ब्यूटी

सर्दियों में स्किन को सॉफ्ट और प्लम्प रखने के लिए करें इन ऑर्गेनिक बॉडी बटर का इस्तेमाल

Megha Sharma  |  Feb 25, 2022
सर्दियों में स्किन को सॉफ्ट और प्लम्प रखने के लिए करें इन ऑर्गेनिक बॉडी बटर का इस्तेमाल

महिलाओं के लिए सर्दियों में अपनी स्किन को सॉफ्ट और प्लम्प रखने के लिए बॉडी बटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। ना ये केवल मशहूर हो रहा है और स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ इसके और भी कई फायदे हैं। यहां आपको बता दें कि बॉडी बटर का बेस्ट पार्ट ये होता है कि इसकी खुशबू बहुत ही प्यारी होती है और ये आपकी स्किन को नरिश्ड दिखाता है। अगर आपको लगता है कि आपका बॉडी बटर काफी मोटा है तो आपको इसे थोड़े से पानी के साथ मिक्स करके लगाना चाहिए।

आज अपने लेख में हम आपके लिए 5 ऑर्गेनिक बटर लेकर आए हैं, जिनका इस्तेमाल आप सर्दियों में अपनी स्किन को मॉइश्चराइज और स्वस्थ रखने के लिए कर सकते हैं।

ऑर्गेनिक बॉडी बटर विद हनी एंड मिल्क

शहद और दूध दोनों ही स्वास्थ्य और त्वचा दोनों के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं। इस वजह से ऑर्गेनिक हारवेस्ट का ये ऑर्गेनिक बॉडी बटर विद हनी एंड मिल्क आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। ये आपकी स्किन को हील और रिपेयर करता है और साथ ही आपकी त्वचा को प्रोटेक्ट भी करता है। यह अल्ट्रा रिच है और इस वजह से ये सर्दियों में आपकी स्किन को 8 से 12 घंटों तक मॉइश्चराइज रखने में मदद करता है। साथ ही ये आपको नॉन-ग्रीसी फील भी देता है।

बायोटिक बायो कोको बटर टिशू फर्मिंग बॉडी बाम

इस बॉडी बाम में प्योर कोकोआ बटर, मस्टर्ड ऑयल, अर्जुन की छाल का इस्तेमाल किया गया है ताकि आपकी स्किन को फर्मल लुक मिले और आपकी स्किन अधिक टोन्ड दिखाई दे। ये आपकी स्किन को नरिश करता है और अगर आप इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करती हैं तो ये आपके स्कार्स और स्ट्रेट मार्क्स को भी घटाने में मदद करता है।

लोटस ऑर्गेनिक और मिस्टिक सूथिंग बॉडी बटर

मिस्टिक सूथिंग बॉडी बटर एक सूपर-रिट और डिकैंडेंट बॉडी बटर है और ये खासतौर पर ड्राई एरिया के लिए ही बनाया गया है। इसमें सर्टिफाइड ऑर्गेनिक शिया बटर है, जो अपनी एक खासियत के लिए मशहूर है। दरअसल, ये बॉडी टेंप्रेचर पर मेल्ट हो जाता है और आसानी से स्किन इसे सोख लेती है। साथ ही ये स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ करता है और दिनभर नरिश्ड रखने में मदद करता है।

ऑर्गेनिक बॉडी बटर विद कॉफी

ऑर्गेनिक हार्वेस्ट का यह बॉडी बटर रॉ और अनरिफाइंड कॉफी से बनाया गया है। ये आपकी स्किन को हील, रिपेयर और प्रोटेक्ट करताा है और आपकी स्किन को 8 से 12 घंटों तक मॉइश्चराइज रखने में मदद करता है। इसका रॉ टेक्सचर स्किन में मेल्ट हो जाता है और स्किन को हाइड्रेट रखता है और आपको स्किन पर नॉन-ग्रीसी फील भी देता है।

Read More From ब्यूटी