Hair Accessories

#MustHave : हर लड़की के पास होने चाहिए ये 5 तरह के हेयर स्टाइलिंग टूल्स, यहां से खरीदें

Archana Chaturvedi  |  Dec 16, 2020
हेयर स्टाइलिंग टूल्स, Women Must Have Hair Styling Tools List, Hair Styling Tools, Hair Styling Tools

बाल हर लड़की या महिला के पर्सनैलिटी का एक अहम हिस्सा होते हैं। अगर सही से बाल की केयर की जाएं और उन्हें स्टाइल किया जाए तो वो आपका पूरा का पूरा लुक ही चेंज कर देते हैं। ये तो हम सभी जानते हैं कि भले ही आप कितना भी अच्छा आउटफिट पहन लें, लेकिन अगर आपका हेयरस्टाइल अच्छा ना हो तो इससे आपको परफेक्ट लुक नहीं मिलता। साथ ही आजकल भागदौड़ भरी लाइफ में हेयरस्टाइल बनाने का भी समय नहीं है ऐसे में हेयर स्टाइलिंग टूल्स काफी हेल्पफुल होते हैं। हेयर स्टाइलिंग टूल्स (Must Have Hair Styling Tools) को आप आसानी से अपने घर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इसके प्रयोग के लिए आपको किसी की मदद की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। अगर, आप बेहतरीन और स्टाइलिश हेयर स्टाइल के लिए हेयर टूल्स को लेकर कन्फ्यूज़्ड हैं, तो आर्टिकल आपकी काफी हद तक मदद कर सकता है।

5 हेयर स्टाइलिंग टूल्स जो हर लड़की के पास होने चाहिए Women Must Have Hair Styling Tools List in Hindi

ऐसे बहुत से हेयर स्टाइलिंग टूल्स हैं जो महिलाओं के लिए बहुत ही जरूरी है। यहां उनमें से हम आपको 5 ऐसे बेसिक हेयर स्टाइलिंग टूल्स के बारे में बता रहे हैं, जो आज के जमाने मे हर महिलाओ के पास होना ही चाहिए। इन सभी टूल्स से आपको अपने बालों को नया लुक देने में आसानी होती है और आप इन्हें नीचें दिये गये लिंक पर क्लिक करके आसानी से खरीद भी सकते हैं। तो आइए जानते हैं हेयर स्टाइलिंग टूल्स (Hair Styling Tools List) के बारे में – 

https://hindi.popxo.com/article/baal-badhane-ka-tarika-in-hindi

हेयर स्टाइलिंग ब्रश सेट Hair Brush Set

हेयर स्टाइलिंग की शौकीन है तो आपके पास डिफरेंट टाइप के हेयर ब्रश का सेट जरूर होना चाहिए। क्योंकि इसकी मदद से आप प्रोफेशनल तरीके से अपने बालों को स्टाइल कर सकते हैं। स्ट्रेट, बाउंसी, वेवी, बेक कॉमिंग, पार्टिंग और कर्ल के लिए ये इन हेयर ब्रश से आप अपने बालों को रोज एक नया लुक दे सकते हैं। यहां से खरीदें –

हॉट एंड कूल हेयर ड्रायर Hot and Cold Hair Dryer

हम में से ज्यादातर लोग बालों को सुखाने व उन्हें स्टाइल करने लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आजकल मार्केट में हॉट एंड कूल के कॉम्बिनेशन वाले हेयर ड्रायर आ रहे हैं। इस तरह के कूल हेयर ड्रायर में ईएचडी (EHD) तकनीक होती है जो यह सुनिश्चित करती है कि आपके बालों पर सही तरीके से गर्मी दी जाए, जिससे इन्हें किसी भी तरह से नुकसान न पहुंचें। इसीलिए अपने पुराने और ओवरहीट से बंद हो जाने वाले हेयर ड्रायर को बाय-बाय कहिए और अपनी हेयर स्टाइलिंग किट में हॉट और कोल्ड फीचर वाले कॉम्पैक्ट हेयर ड्रायर को शामिल कीजिए। यहां से खरीदें –
https://hindi.popxo.com/article/common-hair-mistakes-in-hindi

हेयर स्ट्रेटनिंग ब्रश Hair Straightening Brush

स्ट्रेट हेयर का चलन आजकल काफी बढ़ गया है। अगर आपको बाल खुले करके कहीं जाना है और आपके पास समय कम है तो बालों को स्ट्रेट करना सबसे बेहतर ऑप्शन है। लेकिन इन दिनों मार्केट में हेयर स्ट्रेटनिंग ब्रश ने काफी धूम मचा रखी है। क्योंकि इसे नॉर्मल हेयर स्ट्रेटनर की तुलना में इस्तेमाल करना ज्यादा आसान है। हेयर स्ट्रेनिंग ब्रश से बस बालों में कंघी करने जितना समय लगता है। यहां से खरीदें –
https://hindi.popxo.com/article/balo-ko-ghana-banane-ke-tips-in-hindi

कर्लिंग आयरन Automatic Curling iron

वहीं अगर आप किसी खास पार्टी-फंक्शन के लिए बालों में स्टाइल क्रिएट करना चाहती या फिर पार्लर जैसे कर्ली या वेवी हेयर डू चाहिए तो आपके लिए ये ऑटोमैटिक हेयर कर्लिंग आयरन बेस्ट रहेगी। इसकी मदद से बड़ी ही आसनी से आप कुछ सैकेंड्स में ही अपने बालों में कर्ल ऐड कर सकती हैं। यहां से खरीदें –

हेयर स्प्रे Hair Spray

हेयर स्टाइलिंग टूल्स की मदद से हम अपने बालों को नया लुक तो दे देते हैं, लेकिन इनकी स्टाइल अगर लंबे समय तक नहीं चल पाई तो पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है। ऐसे में हेयर स्प्रे बेहद हेल्पफुल होते हैं। इससे हेयर स्टाइल लंबे समय तक टिका रहता है। इसीलिए अगर आपको हेयर स्टाइलिंग का शौक है तो एक ऑर्गेनिक हेयर स्प्रे जरूर अपनी स्टाइलिंग किट में रखें।

https://hindi.popxo.com/article/hair-smoothing-treatment-at-home-in-hindi

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From Hair Accessories