लाइफस्टाइल
इस मदर्स डे पर अपनी मां को देने के लिए 10 गिफ्ट आइडियाज़ – Mothers Day Gift Ideas In Hindi
यूं तो साल ही क्या, जिंदगी का हर दिन ही मां के नाम होता है, लेकिन इंटरनेशनल मदर्स डे एक ऐसा मौका होता है, जब आप अपनी मां को उनकी पसंद की कुछ खास चीज गिफ्ट करके कुछ स्पेशल फील करवा सकते हैं। बात जब मार्केट जाकर गिफ्ट खरीदने की होती है तो समझ ही नहीं आता कि क्या लें। ऐसे में हम आपकी मदद कर देते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी चीजें जो आप अपनी मम्मी को गिफ्ट देने के लिए खरीद सकती हैं।
मां को गिफ्ट देने के बेहतरीन आइडियाज – Mothers Day Gift Ideas In Hindi
पर्स या बैग – Bag
लैदर या लैदराइट पर्स या बैग एक ऐसी चीज है जो हर महिला की जरूरत होती है। आप भी अपनी मां को उनकी जरूरत और उनके इस्तेमाल को देखते हुए उन्हें पर्स, वॉलेट या फिर बड़ा बैग गिफ्ट कर सकते हैं। यह बहुत सी रेंज में ऑनलाइन या फिर मार्केट में भी उपलब्ध होते हैं।
कॉस्मेटिक्स – Cosmetics
महिलाएं कोई कॉस्मेटिक्स इस्तेमाल न करें, यह हो ही नहीं सकता और बहुत सी महिलाओं को तो लिपस्टिक, क्रीम, काजल, आईलाइनर जैसे कॉस्मेटिक्स बहुत ज्यादा पसंद होते हैं। अगर आपकी मां भी कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं, तो इससे बेहतर गिफ्ट कुछ हो ही नहीं सकता। वो आपका गिफ्ट देखकर ही खुश हो जाएंगी।
साड़ी या सूट – Saree/Suit
गिफ्ट करने के लिए अपनी मां के पसंदीदा कपड़े काफी अच्छी चॉइस हैं। इनमें आप अपनी मां की पसंद के अनुसार साड़ी या फिर सूट का चुनाव कर सकते हैं। बिलकुल, आपको यह ध्यान जरूर रखना होगा कि आपकी मां की पसंद कैसी है, उसी के अनुसार उनके लिए कपड़ों का चुनाव करें, नहीं तो कहीं ऐसा न हो कि आपका गिफ्ट उन्हें पसंद ही नहीं आए।
फैमिली फोटो – Family Photo
क्या आपको पता है कि घर की लक्ष्मी यानि आपकी मां को सबसे ज्यादा क्या पसंद होता है। नहीं मालूम है ना। उन्हें सबसे ज्यादा प्यार अपने परिवार से ही होता है। याद है ना कि वह घर के किसी भी सदस्य के लिए अपना कुछ भी छोड़ देती थीं। इसीलिए एक बड़ा सा फैमिली फोटो या फिर फैमिली का कोलाज बनवाकर अपनी मां को देंगे तो यह गिफ्ट उन्हें जरूर पसंद आएगी। आप अपने पैरेंट्स का कोई पुराना फोटो फ्रेम करवाकर भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह भी एक यूनिक आइडिया होगा।
जूलरी – Jewellery
हर किसी महिला को जूलरी जरूर पसंद होती है। आप अपनी मां को कोई भी जूलरी दे सकते हैं, जैसे बैंगल, नेकलेस, रिंग या फिर ईयररिंग – झुमके। अगर चाहें तो पूरा का पूरा सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह तो आपकी पॉकेट पर निर्भर करता है कि आप अपनी मां को गोल्ड या सिल्वर में जूलरी देना चाहते हैं या फिर आर्टिफिशियल जूलरी।
घड़ी – Watch
मां को गिफ्ट करने के लिए घड़ी का ऑप्शन भी एक अच्छा ऑप्शन होता है। हर मां अपने लिए कुछ खरीदने से पहले दस बार सोचती है और हर बार अपने लिए कुछ लेने से पहले अपने किसी बच्चे के लिए लेना पसंद करती है। ऐसे में वह अपने लिए कोई अच्छी चीज ले ही नहीं पाती। ऐसे में आप उन्हें किसी अच्छे ब्रांड की घड़ी देंगे तो उन्हें भी लगेगा कि उनके लिए सोचने वाला भी कोई है।
लक्ष्मी- गणेश की मूर्ति – Statue of Laxmi – Ganesh
लक्ष्मी – गणेश की मूर्ति भी आप अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं। यह घर में समृद्धि लेकर आती है। यह मूर्ति छोटी भी हो सकती है और बड़ी भी। चांदी की भी हो सकती है, पीतल की भी। गिफ्ट की कीमत नहीं आंकी जाती, देनेवाले का दिल देखा जाता है।
मोबाइल – Mobile
अगर आपकी मां का मोबाइल पुराना हो चुका है तो आप अपनी मां को नया मोबाइल भी गिफ्ट कर सकते हैं। मोबाइल आज के जमाने में एक ऐसी चीज है जो हर वक्त आपके पास रहती है। ऐसे में वो हर वक्त आपको ही याद करेंगी।
फेंग शुई
आप अपनी मां को घर की सुख शांति के लिए फेंग शुई का कोई आइटम भी गिफ्ट कर सकती हैं। इससे मां भी खुश होंगी और घर में सुख शांति भी बनी रहेगी।
फुटवियर – Footwear
अच्छी क्वालिटी का फुटवियर यानि सैंडल या बैली, जो भी आपकी मां इस्तेमाल करती हैं, आप गिफ्ट कर सकते हैं। जो मां पूरे दिन आपके लिए भागदौड़ करती रहती है, अगर उसके पैरों में कंफर्टेबल फुटवियर नहीं होंगे तो कैसे वह कंफर्टेबल रहेगी। यही सोचकर आप अपनी मां को अच्छे और आरामदायक फुटवियर गिफ्ट करें। देखियेगा वो कितनी खुश होंगी।
फोटो- Unsplash
इन्हें भी देखें –
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag