्टिक बैंड
-1.5 इंच की बैरल कर्लिंग iron
-एक अच्छा स्टाइलिंग स्प्रे

स्टेप 1: Loose Waves का जादू

Pretty, सॉफ्ट waves सिम्पल सी braid में एक गर्ली चार्म लुक देती है। बालों को कर्ल करने से पहले ये ध्यान रखें कि आपके बाल बिल्कुल सूखे हों। सूखे बालों को randomly कर्ल करें। क्योंकि आप बालों को braid करने ही वाली हैं तो परफेक्ट कर्ल करने की चिंता ना करें। हर सेक्शन को कर्ल करने से पहले उन पर थोड़ा स्टाइलिंग स्प्रे छिड़कें।

स्टेप 2: Hairband से सजाएं

सेंटर पार्ट करें और अपना सुंदर Grecian headband लगाएं। इसे थोड़ा सा पीछे (क्राउन पर) खिसकाएं और इस तरह से पिन करें कि इसकी sides बालों के नीचे छुप जाएँ।

स्टेप 3: साइड Braid बनाने को तैयार हो जाए

Hairband को जगह पर पिन करने के बाद अपने सभी बालों को एक साइड पर लाएं और कंधे के ऊपर से braid करना शुरू करें। इसे बनाते हुए ध्यान रखें कि ये ऊपर से ढीली और नीचे आते हुए टाइट करते जाएं। आखिर में इसे इलास्टिक बैंड से tie कर लें। और उस बैंड को बालों के एक पतले हिस्से से लपेट तक पिन कर दें ताकि वो कवर हो जाए।

स्टेप 4: फिनिशिंग टच

हल्के से ब्रैड को खीचें ताकि वो loose हो जाए और कान के ऊपर के कुछ बालों को निकाल लें। आखिर में हेयर स्प्रे छिड़के ताकि आपका हेयर स्टाइल टस से मस ना हो। बस अपनी पसंदीदा ब्राइट लिपस्टिक लगाए और तैयार है आपका ग्रीक goddess लुक आपके अगले बड़े मौके के लिए।

Images: Viral Bhayani

Read More From ब्यूटी