फैशन

गरबा नाइट के लिए अपनाएं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम शिवांगी जोशी के ये 10 लुक्स

Deepali Porwal  |  Oct 16, 2018
गरबा नाइट के लिए अपनाएं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम शिवांगी जोशी के ये 10 लुक्स

नवरात्रि के पावन अवसर पर लड़कियों के पास सजने- संवरने के बहुत अवसर होते हैं। कहीं कीर्तन में डांस का धमाल होता है तो कहीं गरबा नाइट की मस्ती। नवरात्रि के त्योहार के मौके पर डांडिया या गरबा नाइट का कल्चर अब गुजरात से आगे बढ़कर देश के हर कोने में फैल चुका है। ज्यादातर टीवी सीरियल व बॉलीवुड फिल्मों में भी इसकी झलक नज़र आ ही जाती है। इस हफ्ते अगर आप भी किसी ऐसी ही किसी डांडिया पार्टी या गरबा नाइट में जाने का प्लान बना रही हैं तो हम आपकी कुछ मदद कर सकते हैं। इस तरह के किसी भी फंक्शन में सबको अपने आउटफिट डिसाइड करने में बहुत दिक्कत होती है। हर कोई बेस्ट व फैशन के अनुरूप दिखना चाहता है और इसके लिए सभी अपनी तरफ से पूरी कोशिश भी करते हैं।

फैशन : नवरात्रि के खास मौके पर अपनाएं ऐश्वर्या राय बच्चन का फ्यूजन लुक

हम आपके लिए लाए हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के 10 खास लुक्स, जिनसे आप इस गरबा नाइट की शान बन सकती हैं।

हमसे है रोशन समां

अगर आप पार्टी की शान यानि कि सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना चाहती हैं तो यह गोल्डन वर्क वाला ब्लाउज़ और लहंगा स्टाइल लॉन्ग स्कर्ट का ऑप्शन आपके लिए बेस्ट रहेगा। गोल्डन शिमर दुपट्टे के साथ आप फैशनेबल ‘प्रिंसेस’ लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। इसके साथ ज्यादा एक्सेसरीज़ भी कैरी करने की ज़रूरत नहीं है। आप चाहें तो बस एक नेकलेस और ब्रेसलेट से अपना लुक परफेक्ट बना सकती हैं। अगर आपको पता है कि वहां पूरी रात डांस होने वाला है तो अपने साथ क्लच कैरी न करें।

ये झुकी- झुकी सी नज़रें

सिंपल एंड एलीगेंट लुक के लिए पेस्टल ग्रीन चोली और मरून रंग का लहंगा आपके लुक को खास बनाएगा। शिवांगी जोशी (shivangi joshi) के इस लुक में उनकी स्लीव्स ट्रेंडसेटर हैं। इनकी खासियत है कि इस गेटअप में दुपट्टे को कैरी करने और उसे संभालने के झंझट से आपको मुक्ति मिलेगी। शिवांगी जोशी की ही तरह आप भी मिडल पार्टिंग वाली हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इस आउटफिट में चोली और लहंगे, दोनों में ही हेवी वर्क किया गया है, जिसकी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए एक्स्ट्रा एक्सेसरीज़ पहनने से बचना चाहिए।

पर्दा न उठाओ… पर्दे में रहने दो

अगर आप लहंगा- चोली या लॉन्ग स्कर्ट और ब्लाउज़ या क्रॉप टॉप के बजाय कोई दूसरा ट्रैडिशनल आउटफिट ट्राई करना चाहती हैं तो अनारकली सूट आपके लिए ही है। हेवी वर्क वाला यह गोल्डन और ऑफ व्हाइट अनारकली सूट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। इसके ऊपरी हिस्से में किया गया वर्क इतना सुंदर है कि इसको कॉम्प्लिमेंट करने के लिए गले में नेकलेस या चेन पहनने की बिलकुल भी ज़रूरत नहीं है। इस सूट के साथ गोल्डन शिमरी दुपट्टा भी आप पर खूब जंचेगा।

ऐ हसीना, तेरा क्या कहना!

क्या आप चाहती हैं कि पार्टी में लोग डांस और धमाल के बीच आपको पलट- पलट कर देखना न भूलें? अगर हां तो आपको अपने लुक के साथ बस ज़रा सी मेहनत करनी होगी। अगर अभी तक आउटफिट डिसाइड नहीं हुआ है तो आप यह पिंक लहंगा- ब्लाउज़ ट्राई करके देखिए। जैसा कि आप फोटो में देख सकते हैं, ब्लाउज़ की नेक लाइन, स्लीव्स और लहंगे पर बेहद खूबसूरत एंब्रॉयडरी की गई है, जिससे एक्सेसरीज़ सेलेक्ट करने वाला टाइम बच जाएगा। हालांकि, शिवांगी जोशी (shivangi joshi) की तरह मिडिल पार्टिंग कर यह मांग टीका पहन सकती हैं

