लाइफस्टाइल

इस क्रिसमस आप भी इन टिप्स की मदद से खुद को रखें स्वस्थ

Megha Sharma  |  Dec 24, 2021
इस क्रिसमस आप भी इन टिप्स की मदद से खुद को रखें स्वस्थ

छुट्टियों का सीजन बस आ गया है और विश्वभर के लोग साल 2021 का आखिरी त्योहार मनाने की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि क्रिसमस और नया साल आ रहा है। बता दें कि हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है। दुनियाभर के लोग इस खास मौके पर कैरोल सुनते हैं और एक दूसरे को उपहार देते हैं। साल के इस समय पर लोग अक्सर काफी सारी कैंडी और अस्वस्थ खाना खाते हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य खराब होता है। स्टडीज में पाया गया है कि छुट्टियों के सीजन में अक्सर लोगों का वजन बढ़ जाता है क्योंकि वो बाहर का अधिक खाना खा लेते हैं।

इस छुट्टियों के सीजन में अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के साथ-साथ अपने खाने और पीने की आदतों का भी ध्यान रखें ताकि आपका स्वास्थ्य प्रभावित ना हो। इस लेख में हम आपको 5 ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप क्रिसमस पर भी खुद को स्वस्थ रख सकते हैं।

ओवरईटिंग से बचें

क्रिसमस के समय पर सबसे अच्छी चीजों में से एक है स्वादिष्ट भोजन, जिनमें काफी अधिक कैलरी होती हैं। इस वजह से लोग अक्सर जरूरत से अधिक भोजन खा लेते हैं। हालांकि, यदि आप लिमिट में भोजन खाते हैं तो ना केवल ये आपकी क्रेविंग को संतुष्ट करता है बल्कि साथ ही आपका स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहता है।

नियमित रूप से करें एक्सरसाइज

इतनी सारी ड्रिंक्स और जंक फूड के साथ हो सकता है कि आपको आपकी बॉडी में थोड़ा बदलाव दिखे। हालांकि, यदि आप खुद को स्वस्थ और फिट रखना चाहती हैं तो आपको एक्सरसाइज से ब्रेक नहीं लेना चाहिए और एक्सरसाइज करते रहना चाहिए। इसके लिए आप चाहें तो वॉक पर जा सकते हैं या फिर होम वर्कआउट कर सकते हैं और खुद को स्वस्थ और फिट रख सकते हैं।

नींद पूरी करें

क्रिसमस साल का ऐसा वक्त होता है जब सभी लोग काफी व्यस्त होते हैं क्योंकि सभी अपने परिजनों और दोस्तों से मिलते हैं और इस वजह से समय का अंदाजा नहीं रहता है और रात में सही से नहीं सो पाते हैं। हालांकि, नींद हमारी जिंदगी में अहम भूमिका निभाती है और मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है। यदि आप रात में सही से सोते हैं तो आपको रातभर एनर्जेटिक महसूस होता है।

हाइड्रेटिड रहें

दिन में कम से कम 10 गिलास पानी जरूर पीएं और खुद को हाइड्रेटिड रखें। पानी पीना स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है और आपके डाइजेशन के लिए अच्छा होता है।

यह भी पढें:
स्किन में ग्लो लाने से लेकर वजन कम करने तक कच्चा पनीर खाने से होते हैं शरीर को कई फायदे
थायराइड की समस्या को कंट्रोल करने में आपकी मदद करेंगे ये आयुर्वेदिक उपाय
इन 5 लक्षणों को न करें अनदेखा, हो सकते हैं ये किसी गंभीर बीमारी के संकेत

Read More From लाइफस्टाइल