ब्यूटी

कृति सेनन का मेकअप रिमूव करने का 2 स्टेप तरीका आसान है और कारगर भी, ट्राई करके देखें

Garima Anurag  |  May 12, 2023
kriti sanon

कृति सेनन उन बॉलीवुड एक्ट्रेस में से एक है जो अपने मेकअप लुक्स में हमेशा एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि एक्ट्रेस सिर्फ अपने मेकअप को लेकर सजग हैं, कृति अपनी स्किनकेयर के प्रति जितनी पर्टिकुलर हैं, उतना ही अपने मेकअप रिमूव करने के तरीके का भी ख्याल रखती हैं। जब मेकअप उतारने का समय आता है, तो उनके पास एक अचूक तरीका है जो आंखों के आसपास के मेकअप या लिपस्टिक के निशान को हटाने में हेल्प करता है। 

साभार- इंस्टाग्राम

आदि पुरुष में सीता का रोल निभा रही स्टार ने अपना मेकअप उतारने के लिए अपने गो-टू तरीके का खुलासा करते हुए एक रील साझा की थी। 

कृति ने इस छोटे से वीडियो में बताया था कि कैसे वो घर लौटने के बाद अपना मेकअप उतारती हैं। कृति डबल क्लींजिंग से अपनी स्किन को क्लीन करने में विश्वास करती हैं। डबल क्लींजिंग एक ऐसी विधि है जिसमें आप पहले मेकअप हटाने के लिए मेकअप रिमूवर का उपयोग करते हैं, और फिर फेस वॉश यूज करते हैं  ताकी त्वचा पर मेकअप और गंदगी का कोई निशान न रहे।

कैसे करें डबल क्लीनिंग?

साभार- इंस्टाग्राम

अपने पोस्ट के कैप्शन में कृति ने लिखा, “पैक-अप के बाद का सबसे अच्छा अहसास – मेरे चेहरे से मेकअप, एसपीएफ और गंदगी को हटाने के लिए मैं डबल क्लींजिंग ही यूज करती हूं।

1. मिसेलर वाटर/ क्लिंजिंग बाम /क्लींजिंग ऑयल या किसी मेकअप रिमूवर का उपयोग करके मेकअप हटाना। मुझे क्लींजिंग ऑयल बहुत पसंद है।

2. एक अंतिम सफाई- फेस वाश”

मेकअप को पिघलाने के लिए कृति अपने चेहरे पर क्लींजिंग ऑयल की मालिश करती हैं। वह धीरे-धीरे अपनी आंखों और होंठों पर साफ करने वाला तेल लगाती है और फिर इसे पानी से धोती है। इस स्टेप के बाद उनका लास्ट स्टेप होता है एक सौम्य फेस वाश  यूज करना जो उनकी स्किन को पूरी तरह से साफ कर देता है।

कौन सा प्रोडक्ट कर सकते हैं यूज

कृति ने बताया है कि वो अपनी स्किन पर क्लींजिंग ऑयल लगाती हैं, लेकिन उन्होंने बाकी क्लींजिंग प्रोडक्ट्स भी यूज करने की सलाह दी है। इसके बाद उन्होंने फेस पर एक माइल्ड फेस वॉश यूज करन  की सलाह दी है। 

मेकअप को आसानी से मेल्ट करने के लिए बायोर मेकअप रिमूवर क्लींजिंग ऑयल का इस्तेमाल करें। 

बॉबी ब्राउन सूदिंग क्लींजिंग ऑयल एक लक्स मेकअप रिमूवर है जो मेकअप हटाने के बाद त्वचा को रेशमी मुलायम महसूस कराता है।

लोटस ऑर्गेनिक्स + कीमती ब्राइटनिंग क्लींजिंग बाम एक बजट पर मैंने आजमाए गए सबसे अच्छे क्लींजिंग बाम में से एक है!

अब आप भी कृति सेनन की तरह डबल क्लींजिंग मेथड से अपना मेकअप हटाएं और हेल्दी स्किन पाएं।

Read More From ब्यूटी