लाइफस्टाइल

यूनिसेफ ने बताया कि पिछले दस सालों में तेजी से घटे हैं बाल विवाह

Richa Kulshrestha  |  Mar 26, 2018
यूनिसेफ ने बताया कि पिछले दस सालों में तेजी से घटे हैं बाल विवाह

भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर की महिलाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है। यूनिसेफ (यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रन्स एजुकेशन फंड) की एक नई रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में पिछले दस सालों में करीब 250 लाख बाल विवाह होने से रोक दिये गए हैं। यह काफी कुछ सरकारी और कुछ जनता के मिलेजुले प्रयासों का ही असर है कि पूरे दक्ष‍िण एशिया में होने वाले बाल विवाहों की संख्या में काफी गिरावट आई है, जिनमें भारत और इथियोपिया प्रमुख रूप से शामिल हैं।  

समाज और महिला स्वास्थ्य के लिए बुरा

गौरतलब है कि अगर किसी भी लड़की की 18 वर्ष से कम उम्र में और लड़के की 21 से कम उम्र में शादी की जाए तो उसे बाल विवाह माना जाता है। कम उम्र में शादी होने से खासतौर पर लड़की के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है और वह कम उम्र में ही मां भी बन जाती है। इससे उसके होने वाले बच्चे का स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है।

महिला शिक्षा और सरकारी प्रयासों का असर

यहां तक कि पिछले दस साल में दक्ष‍िण एशिया में बाल विवाह का रेट 50 फीसदी से घटकर 30 फीसदी हो गया है। यूनिसेफ की रिपोर्ट का कहना है कि पिछले 10 साल में भारत में बाल विवाह की दर 47 फीसदी से घटकर 27 फीसदी रह गई है। अगर दुनिया की बात की जाए तो हर पांच में से एक लड़की की शादी 18 साल से कम उम्र में हो जाती है। दस साल पहले यह आंकड़ा करीब 25 फीसदी का था। माना जा रहा है कि भारत में बाल विवाह की दर में यह गिरावट महिलाओं की शिक्षा और सरकार की नीतियों की वजह से आई है। देखें यह वीडियो –

बाल विवाह का प्रचलन

इसके बावजूद यूनिसेफ की रिपोर्ट में चिंता जताई गई है कि भारत के कई राज्यों में खासकर आदिवासी समुदायों और अनुसूचित जातियों में अब भी बाल विवाह का प्रचलन है। रिपोर्ट के अनुसार बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान में बाल विवाह की दर सबसे ज्यादा 40 फीसदी तक है, जबकि तमिलनाडु और केरल में यह 20 फीसदी से कम है। यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार भारत के अलावा इथियोपिया में भी बाल विवाह की दर में 30 फीसदी की भारी गिरावट आई है।

इन्हें भी देखें –

बाल विवाह को रोकना और बाल शिक्षा देश के विकास के लिए गेम चेंजर: प्रियंका चोपड़ा

क्या आप जानती हैं अपनी सेक्सुअल हेल्थ के बारे में ये 8 बातें?

जैनाब अंसारी रेप केस में न्याय कर पाकिस्तान ने कायम की मिसाल, भारत में भीड़ ने दी सज़ा-ए-मौत

Read More From लाइफस्टाइल