आपको किसी ने propose किया.. नहीं प्यार-व्यार के लिए नहीं, शादी के लिए। कैसी धक्-सी हो गई होंगी आप। क्योंकि आपको पता नहीं रहा होगा कि ऐसा कुछ होने वाला है इसलिए आप ये भी नहीं समझ पातीं कि उस वक्त क्या करें? Proposal का कैसा जवाब दें। हम कहते हैं कि तुरंत एक झटके में जवाब देने से बचें और थोड़ा वक्त लें, बताते हैं क्यों।
1. क्योंकि ये शादी का मामला है
और शादी गुड्डा-गुड़िया का खेल नहीं होता Sweetie! इसलिए ऐसे फैसले लेने के लिए थोड़ा वक्त वैसे भी ले लेना चाहिए।
2. अगर आप उसे ठीक से नहीं जानतीं तो..
3. अगर आप उसे बहुत अच्छे से जानती हों तो भी
अगर वो आपका कोई करीबी दोस्त हो तो आपको ऐसा लगता है कि ज़िंदगी उसके साथ कितनी हसीन हो जाएगी। ये सोच कर आप तुरंत हां कर देती हैं, ऐसा न करें। उसे आप ने दोस्त की तरह ही देखा है.. इस अंदाज़ में देखें कि वो आपकी उम्मीदों पर कितना खरा साबित होता है। अपनी compatibility जानने के लिए थोड़ा वक्त लें।
4. कहीं ये infatuation तो नहीं
5. वो आपको सही से जानता तो है न
कहीं ऐसा तो नहीं कि उसे आप में कोई ऐसी लड़की नज़र आई जो आप हैं ही नहीं। वो आपको कुछ और समझता है और आप कुछ और हैं। ऐसे मेें साथ रह कर एक-दूसरे को समझने से ही बातें clear होती हैं। इसके लिए आपको इस पनपते हुए रिश्ते को वक्त देना होगा।
6. क्या वो आपका Mr. Right है?
7. क्योंकि इस commitment पर बहुत कुछ टिका है
आप अपने लिए एक ड्रेस भी खरीदती हैं तो खूब जांच-परख कर। लाइफ का सबसे बड़ा फैसला लेने से पहले उसके pros & cons पर गौर करना कैसे भूल सकती हैं आप?
8. क्योंकि प्यार अंधा होता है, शादी नहीं
शादी के बाद आप दोनों को पूरा परिवार लेकर चलना होगा। आप दोनों अगर रिलेशनशिप में भी हैं तो ये सोचने की ज़रूरत है कि आप इसे शादी तक ले जा पाएंगे या नहीं।
So take your time babe 🙂
GIFs: Giphy
यह भी पढ़ें: ये 9 Props आपकी Pre-Wedding फोटो शूट को बनायेंगे और भी Cute!!
यह भी पढ़ें: Bestie की शादी में वो 8 पल जब आप भी दुल्हन बनना चाहती हैं
Read More From वेडिंग
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
Pre Wedding Diet Tips: अपनी डाइट में करें ये बदलाव, शादी के दिन तक फेस पर आ जाएगा नेचुरल ग्लो
Garima Anurag