नींबू (Lemon) का इस्तेमाल हर घर में अलग-अलग चीजों के लिए किया जाता है, फिर चाहे टेस्टी शिकंजी बनानी हो या फिर DIY स्किनकेयर रूटीन फॉलो करना हो। इस छोटे से विटामिन सी से भरपूर फल में बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक गुण होते हैं। लेकिन केवल स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि घर में मौजूद बहुत सी चीजों को साफ करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि घर की चीजों को साफ (Cleaning House) करने के लिए आप किस तरह से नींबू (Lemon Hacks) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एवोकाडो को रखे फ्रेश
एवोकाडो बहुत ही महंगे आते हैं और आप इन्हें एक बार में खत्म नहीं कर सकते हैं और इस वजह से आपको बचे हुए एवोकाडो को फेंकना पड़ जाता है। लेकिन अब आप जानते हैं कि आपको इसे लंबे वक्त तक फ्रेश रखने के लिए क्या करना है। आपको इसके लिए केवल एवोकाडो को फ्रेश नींबू के साथ रखना है। इसके लिए आपको थोड़ा सा नींबू का रस चाहिए, जिसे आपको बचे हुए एवोकाडो पर लगाना है और फिर इसे अच्छे से लपेट कर प्लास्टिक बैग में रख देना है। एवोकाडो के सरफेस पर लगा नींबू का रस, इसे जल्दी खराब होने से बचाता है।
माइक्रोवेव साफ करने के लिए
माइक्रोवेव को साफ करना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि इस पर गिरी हुई करी और सॉस के निशान होते हैं। लेकिन नींबू के इस्तेमाल से ऐसा कर पाना बहुत ही आसान हो जाता है। इसके लिए आपको केवल एक कटोरी पानी लेना है और उसमें नींबू का रस मिलाना है और फिर इसे माइक्रोवेव में रखकर उबालना है। एक बार पानी अच्छे से उबल जाए तो इसे 5 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखा रहने दें ताकि इसकी स्टीम की मदद से पानी अपना काम कर सके। 5 मिनट बाद कटोरी को बाहर निकाल लें और माइक्रोवेव को कपड़े से साफ कर लें और बस आपका माइक्रोवेव एकदम नया जैसा हो जाएगा।
एयर प्यूरीफायर
चीज ग्रेटर को साफ करने के लिए
जब आप ग्रेटर को बर्तन साफ करने वाले झांवे से साफ करते हैं तो वो अच्छे से साफ नहीं होता है। इस वजह से आपको ग्रेटर को साफ करने से आधे घंटे पहले नींबू से साफ करना चाहिए। नींबू का रस ग्रेटर पर जमें लेफ्टओवर को हटाने में मदद करता है और इस वजह से इसे साफ करना आसान हो जाता है।
केतली साफ करने के लिए
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag