बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया अपने डिस्टिंक्टिव फैशन स्टाइल और सेंस के लिए जानी जाती हैं। हम उनके इंस्टाग्राम पेज को देखकर बता सकते हैं कि उन्हें स्टाइल से ज्यादा कंफर्ट रहना पसंद है। इस वजह से वह अक्सर, एंटी-फिट क्लोथिंग स्टाइल्स में दिखती हैं और बहुत ही खूबसूरत भी लगती हैं। उनके सभी लुक्स बेहद स्टाइलिश और एफर्टलेस लगते हैं।
नेहा धूपिया ने हमेशा अपने स्टाइल से साफ किया है ओवरसाइज्ड क्लोथिंग भी बहुत ही अच्छी लगती है और नेहा धूपिया का स्टाइल काफी ओरिजनल और फ्रेश है। उनकी वॉरड्रोब बिना किसी डाउट के मास्टरक्लास है, फिर चाहे उनके ढीले-ढाले काफ्तान हो या फिर लूज शर्ट ड्रेस। यहां देखें एक्ट्रेस के ओवरसाइज स्टाइलिश आउटफिट्स
कुर्ता-घाघरा
नेहा धूपिया अपने इस लुक में फ्रेश ट्विस्ट लेकर आई हैं और इसके लिए उन्होंने घाघरे की चोली को कुर्ते के साथ बदल दिया है। यह कुर्ता-घाघरा कॉम्बो बहुत ही स्टाइलिश और कंफर्टेबल लग रहा है। अपने इस लुक के नेहा ने खूबसूरत नेकलेस और मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया है। दुपट्टे के साथ या फिर बिना दुपट्टे के, आपको इसे एक बार तो जरूर ट्राई करना चाहिए।
मिडनाइट फ्रैंगीपैनी ड्रेस
होमग्रोन और वातावरण सुरक्षति कंपनी ILAMRA की यह व्हाइट ड्रेस गर्मियों के मौसम के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। नेहा इस तस्वीर में मिडनाइट फ्रैंगीपैनी ड्रेस में दिख रही हैं, जो काफी हल्की लग रही है। इस वजह से ये गर्मी के इस मौसम के लिए परफेक्ट च्वॉइस है। बेस्ट रिजल्ट के लिए इसे गोल्ड ज्वेलरी के साथ पेयर करें। इस ड्रेस में काफी केरेक्टर्स हैं, जिसमें खूबसूरत बॉ और डीप नेक शामिल है।
ओवरसाइज शर्ट और मिडी स्कर्ट
मिडी स्कर्ट और ओवरसाइज साटिन शर्ट आपको कैजुअल और चिक लुक देती है। नेहा धूपिया की यह स्कर्ट और अर्थी मेटालिक टोन शर्ट बहुत ही अच्छे से ब्लेंड हो रही है और इस वजह से यह आउटफिट इतना शानदार लग रहा है। आप इसे हील्स या फिर बूट्स किसी के साथ भी पहन सकती हैं।
काफ्तान
राजदीप रनावत ने इसे बनाया है और यह स्टाइल काफी एसथेटिक, अर्थी और बोहेमियन है। एसिमेट्रिकल स्टिचिंग ऑन द हेम इसके लुक को और भी शानदार बना रहे हैं। आप इसे ब्लैक हील्स, खुले बालों और ऑक्सीडाइज लेयरिंग ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं।
केप ड्रेस एंड पैंट्स
यह हैंड-डाई वॉटरफॉल केप ड्रेस और सटोरियल बाय स्वाती की ट्रैपीज पैंट्स में नेहा का लुक बहुत ही अच्छा लग रहा है। यह लुक फेस्टिव सीजन से लेकर कैजुअल डेट तक के लिए परफेक्ट ऑप्शन है और आप चाहे तो अलग-अलग कलर्स के साथ इस लुक को एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
Read More From फैशन
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
PICS: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन 9 एक्ट्रेसेस से लें विंटर जैकेट इंस्पीरेशन
Megha Sharma
आलिया भट्ट के जंपसूट लुक्स हमेशा होते हैं Stylish और Sassy, देखें एक्ट्रेस के 7 Pics
Garima Anurag