ब्यूटी

कांटे से कन्टूर करने का हैक इंस्टा पर हो रहा है वायरल, इन टिप्स की मदद से आप भी कर सकती हैं ट्राई

Megha Sharma  |  Oct 28, 2022
कांटे से कन्टूर करने का हैक इंस्टा पर हो रहा है वायरल, इन टिप्स की मदद से आप भी कर सकती हैं ट्राई

आज के वक्त में ब्यूटी और मेकअप गेम बिल्कुल चेंज हो गया है। पहले मेकअप करने के तरीके में और अब मेकअप करने के तरीके में काफी अंतर है। इतना ही नहीं अब सोशल मीडिया पर मेकअप को आसानी से करने के कई हैक्स सामने आने लगे हैं और ये बहुत ही तेजी से वायरल हो जाते हैं। इतना ही नहीं कई इंफ्लूएंसर मेकअप को आसान बनाने के लिए किचन में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करने लगे हैं जैसे कि चम्मच आदि। इसी बीच हम आपके लिए एक नया कन्टूरिंग हैक लेकर आए हैं और इसके लिए भी आपको किचन में मौजूद चीज का ही इस्तेमाल करना होगा। जी हां, इस कन्टूरिंग हैक को करने के लिए आपको कांटे की जरूरत होगी।

कांटे की मदद से कन्टूर करने के टिप्स

इस इंफ्लूएंसर ने अपने चेहरे पर बेस कवरेज कर रखा है। ध्यान से देखें कि क्रिएटर किस तरह से एक पैलेट पर ब्लश कन्टूर लेता है और फाउंडेशन लेता है और उसे कांटे पर लगा कर अपने चेहरे पर प्रेस करती है और इसके लिए वह पिंक, बीज और ब्राउन कलर के कन्टूर को चेहरे के अलग-अलग हिस्से पर लगाती हैं। उन्होंने कहा कि वह अंत में रिल्जट को शायद पंसद ना करें क्योंकि उन्होंने प्रोसेस में काफी अधिक ब्लश और कन्टूर को लगाया था और उन्होंने यह भी कहा कि कुछ फेल भी मजेदार होते होंगे।

भले ही जिलियन का कांटे का कन्टूर हैक इतना अच्छा ना लगा हो लेकिन इस क्रिएटर ने कांटे का इस्तेमाल स्टेंसिल की तरह किया। उन्होंने कांटे को अपने चेहरे के उलट रखा और गैप को कन्टूर और हाइलाइटर से फिल किया और फिर साथ में ब्लेंड कर लिया। अंत में रिजल्ट काफी अच्छा और सॉफ्ट-फॉक्स था और यह बिल्कुल भी हैवी-ड्यूटी नहीं लग रहा था फिर चाहे उन्होंने काफी अधिक मात्रा में प्रोडक्ट क्यों ना लगाया हो।

भले ही कन्टूरिंग को कांटे से करने का कॉन्सेप्ट नया हो लेकिन इंस्टाग्राम पर मेकअप आर्टिस्ट अपनी नाक को इससे करने की टेक्नीक को काफी वक्त से फॉलो करते आ रहे हैं। इस प्रोसेस में नाक के मिडल हिस्से को हाईलाइटर से और दोनों साइड के हिस्से को कन्टूर से फिल किया जाता है और फिर साथ में ब्लेंड कर लिया जाता है।

चेहरे को कांटे से कन्टूर करने के लिए इन प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल

हम कह सकते हैं कि इस कन्टूर हैक को सोशल मीडिया पर तो मिक्स रिव्यू मिला है लेकिन अगर आप अपने कन्टूर गेम को अप करना चाहती हैं तो एक बार आपको इस हैक को जरूर ट्राई करना चाहिए क्योंकि क्या पता कि यह हैक आपके लिए बहुत अच्छे से काम करें। तो चलिए किचन से कांटा ले आइए और शुरू हो जाइए।

Read More From ब्यूटी