ब्यूटी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं ये 5 कन्टूरिंग टेक्नीक जो सही में करती हैं काम

Megha SharmaMegha Sharma  |  Oct 3, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं ये 5 कन्टूरिंग टेक्नीक जो सही में करती हैं काम

कन्टूरिंग करने का तरीका 2010 से अब तक काफी बदल गया है। पहले के वक्त में हेवी-ड्यूटी कन्टूरिंग स्टाइल अपनाए जाते थे लेकिन अब इंस्टाग्राम ब्यूटी कम्यूनिटी हमें कंटूर करने के नए-नए तरीके सिखा रही है। तो ऐसे में अगर आप आज भी कन्टूरिंग के लिए केवल एक लाइन का इस्तेमाल करती हैं तो वो आपकी स्किन के लिए काफी हार्श हो सकता है। फिर चाहे आप उसे कितना ही ब्लेंड क्यों न कर लें। ऐसे में हम आपके लिए यहां कन्टूरिंग करने के कुछ हैक्स लेकर आए हैं, जो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहे हैं।

कंसीलर की जगह कन्टूर स्टिक का करें इस्तेमाल

नैचुरल लुकिंग कन्टूरिंग के लिए जरूरी है कि आप अपने बोन स्ट्रक्चर को एनहांस करें ताकि वो आपकी नैचुरल फेस शेप को कॉम्प्लिमेंट कर सके। ऐसा करने का बेस्ट तरीका यही है कि आप क्रीमी कन्टूर फॉर्मुला का इस्तेमाल करें जो आपकी स्किन के अंदर मेल्ट हो जाए। इसके अलावा आप चाहें तो अपनी स्किन से थोड़े डार्कर शेड के कंसीलर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जो ऐसा करने में मदद करेगा। आपको इसे केवल अपनी आंखों के कॉर्नर से ऊपर की दिशा में स्लाइड करना है और चीकबोन के नीचे स्लाइड करना है। साथ ही जॉलाइन पर स्लाइड करना है, ताकि आपको एफर्टलेस sculpt मिल सके।

वन डॉट कंसीलर हैक

यह कन्टूर हैक इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है और वाकई में शानदार है। इसके लिए आपको केवल कॉइन साइज डॉट का कन्टूर लेना है और इसे अपने गालों पर लगाते जाना है और इसके बाद इसे ऊपर की दिशा में ब्लेंड करना है। इस हैक के लिए आपको अच्छी मात्रा में प्रोडक्ट लेना चाहिए और फिर ब्रश से ब्लेंड कर लेना चाहिए। साथ ही यह साइड प्रोफाइल और फ्रंट प्रोफाइल दोनों के लिए परफेक्ट हैक है।

Rainbow स्नैच हैक

ombre blush का यह हैक सोशल मीडिया पर आते ही काफी फेमस हो गया था। इस हैक के लिए आापको दो अलग-अलग शेड के क्रीम ब्लश को लगाना होता है। इसके लिए आप पिंक या फिर पर्पल शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं। डीप शेड को अपने गालों पर लगाएं और फिर लाइटर शेड को एप्पल ऑफ चीक पर लगाएं। अब इसे स्पॉन्ज से ब्लेंड कर लें ताकि आपको फ्लर्टी कन्टूर्ड लुक मिले।

3-स्टेप ब्लश हैक कन्टूर

ब्लश आपके चेहरे को शानदार लुक देता है। इस वजह से यह 3 स्टेप ब्लश हैक काफी फेमस हो रहा है। इसमें आपको सबसे पहले तीन शेड के ब्लश को अपनी चीकबोन पर लगाना होता है, फॉरहेड की साइड पर और जॉलाइन पर ताकि आपके चेहरे को शानदार ग्लो मिल सके।

बेला हदीद जॉक हैक

बेला हदीद के इस कन्टूरिंग हैक का आपको भी स्वागत करना चाहिए। इसके लिए क्रीम कन्टूर लें और इसे बिल्कुल अपनी जॉ और चिन के नीचे लगाएं और इसके लिए ब्रश का इस्तेमाल करें। अब थोड़ा कन्टूर अपनी नाक, चीकबोन के नीचे और फॉरहेड पर लगाएं ताकि आपको सनकिस्ड बैलेंस मिल सके। अब चेहरे को हाइलाइट कर लें और इसे अपनी उंगली की मदद से जॉलाइन पर ब्लेंड कर लें।

Read More From ब्यूटी