चांद सा रोशन चेहरा

मौसम और अवसर कोई भी हो, ब्लू कलर फैशन में हमेशा इन रहता है। शिवांगी जोशी का यह लुक गरबा नाइट के लिए परफेक्ट है। उनकी चोली और लांचे पर गोल्डन एंब्रॉडरी की गई है, जिससे आउटफिट काफी सोबर लग रहा है। चूंकि यह ब्लाउज़ फुल स्लीव्स वाला है तो इसके साथ चूड़ियां या ब्रेसलेट पहनने की कोई टेंशन नहीं रहेगी। इसके साथ गोल्डन कलर की चांद बाली खूब फबेगी। हां, आपको नथ पसंद हो तो शिवांगी की तरह ऐसी नथ एक्सेसराइज़ कर सकती हैं।

कुछ रंग प्यार के

हर रंग कुछ कहता है और इसमें कोई दोराय नहीं है कि ज्यादातर लड़कियां गुलाबी रंग की दीवानी होती हैं। शिवांगी जोशी का यह फेमिनिन लुक ट्रेंडी होने के साथ ही काफी एलीगेंट भी है। चोली के स्लीवलेस होने की वजह से आप एक्सेसरीज़ के साथ खेल सकती हैं। मल्टीकलर्ड चूड़ियां, ईयररिंग्स, हेवी ब्रेसलेट… इस लुक के साथ सभी बहुत फबेगा। कभी- कभी पूरे आउटफिट को सिंपल रखकर सिर्फ दुपट्टे को हेवी रखकर भी मोस्ट फैशनेबल इन द क्राउड लगा जा सकता है।

तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती

अगर आप कॉलेज गोइंग स्टूडेंट हैं या पेरेंट्स नाइट पार्टी के लिए अलाउ नहीं करते हैं तो गरबा नाइट को गरबा डे बना लीजिए। बात तो त्योहार को एंजॉय करने की है, फिर क्या रात और क्या दिन! अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या कलीग्स के साथ किसी डे पार्टी में जा रही हैं तो यह एवरग्रीन ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन आपके लिए सुपरहिट रहेगा। इस व्हाइट क्रॉप टॉप में ऊपरी हिस्से पर नेट लगी हुई है, जिससे इसका लुक ऑफ शोल्डर वाला बन रहा है। साथ में ब्लैक फ्लेयर्ड स्कर्ट आपके लुक को बेस्ट बना देगी।

कजरारी आंखों का जादू

बचपन में अक्सर लड़कियों की ख्वाहिश होती है कि वे बार्बी डॉल जैसी बन जाएं। शिवांगी जोशी का यह लुक भी किसी बार्बी डॉल या प्रिंसेस से कम नहीं लग रहा है। अगर ट्रैडिशनल पार्टी में आप ट्रैडिशनल आउटफिट नहीं पहनना चाहती हैं तो यह रेड लॉन्ग ड्रेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। ऑफ शोल्डर लॉन्ग ड्रेस में फुल स्लीव्स रखी गई हैं और इसका घेर डांस करते वक्त सबकी नज़रें आप पर ही थाम देगा। इसके साथ हाई बन और हेवी आई मेकअप बहुत सूट करेगा।

क्लिक, क्लिक, कैप्चर्ड

लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की बात करें तो इस साल गरबा नाइट के लिए लॉन्ग ड्रेस से बेहतर कोई ऑप्शन नज़र नहीं आएगा। ये बेहद कंफर्टेबल होती हैं और नवरात्रि जैसे त्योहार पर आपके लुक में पारंपरिक टच भी ऐड कर देती हैं। अगर इस डांडिया नाइट में आप भी कैमरा के सामने बढ़िया पोज़ देने का मूड बना रही हैं तो पेस्टल ग्रीन शेड की यह लॉन्ग ड्रेस आपके इस काम में आपकी पूरी मदद करेगी। इसमें किया गया वर्क और कपड़े की शाइन भीड़ में भी आपको जुदा होने का एहसास करवाएगी।

आज की लड़की, आई टेल यू…

त्योहार के अवसर पर भी ऐसा तो ज़रूरी नहीं है कि हर लड़की ट्रैडिशनल कपड़े ही पहने। कुछ लोग शॉर्ट ड्रेस या मॉडर्न आउटफिट में ही कंफर्टेबल फील करते हैं। अगर आप भी इसी कैटेगरी में आती हैं तो मल्टीकलर्ड ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप और मिड लेंथ मैचिंग स्कर्ट आपको डांडिया नाइट की ‘मच लुक्ड आफ्टर’ गेस्ट बना सकती है। इसमें आप डांस करते हुए आराम से पूरे फंक्शन को एंजॉय भी कर सकती हैं। आखिर दुपट्टे या लहंगे को संभालने का इश्यू जो नहीं होगा!

क्या आप इस रॉकिंग गरबा नाइट के लिए तैयार हैं?!

ये भी पढ़ें :

नवरात्रि फैशन – ‘ये है मोहब्बतें’ की अदिति भाटिया का स्टाइल जीत लेगा आपका दिल

क्या आपने देखा छोटे पर्दे की संस्कारी ‘गोपी बहू’ का ऐसा बोल्ड अंदाज़?

रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत है राजकुमार राव को डराने वाली यह ‘स्त्री’

Read More From फैशन