Negligee से लेकर corset और sexy bralette तक हमारे पास कितने ही options हैं lingerie के। लेकिन सबसे ज़रूरी होता है अपने body type के हिसाब से परफेक्ट lingerie सलेक्ट करना। क्योंकि आपका outer look कैसा होगा, ये आपके inner look पर depend करता है!! तो अपने लिए lingerie चुनते वक्त केयरफुल रहें। यहां हम बता रहे हैं A-cup ladies और स्मॉल busted ladies के लिए कुछ ज़रूरी टिप्स और सही lingerie type ताकि आप हमेशा परफेक्ट दिखें…
1. यही करना है सबसे पहले
सबसे पहले और सबसे ज़रूरी काम है अपने बस्ट साइज़ को measure करना। सही होगा अगर आप lingerie store पर किसी प्रोफेशनल से ही अपना साइज़ मेज़र कराएं। ताकि आपको अपनी lingerie का सही नंबर पता चल सके। नहीं तो ill-fitted bra आपके लुक के साथ ढेरों issue create कर देती हैं। फिर अगर आप small busted हैं तो wrong size bra आपको फ्लैट या sag लुक दे सकती है!! या फिर कप इधर-उधर खिसकते रहेंगे! जाहिर है आप इनमें से कुछ नहीं चाहतीं, तो सही साइज़ जान लेना ही बेहतर है।
2. कप का सही साइज़
3. Bandeaus और Strapless स्टाइल खास आपके लिए
छोटे boobs के साथ आप वो lucky girl हैं जो strapless bra बेफिक्र होकर पहन सकती हैं। क्योंकि आपके साथ ब्रा के खिसकने या गिरने के chances नहीं होते। बस आपको ज़रूरत है अपने actual size से एक नंबर कम साइज़ चुनने की ताकि scope और slipping की दिक्कत से बचा जा सके। आपके लिए Bandeaus भी परफेक्ट ऑप्शन हैं क्योंकि ये push के साथ आपको sexy और feminine लुक देते हैं।
4. नेकलाइन का कमाल
5. फैब्रिक का फंडा
इसमें कोई शक नहीं है कि satin और cotton हमेंशा प्रिफर किए जाने वाले फेब्रिक्स हैं। लेकिन लेस और नेट जैसे sheer फैब्रिक्स आपके लुक को कहीं ज्यादा सेक्सी बना देते हैं!! इनमें आपके silhouette ज्यादा आकर्षक लगते हैं। साथ ही किसी दूसरे फैब्रिक की तुलना में ये extra volume का भ्रम भी देते हैं जिससे आपकी body shape में फुलनेस नज़र आती है।
6. लाइट लेकिन बोल्ड कलर चुनें
7. कुछ डेकोरेटिव ऐलिमेंट्स
सोचिए ज़रा फ्रिल्स, रफल्स, प्लीट्स, गैदर्स, बो और रिबन जैसे कितने ही options हैं आपकी lingerie में एक्स्ट्रा attraction एड करने के लिए। आपकी lingerie में ब्रेस्ट एरिया के आस-पास इसकी प्रजेंस फोकस को कई गुना बढ़ा देती है। फिर आपको देखने वाले का ध्यान इस और सबसे पहले attract होता है। तो अपनी अमेजिंग फिगर को आप Merrywidows, bralettes और प्लेसूट्स के साथ बेहद सेक्सी दिखा सकती हैं।
So Girls! ये कुछ आसान और सही तरीके हैं अपने उन lovely Two’s को फ्रेमअप करने के। मैटर ये नहीं करता कि आपके पास क्या और कितना है…मैटर ये करता है कि आप उसे कैसे flaunt करती हैं 😉
Images:Shutterstock.com
यह स्टोरी Popxo के लिए Garima Singh ने लिखी है।
यह भी पढ़ें: हर लड़की को पता होने चाहिए ये 10 Bra Rules!
यह भी पढ़ें: Bra के बारे में ये 7 बातें जो देती हैं आपके Boobs को परफेक्ट लुक
Read More From एक्सेसरीज़
इस फेस्टिव सीजन दिखना है बेस्ट तो इन बॉलीवुड डीवा से ले सकते हैं ज्वेलरी स्टाइलिंग टिप्स
Megha Sharma
कंगना रनौत ने लहंगे के साथ स्टाइल किया सग्गी फूल, जानिए क्यों है ये ज्वेलरी पीस खास
Garima Anurag
उर्वशी रौतेला पर लग रहे हैं कैमरे पर झूठ बोलने के इल्जाम, एक्ट्रेस के क्रोकोडाइल नेकलेस से जुड़ा है मामला
Garima Anurag
आपके लुक में चार चांद लगा देंगे ये 5 सुपरकूल ट्रेंडी Sunglasses, जानिए कितने में कहां से खरीदें
Archana Chaturvedi