फैशन

उर्फी जावेद ने जूतों से बनाई ड्रेस, देखकर आप भी कहेंगे Wow

Megha Sharma  |  Jul 14, 2023
उर्फी जावेद ने जूतों से बनाई ड्रेस, देखकर आप भी कहेंगे Wow

टीवी एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट उर्फी जावेद ऑफबीट फैशन में अपना नाम बना चुकी हैं। उनकी क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं है क्योंकि वह रोजाना आई-कैचिंग ड्रेस बनाती हैं। फिर चाहे खिलोनों से बनी जैकेट हो या फिर साथ में अरेंज किए गए टी-बैग से बना टॉप, उर्फी जावेद ट्रेंडसेटर हैं जो फैशन में अपनी बाउंड्री को पुश करती रहती हैं। अपनी नई क्रिएशन में उन्होंने जूतों से ड्रेस बनाई है। जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं।

उर्फी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”कोई जूते से ना मारे उर्फी को”। वीडियो की शुरुआत में उर्फी शूज का डिब्बा खोलते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में आगे वह शूज के साइज को चेक करती हैं जो उनके साइज के नहीं होते। इसके बाद वह इसे स्टनिंग ड्रेस में बदल देती हैं। वह अपनी ड्रेस को ब्लैक और व्हाइट हाई हील्स के साथ पेयर करती हैं और उनका विश्वास इस वीडियो में देखा जा सकता है।

उर्फी ने वीडियो को इंस्टा पर शेयर किया है और उनके वीडियो पर कई लाख व्यूज भी हो गए हैं। लोग उनकी इस यूनिक ड्रेस के बारे में कमेंट्स में बात कर रहे हैं। कुछ लोग उन्हें कह रहे हैं कि अब वह टमाटर से बनी ड्रेस पहनें तो वहीं कुछ अन्य उनकी क्रिएटिविटी के दीवाने हो गए हैं। हालांकि, फिर भी कुछ लोग हैं जो उर्फी की इस ड्रेस से खुश नहीं हैं।

एक यूजर ने लिखा, ”टमाटर से बनी ड्रेस प्लीज, ये पहले ही बहुत महंगा है।” अन्य ने लिखा, ”बहुत शानदार क्रिएटिविटी।” तो उर्फी की इस ड्रेस के बारे में आपका क्या कहना है?

Read More From फैशन