यदि आपको स्किनकेयर (Skincare) पसंद है तो आपने कोरियन रबर फेस मास्क के बारे में जरूर सुना होगा। ये फेस मास्क इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। कोरियन स्किन केयर दुनियाभर में काफी पसंद किया जा रहा है और सही में कोरियन स्किन केयर बेहद ही असरदार है।
के-ब्यूटी फेस ऑयल से लेकर मास्क तक कोरियन स्किनकेयर (Korean Skincare) में आप बहुत कुछ चीजें ट्राई कर सकते हैं। हाल ही में कोरियन रबर फेस मास्क (Rubber Face Mask) ब्यूटी मार्केट में काफी मशहूर हो रहे हैं तो चलिए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।
रबर फेस मास्क क्या होता है? What is Rubber Face Mask? Know its Benefits in Hindi
रबर फेस मास्क, सामान्य फेस मास्क के मुकाबले थोड़े मोटे होते हैं। इन्हें कुछ पाउडर और लिक्विड से बनाया जाता है। पाउडर में नरिशिंग सामग्री होती हैं जो आपकी त्वचा के स्वास्थ्य को बेहतर करती है और अलग-अलग स्किन इशू से आपको बचाती है। कोरियन फेस मास्क अपने डिटॉक्सिफाइंग और हाइड्रेटिंग फायदों के लिए जाने जाते हैं। ये वाइड वैराइटी में मिलते हैं और आप अपने स्किन इशू और स्किन टाइप के अनुसार इसका चयन कर सकते हैं।
कैसे लगाएं रबर फेस मास्क?
रबर फेस मास्क लगाने से पहले हमेशा अपने चेहरे को क्लीन और एक्सफोलिएट करें। आमतौर पर इन फेस मास्क का इस्तेमाल, फेशियल के अंत में किया जाता है। यदि आप घर पर इस मास्क का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो ध्यान रखें कि आप अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें।
जब आप रबर मास्क खरीदती हैं तो आपको पाउडर और लिक्विड मिलता है। आपको इसे अच्छे से मिलाना होता है ताकि आपको रबर जैसी कंसिस्टेंसी मिले। एक ब्रश की मदद से इस मास्क को अपने चेहरे और गले पर लगाएं। ध्यान रखें कि आप मोटी लेयर में इसे अप्लाई करें। कम से कम 20 मिनट के लिए इसे लगाए रखें और फिर हटा लें। मास्क हटाने के बाद हमेशा फेस टोनर, सीरम और मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे आपकी स्किन स्वस्थ रहेगी और धूल-मिट्टी से बची रहेगी।
रबर फेस मास्क के फायदे
रबर फेस मास्क का इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें मौजूद चीजें आपकी त्वचा को डीपली नरिश करती हैं। दरअसल, मास्क का रबर टेक्सचर ह्यूमेक्टेंट का काम करता है। ये इवेपोरेशन-फ्री बैरियर बनाता है। इसका मतलब है कि जब आप मास्क लगाते हैं तो इसे बनाने के लिए इस्तेमाल की गई सामग्री सीधे आपकी स्किन के अंदर जाती है। साथ ही रबर मास्क स्किन को हाइड्रेट करता है, जो अन्य कई मास्क नहीं करते हैं। इस वजह से मास्क अन्य मास्कों से अलग है।
रबर फेस मास्क का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान
ये जानना बहुत जरूरी है कि आपको अपने चेहरे पर कितनी बार इस मास्क को लगाना चाहिए, ताकि आपको एलर्जी आदि ना हो। वैसे तो ये स्किन संबंधी परेशानी पर निर्भर करता है लेकिन मुख्य रूप से आपको इस फेस मास्क को हफ्ते में केवल एक बार ही लगाना चाहिए।
रबर फेस मास्क का चुनाव करते समय सावधान रहें। इसमें इस्तेमाल की गई सामग्री एक्टिव होती है और उनके बारे में पैक के ऊपर बताया गया होता है। इस वजह से ऐसे मास्क का चुनाव करें जिससे आपकी त्वचा को नुकसान ना हो।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!