दोस्तों! मेकअप करना हम सभी को पसंद है। पर कुछ ऐसी गलतियां हैं जो हम सालों से मेकअप करने के बाद भी दोहराते रहते हैं। आज हम आपको वही गलतियां बता रहे हैं।
1. अब lipstick चलेगी लम्बे समय तक
हम में से ज्यादातर लोग होंठों पर directly lipstick लगाते हैं। इससे उसका रंग जल्दी ही fade हो जाता है।
उंगली में थोड़ा-सा कंसीलर लें।
अब इसे होंठों पर लगाएं।
कंसीलर लगे होंठों पर lipstick लगाएं।
2. Eyebrow ऐसे करें कलर
हम लोग अक्सर एक eyebrow color लेकर पूरी eyebrow को रंग देते हैं। ऐसे न करें क्योंकि naturally भी हमारे eyebrows में कई shades होते हैं।
Eyebrow जहां से शुरू है वहां अपनी उंगली रखें और बाकि brow पर कलर करें।
अब उंगली हटाकर उस जगह पर हल्के शेड में कलर करें।
ऐसा दोनों eyebrows पर करें।
Eyebrow brush की मदद से extra color निकाल लें।
3. ऐसे लगाएं Mascara
हम mascara लगाने से पहले bottle को हिलाते हैं। ऐसा न करें.. इससे bottle में हवा घुस जाती है और mascara जल्दी सूख जाता है।
Bottle से एक बार में ही ब्रश निकालें और लगा लें।
https://youtu.be/G8DbHvmLAYc?list=PLYG9TsqbMh6Ve_-XIrNQs_4wdH4qbk6oX
यह भी पढ़ें: POPxo Video: Lipstick Problems? अब नहीं… इन आसान Hacks से!
यह भी पढ़ें: POPxo Video: बेकिंग सोडा के ये 7 Uses आपको चौंका देंगे!
Read More From Make Up Trends and Ideas
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
Must Have: 40+ हो गई हैं तो इन लिपस्टिक शेड्स को अपनी मेकअप किट में जरूर से कर लें शामिल
Archana Chaturvedi
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रिसेप्शन में हमें दिखे ये ब्यूटी ट्रेंड्स, आप भी ले सकते हैं इंस्पीरेशन
Megha Sharma