शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को बिग बॉस 13 में अपने फनी एक्ट्स और को-कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बहुत ही अच्छी केमिस्ट्री होने के लिए जाना जाता है। यहां तक कि बिग बॉस 13 के खत्म हो जाने के बाद भी शहनाज फैन्स के दिलों पर राज कर रही हैं। इतना ही नहीं
बिग बॉस 13 से बाहर आने के बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो की, जिनमें ”भुला दूंगा”, ”शोना – शोना” और ”वादा है” आदि गाने शामिल है।
शहनाज कौर गिल की जल्द ही एक नई म्यूजिक वीडियो भी आने वाली है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह के साथ काम किया है। यदि आप शहनाज गिल को फॉलो करते हैं तो आपने उनके इंस्टाग्राम पर कश्मीरी फिरम में फोटो भी देखी होगी। शहनाज का कश्मीरी लुक फैन्स को काफी पसंद आ रही है लेकिन उनके मेकअप (Makeup) को फैन्स अधिक पसंद कर रहे हैं।
ऐसे में यदि आपको भी शहनाज गिल का मिनिमल मेकअप लुक (Minimal Makeup Look) पसंद है तो आप भी नीचे दी गई आसान टिप्स की मदद से शहनाज के इस लुक को रीक्रिएट कर सकते हैं।
इन टिप्स से पाएं शहनाज जैसा मिनिमल मेकअप लुक – Tips to Recreate Shehnaaz Gill Minimal Makeup Look in Hindi
स्टेप 1 : सबसे पहले अपने चेहरे की क्लिंजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग करें। इस दौरान अपनी गर्दन को ना भूलें।
स्टेप 2 : अपनी ब्रो को फिल करें। दरअसल, आपकी आइब्रो आपके चेहरे का फ्रेम होती हैं। इस वजह से आई पेंसिल या फिर ब्रो जेल की मदद से अपने ब्रो एरिया को फिल करें। ध्यान रखें कि ब्रो को बहुत अधिक फिल ना करें।
स्टेप 3 : अपने डार्क स्पॉट, ब्लेमिश या फिर चेहरे की किसी भी अन्य पिगमेंटेशन को कवर करें। इसके लिए कंसीलर को अपनी स्किन पर डैब करें।
स्टेप 4 : आप चाहें तो लाइट कवरेज, मिनरल फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं और शहनाज गिल जैसा मिनिमल मेकअप लुक पा सकती हैं।
स्टेप 5 : बेस को ईवन करने के लिए आप लूज पाउडर या फिर कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
स्टेप 6 : हो सके तो अपनी आईलैश को पिंक या फिर न्यूड आईशैडो से फिल करें। ध्यान रखें कि आप बहुत कम आईशैडो लगाएं और इसके लिए आप फ्लैट ब्रश का इस्तेमाल करें।
स्टेप 7 : अपनी आईलैश को मस्कारे से कर्ल करें और अपनी लॉवर आईलैश को कर्ल करना ना भूलें।
स्टेप 8 : थोड़ा सा ब्लश पाउडर लें और अपने गालों और नाक को ब्लश करें।
स्टेप 9 : अंत में अपने मेकअप लुक को न्यूड पिंक कलर की लिपस्टिक से कंप्लीट करें।
POPxo की सलाह: शहनाज जैसा मिनिमल मेकअप लुक पाने के लिए आज ही खरीदें MyGlamm के ये प्रोडक्ट्स।
Read More From ब्यूटी
वेडिंग
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
फैशन
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
ब्यूटी
बर्फ या ठंडा पानी – सुबह चेहरे को किससे करना चाहिए साफ, जानें क्या है ज्यादा फायदेमंद
Megha Sharma