होने वाली दुल्हन के लिए शायद ये सबसे ज्यादा cute और sweet चीज़ होगी जो उसके होने वाले hubby ने अपनी पूरी फैमिली के साथ मिलकर की होगी!! रोहित ने अपनी होने वाली दुल्हन का स्वागत लॉस एंजेलिस के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ इस तरह किया तो लोग देखते रह गए। सबसे प्यारी बात तो ये थी कि इस वेलकम में उसका साथ दिया उसकी पूरी फैमिली ने! समृद्धि जैसे ही फ्लाइट से बाहर आई उसे लगा कि रोहित अपनी फैमिली के कुछ लोगों के साथ उसे लेने आया है लेकिन अगले कुछ ही मिनट उसके लिए भी चौंकाने वाले थे!! जब धीरे धीरे रोहित के सभी घरवाले उसके स्वागत में एकदम ढिनचाक डांस परफार्मेंस करते नजर आए! इस Bollywood ishtyle ने वहांं खड़े लोगों को भी रोक लिया और उन्होंने भी इसका पूरा मजा लिया! और इन यादगार लम्हों को इस तरह वीडियो में कैद किया गया।
https://www.youtube.com/watch?v=t3_vvNP4CQI
Read More From वेडिंग
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
Pre Wedding Diet Tips: अपनी डाइट में करें ये बदलाव, शादी के दिन तक फेस पर आ जाएगा नेचुरल ग्लो
Garima Anurag