रिलेशनशिप

अपनी वैलेनटाइन डेट को नहीं करना चाहते खराब तो जरूर फॉलो करें ये टिप्स

Megha Sharma  |  Feb 9, 2022
अपनी वैलेनटाइन डेट को नहीं करना चाहते खराब तो जरूर फॉलो करें ये टिप्स

अगर आप भी डाई हार्ड रोमांटिक हैं तो हो सकता है कि आपके लिए वैलेंटाइन डे से ही नए साल की शुरुआत होती हो और आप इस दिन के बाद से ही अपने नए साल की ओर देखते हों। वहीं कुछ अन्यों के लिए ये रिगरेटेबल हो सकता है क्योंकि वो चाहते हैं कि इस खास दिन उनकी डेट एकदम परफेक्ट जाए। वैलेंटाइन्स डे भले ही बहुत से लोगों को एक खास दिन लगता हो लेकिन फिर भी कई बार सबकुछ प्लान करने के बाद भी बिगड़ जाता है। भले ही आप अपनी डेट को पहली बार बाहर ले जा रहे हों या फिर आप काफी समय से डेट कर रहे हैं लेकिन फिर भी आपको वैलेंटाइन्स डे पर अपनी डेट को बेहतर बनाने के लिए इन टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।

अपने रिलेशनशिप को स्वतंत्र रूप से देखें

कपल्स के लिए ये जानना और समझना जरूरी है कि उन्हें वैलेंटाइन डे को अपने बीच के स्पार्क को एक बार फिर जगाने के लिए किसी मौके के रूप में नहीं देखना चाहिए। अगर आपका पार्टनर आपको बोलता है कि आपको उनके साथ डेट पर जाना ही चाहिए तो आपको ये समझना चाहिए कि ये वह वाकई में दोनों के बीच के रिश्ते के लिए बोल रहा है या फिर खुद के लिए। इस वजह से आपको समझना चाहिए कि एक रिलेशनशिप दोनों की ओर से होता है और इस वजह से दोनों के स्वतंत्र फैसले होने चाहिए क्योंकि कुछ भी करने के लिए दोनों को एक मिडवे बनाना होता है।

पूछें कि आप क्या चाहते हैं

कई लोग अपने रिश्ते में चाहते हैं कि सामने वाला ही सबकुछ करे फिर चाहे वो उनकी पहली ही डेट क्यों ना हो और कुछ लोग रिजेक्ट हो जाने के डर से अपनी पसंद के बारे में बता नहीं पाते हैं। इस वजह से हमेशा अपने पार्टनर से पूछें कि उन्हें किसी चीज से परेशानी तो नहीं है या फिर उन्हें असहज तो महसूस नहीं हो रहा है और ऐसा तभी हो सकता है जब आप अपने पार्टनर की बात सुनें। वैलेंटाइन्स डे को प्यार के जश्न के रूप में मनाया जाता है और ऐसे में अगर आप खुद पर ज्यादा प्रेशर डालते हैं तो इससे आपकी डेट खराब हो सकती है।

क्रिएटिव एक्टिविटी करें

इंस्टाग्राम के समय में हर कोई बेस्ट दिखना चाहता है और इस वजह से हमारे सामने अक्सर ही कुछ सवाल आ जाते हैं। जैसे कि क्या मेरे नाखुन अच्छे लग रहे हैं या फिर मुझे वैक्स कराना चाहिए क्या आदि। इस वजह से हमारे ऊपर एक तरीके से अच्छा दिखने का प्रेशर बना रहता है। इस वजह से आपको रेस्टोरेंट डेट से अलग भी कुछ करना चाहिए। कुछ ऐसा करें, जिसमें आपको अपने बालों कि या फिर आप कैसे दिख रहे हैं इसकी परवाह ना करनी पड़े। सिर्फ साथ में वक्त बिताने और कुछ एक्टीविटी करने से ही आप दोनों को अच्छा महसूस हो।

एक दूसरे से स्टोरी शेयर करें

अगर ये आपकी पहली डेट है तो आप दोनों के लिए थोड़ा ऑक्वर्ड हो सकता है और एक दूसरे से बात शुरू कर पाना भी मुश्किल हो सकता है। इस वजह से आप चाहें तो एक दूसरे को अपनी कुछ मजेदार कहानियां सुना सकते हैं या फिर साथ में किसी ऐसे विषय पर बात कर सकते हैं जिसके बारे में बात करना आप दोनों को ही पसंद हो।

एक साथ खाना बनाएं

अगर आप वैलेंटाइन्स डे के मौके पर साथ में खाना बनाने का सोच रहे हैं तो आप पहले ही सामान की शॉपिंग कर सकते हैं। आप पूरे प्रोसेस के लिए एक डेट प्लान कर सकते हैं और मीठा खाने के बाद साथ में डांस करने के बारे में आपका क्या ख्याल है?

अपने फोन का इस्तेमाल करने से बचें

जब आप डेट पर अपने पार्टनर के साथ हों तो कुछ समय के लिए अपने फोन को पूरी तरह से भूल जाएं और मैसेज, ईमेल या फिर इंस्टाग्राम डीएम से अपना ध्यान पूरी तरह से हटा लें। आप दोनों एक दूसरे को पूरी अटेंशन देंगे तो आप दोनों की केमिस्ट्री अलग ही होगी, जो आपको भी महसूस होगी।

हम उम्मीद करते हैं कि ये टिप्स आपके जरूर काम आएंगी। साथ ही आपका ये वैलेंटाइन्स डे बहुत ही खूबसूरत और अच्छा बीते।

यह भी पढ़ें:
ग्रूमिंग Tips: वैलेंटाइन डे पर दिखना है खास तो कुछ इस तरह से करें खुद को पहले से तैयार
आपको भी है Anxiety की समस्या तो अपनी घबराहट कम करने के लिए इन 7 चीजों का करें सेवन
Relationship Tips: शादी के बाद कुछ इस तरह से अपना पहला वैलेंटाइन डे बना सकते हैं खास

Read More From रिलेशनशिप