फैशन

POPxo Video: दुपट्टा Style करें इन 4 नए अंदाज़ में

Riwa Singh  |  May 5, 2016
POPxo Video: दुपट्टा Style करें इन 4 नए अंदाज़ में

अगर आप सोच रही हैं कि आपका वो हैवी वाला दुपट्टा सिर्फ आपके उस particular सूट के साथ ही पहना जा सकता है तो इस वीडियो को देखें…आप की सोच ज़रूर बदल जाएगी!! अपने फेवरेट दुपट्टे को निकालें और उसे स्टाइल करें कुछ नए अंदाज़ में क्योंकि आज हम आपको बताते हैं 4 ऐसे fabulous तरीके जिनसे आप अपना दुपट्टा किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।

1. Vest up

दुपट्टे को दोनों तरफ़ से फोल्ड करें और जहां दोनों कोने मिलते हैं वहां पिन-अप करें।

आपको 2 arm-holes मिलेंगे, इसमें अपनी बाहें डालें।

आपका वेस्ट तैयार है, इसे आप किसी भी denim dress या LBD के साथ पहन सकती हैं।

2. Bare-back Kurta

दुपट्टे को किन्हीं 2 जगहों से पकड़ें और अपनी गर्दन के किनारे wrap करें।

ये खुले न, इसके लिए आप इसे पिन-अप करें या गांठ लगा दें।

दाईं बांह के बीच से दुपट्टा उठाएं और बांह के नीचे से ले जाते हुए पीठ की ओर पिन-अप करें।

ऐसा ही बाईं ओर भी करें।

आप इसे लॉन्ग कुर्ती, मैक्सी ड्रेस या black tube dress के साथ carry कर सकती हैं।

3. Belt it Smart

दुपट्टे को pleat कर के गले पर डालें और कमर पर बेल्ट लगा लें।

फिर carefully दोनों साइड से दुपट्टा तबतक निकालें जबतक कि वो कंधे से नीचे नहीं आ जाता।

आप तैयार हैं।

4. Shrug style

ये सबसे आसान तरीका है, दुपट्टे को आधे से फोल्ड कर के कंधों पर रखें।

बाहों को wrap करते हुए दुपट्टे के कोनों को पिन-अप करें और आपका cute shrug तैयार है।

इसे आप dress या कुर्ती के साथ carry कर सकती हैं।

यह भी देखें: #Aww: प्यार और दोस्ती का डबल तड़का है इस शादी में

यह भी देखें: A Must Watch: कल किसी ने मुझे ऐसे छेड़ा और…

 

Read More From फैशन