मेकअप (makeup) का मतलब है कि अपने लुक्स के साथ नए नए एक्सपेरिमेंट करना और अलग-अलग लुक्स को ट्राई करना। मेकअप ट्रेंड आते और जाते रहते हैं लेकिन इनमें से कुछ लुक लंबे समय तक रहते हैं। इसी बीच हाल ही में रिवर्स मेकअप ट्रेंड बहुत ही मशहूर हो रहा है और ब्यूटी मार्केट में अपनी अलग जगह बना रहा है।
अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो आपने बहुत से इंस्टाग्राम टुटोरियल देखें होंगे लेकिन क्या आपने इसे ट्राई किया? आखिर सच में रिवर्स मेकअप ट्रेंड (Reverse Makeup Trend) क्या है और ये किस तरह से काम करता है? तो यहां जानें रिवर्स मेकअप ट्रेंड से जुड़ी सभी अहम बातें और इसे करने का तरीका।
रिवर्स मेकअप ट्रेंड क्या है? What is Reverse Makeup Trend in Hindi
अगर आप मेकअप के बेसिक के बारे में जानते हैं तो आपको पता होगा कि इसमें मेकअप बेस, फाउंडेशन और बीबी क्रीम को सबसे पहले लगाया जाता है और इसके बाद कॉन्टूर, ब्लश और हाइलाइटिंग की जाती है।
लेकिन जैसा कि ये नाम दर्शाता है रिवर्स मेकअप ट्रेंड इसका बिल्कुल उलट है। इसके लिए आपको कॉन्टूर, हाइलाइट और ब्लश पहले करना होता है और उसके बाद आपको फाउंडेशन, क्रीम या फिर ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाना होता है।
किसे रिवर्स मेकअप ट्रेंड ट्राई करना चाहिए?
आमतौर पर जब हम कॉन्टूर, ब्लश और हाइलाइट करते हैं तो हम मेकअप बेस से शुरुआत करते हैं। लेकिन जब आप रिवर्स मेकअप ट्रेंड को फॉलो करते हैं तो आपको अधिक नैचुरल लुक मिलता है जो आपके मेकअप को अधिक फ्लॉलेस बनाता है।
तो अगर आप भी मेकअप के साथ बिना मेकअप वाला लुक चाहती हैं तो रिवर्स मेकअप ट्रेंड ट्राई कर सकती हैं।
ऐसे पाएं रिवर्स मेकअप लुक
स्टेप 1– सबसे पहले सेटिंग स्प्रे लगाएं। चाहे कोई भी मेकअप ट्रेंड ट्राई करें लेकिन कभी भी फर्स्ट स्टेप को ना भूलें। अपने चेहरे पर थोड़ा सा स्प्रे करें, इससे मेकअप अधिक समय तक टिका रहेगा।
स्टेप 2– प्राइमर का इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी होता है। ये आपके चेहरे को स्मूद करता है और अन्य स्टेप्स फॉलो करना आसान कर देता है। प्राइमर लगाने से आपको स्मूद कैनवास मिलता है जिस पर आप आसानी से अन्य मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं और साथ ही ये अधिक समय तक टिका रहता है।
स्टेप 3– अपने चेहरे पर कॉन्टूर, ब्लश और हाइलाइटर लगाएं। अब फाउंडेशन की जगह कॉन्टूर स्टिक और पैलेट ले और कॉन्टूरिंग शुरू करें। इसके बाद इसपर ब्लश और हाइलाइटर लगाएं। आपने बहुत से सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को देखा होगा कि वो इस ट्रेंड के लिए स्टिक फॉर्मुला का इस्तेमाल करते हैं और इसका कारण है कि ये अधिक ब्लेंड हो जाता है।
स्टेप 4– अब अपने चेहरे पर बीबी क्रीम या फाउंडेशन लगाएं। अपने चेहरे पर बीबी क्रीम और फाउंडेशन को लगाएं और अच्छे से ब्लेंड कर लें।
स्टेप 5- लूज पाउडर से सेट करें। फाउंडेशन लगाने के बाद ये जरूरी है कि आप अपने मेकअप को लूज पाउडर या फिर ट्रांसलूसेंट पाउडर से सेट करें। नैचुरल लुक, हेल्दी ग्लो मेकअप ही है, जो हम सब चाहते हैं औौर रिवर्स मेकअप ट्रेंड से आप ऐसा लुक पा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा से मैच करते हों ताकि आपको अधिक फ्लोलेस और नैचुरल लुक मिले।
POPxo की सलाह: MyGlamm के इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ पाएं रिवर्स मेकअप लुक।
Read More From Make Up Trends and Ideas
Celebrity Make Up
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
मेकअप
Must Have: 40+ हो गई हैं तो इन लिपस्टिक शेड्स को अपनी मेकअप किट में जरूर से कर लें शामिल
Archana Chaturvedi
ब्यूटी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रिसेप्शन में हमें दिखे ये ब्यूटी ट्रेंड्स, आप भी ले सकते हैं इंस्पीरेशन
Megha Sharma