आयरलैंड के एक समुद्र तट पर 2500 से भी ज्यादा महिलाओं ने अपने सारे कपड़े उतार कर एक साथ समुद्र में डुबकी लगाने का एक विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसे लार्जेस्ट स्किनी डिप के वर्ल्ड रिकॉर्ड के नाम से जाना जाता था। सिर्फ महिलाओं के लिए शनिवार सुबह हुए इस आयोजन का स्थान आयरलैंड के विकलो टाउन का मैघरामोर बीच था।
कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए
एक चैरिटी संस्था- ओबीन्स पिंक टाई के लिए आयोजित इस स्किनी डिप के लिए कुल 2505 महिलाएं कपड़े उतार कर नंगी हुईं और इन महिलाओं ने एकसाथ समुद्र में डुबकी लगाई। इतना ही नहीं, बल्कि ये महिलाएं करीब 5 मिनट तक कमर से नीचे तक इस बीच के खासे ठंडे पानी में खड़ी भी रहीं। बताया जाता है कि इस आयोजन के माध्यम से एकत्रित हुई धनराशि को कैंसर से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए भेजी जाएगी।
रिकॉर्ड किया ब्रेक
मिली जानकारी के अनुसार इस आयोजन स्थल पर करीब 3,000 महिलाएं कपड़े उतारकर डुबकी लगाने के लिए एकत्रित हुई थीं।
पुरुषों के आने पर था प्रतिबंध
बताया जाता है कि इस आयोजन में सिर्फ महिलाएं ही जा सकती थीं, जबकि पुरुषों का वहा जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित था।
कपड़े उतारने को तैयार
इस दौरान सभी महिलाओं में कपड़े उतारने की होड़ सी लगी थी। यहां तक कि पैरों में कांटे चुभने या फिर पैर की हड्डी का टूटना भी इन्हें यहां पहुंचने से रोक नहीं पाया।
नया बना रिकॉर्ड
इस बड़े आयोजन को लार्जेस्ट स्किनी डिप ईवेंट के लिए मिला गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड का यह सर्टिफिकेट।
इन्हें भी देखें –
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag