निया शर्मा ने दूसरे लुक की तस्वीरें शेयर की है, उसमें उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना हुआ हैं। जिसपर हैवी वर्क किया गया है। निया ने जो लहंगा पहना है, उसकी चोली लोगों को काफी पसंद आ रही है। निया इसमें बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं।
वैसे इंस्टाग्राम पर निया शर्मा कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार में तहलका मचाती रहती हैं। लेकिन उनका ये हॉट देसी अवतार देखकर लोग उनकी तारीफ किये बिना रह नहीं पा रहे हैं।
वहीं निया शर्मा की दूसरी लहंगा-चोली वाली तस्वीर बेहद बोल्ड और खूबसूरत है। उनका शिमरी लहंगा ग्रे और ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन में है। इसके साथ निया ने ऑफ शोल्डर डिज़ाइन वाली चोली पहनी है। शिमरी लहंगा-चोली में उनका लुक बेहद बोल्ड और खूबसूरत लग रहा है।
इस लहंगे के साथ निया ने सुंदर नेकलेस भी कैरी किया है और साथ ही ड्रेस के कलर को हाईलाइट करता हुआ आईशैडो भी चुना है। इसके साथ ही न्यूड कलर की लिपस्टिक से अपने ओवरऑल लुक को बैलेंस्ड रखा है।
बता दें कि निया शर्मा टीवी जगत की सबसे बोल्ड और स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं। निया ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो काली से की थी। लेकिन उन्हें पहचान सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और ‘जमाई राजा’ से मिली। इसके बाद एकता कपूर के सीरियल ‘नागिन’ में बतौर ‘नागिन’ भी नजर आईं। साल 2020 में भी निया ने ‘खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लिया और वो इस शो की विनर रहीं। इसके अलावा निया ने कई वेबसीरिज में भी काम किया है।
POPxo की सलाह: निया शर्मा की तरह आई मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए घर लें आएं मनीष मल्होत्रा मेटालिक चॉक डुओ (MANISH MALHOTRA METALLIC CHALK DUO – INFERNO)
Read More From फैशन
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
PICS: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन 9 एक्ट्रेसेस से लें विंटर जैकेट इंस्पीरेशन
Megha Sharma
आलिया भट्ट के जंपसूट लुक्स हमेशा होते हैं Stylish और Sassy, देखें एक्ट्रेस के 7 Pics
Garima Anurag