वेडिंग

शादी!! वो भी सर्दियों में? अब आएगा इन 9 चीज़ों का मज़ा!!

POPxo Hindi  |  May 5, 2016
शादी!! वो भी सर्दियों में? अब आएगा इन 9 चीज़ों का मज़ा!!

शादी हमेशा से ही खास रही है लेकिन शादी कब करनी चाहिए, इसे लेकर सभी परेशान रहते हैं। न-न.. हम आपकी उम्र की बात नहीं कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं सीज़न की.. गर्मी या सर्दी, शादी के लिए कौन-सा मौसम है बेहतर। हम बता रहे हैं आपको वो बातें जिनका मज़ा सिर्फ़ सर्दियों की शादी में आएगा।

1. मेकअप को लेकर अब कोई प्रॉब्लम नहीं

गर्मी में सबसे ज्यादा टेंशन मेकअप को लेकर होती है। मौसम देख कर मेकअप लगाने का मन ही नहीं करता। हां, पता है कि waterproof makeup products बाज़ार में हैं लेकिन फिर भी मेकअप खराब होने की टेंशन किसे नहीं होती? पर इस सीज़न में तो कोई चांस ही नहीं।

2. स्ट्रेस कम से कम

जब मौसम गरम होता है तो हमारा मिजाज़ अपने आप गरम हो जाता है। हम छोटी-छोटी बातों पर भी झल्लाने लगते हैं फिर शादी का फंशन तो बहुत बड़ा होता है। ऐसे में अगर मौसम ही ठंडा हो तो नरमी खुद-ब-खुद आ जाती है।

3. Snowflakes का एंटरटेंमेंट

आप सर्दी को अपनी शादी में सजा सकती हैं। जी हां, ज़रा सोचें.. कितना प्यारा और रोमांटिक होगा अगर आपके स्टेज पर चढ़ते ही स्नोफॉल होने लगे? इसके लिए आप snowflakes theme रख सकती हैं।

4. सीज़नल वेडिंग डेकोर

वैसे तो wedding decors में वैराइटी की कमी नहीं है फिर भी कुछ ऐसे डेकोर्स हैं जिनका लुत्फ़ सिर्फ़ सर्दियों में ही उठाया जा सकता है। आप सीज़नल-थीम पर डेकोरेशन करा सकती हैं जैसे frosted pinecones, pine leaves, snowflakes और holiday lights.. ये आपके वेडिंग प्लेस को wonderland बना देंगे।

फेमस जगहों पर मनाइये परिवार के साथ छुट्टियां

5. सर्दियों में चलती है हर colour scheme

गर्मियों में कुछ रंग हमारी आंखों में चुभते हैं जबकि सर्दी में सब कुछ soothing लगता है। आप rustic colours से लेकर glamorous shade तक कुछ भी चुन सकती हैं। सीज़नल एलेमेंट्स वाली feel के लिए कुछ winter-based scheme लें।

6. आपके पास है फैशन ऑप्शंस की भरमार

शादी का आउटफिट कभी उतना सिंपल नहीं होता, पर गर्मियों में सब कुछ carry करना भी मुश्किल-सा लगता है। इस मौसम में आपके पास long-sleeves, embroidered, faux fur, gloves-style के साथ strapless dresses के ऑपशंस भी हैं क्योंकि फैशन वालों को गर्मी लग सकती है पर सर्दी नहीं लगती।

7. Sunlight आपके फेवर में होता है

इस सीज़न में धूप में बैठना अच्छा लगता है और फोटोग्राफी की बात करें तो शादी के रस्मों को sunrise या sunset के टाइम कैमरे में कैद करना बहुत अनोखा होता है क्योंकि सर्दियों की सुबह अनोखी होती है और शाम सुहानी।

8. खाना-खज़ाना

आमतौर पर हम सभी सर्दियों में जम कर खाते हैं और खाना पसंद भी करते हैं। और इस सीज़न तो  catering में भी कुछ ऑप्शंस जोड़े जा सकते हैं जैसे – सूप, पास्ता, हॉट चॉकलेट्स, eggnog cocktails, spicy mulled wines… और इस मौसम में खाना जल्दी खराब भी नहीं होता, है न प्लस पॉइंट?

9. हनीमून टाइम

गर्मियों में आप हनीमून के नाम पर ज्यादातर destinations कैंसल कर देती हैं, कारण – गर्मी। पर इस सीज़न में आप उन warm places पर जाना पसंद करेंगी और सर्दियों में snowfall enjoy करने का मन हो तो भी आपके पास ऑप्शंस की कमी नहीं है। मतलब इस बार आपके दोनों हाथों में लड्डू है! 😀 GIFs: Tumblr

Read More From वेडिंग