फैशन

साड़ी में Slim दिखने के लिए अपनाएं ये आसान Tips!

POPxo Team  |  May 5, 2016
साड़ी में Slim दिखने के लिए अपनाएं ये आसान Tips!

साड़ी हमारे देश का सबसे पुराना और महत्वपूर्ण पारम्परिक पहनावा है। इतने समय में इसकी स्टाइल, लुक में बदलाव भले ही आया हो, लेकिन इसकी popularity अभी भी कायम है। हर ख़ास मौके पर साड़ी सभी की पहली पसंद होती है 🙂 और हो भी क्यों ना? ये सभी उम्र और बॉडी टाइप व शेप पर फबती जो है! लेकिन एक ही साड़ी अलग-अलग लोगों पर अलग-अलग लुक देती है- इसलिए सभी को साड़ी हमेशा अपनी बॉडी के हिसाब से चुननी और पहननी चाहिए और अगर आप overweight हैं, तो आपको कुछ चीज़ों का ध्यान रख कर साड़ी पहननी चाहिए। बस कुछ छोटी-छोटी टिप्स दिमाग में रख कर साड़ी पहनें, हमारा दावा है…..आपको अपना नया slim रूप नज़र आएगा! क्या हैं वो टिप्स, ये जानने के लिए आगे पढ़ें!!

1. साड़ी का कपड़ा हो सही

इस बॉडी टाइप की लेडीज़ पर लाइट वेट फैब्रिकजैसे शिफॉन, जॉर्जेट, Italian सिल्क, Italian क्रेप या सिल्क के लाइट ब्लेंडबेस्ट रहते हैं। ऐसे कपड़े बॉडी से चिपक के रहते हैं और इनका fall अच्छा होने के कारण, ये बॉडी को बैलेंस्ड लुक व शेप देते हैं। अगर आप कॉटन पहनना ही चाहती हैं, तो इसके लाइट ब्लेंड चुनें। इनसे बचें: कड़क और फूले हुए कपड़े – जैसे कॉटन, organza, organdies, साउथ कॉटन या सिल्क etc- आपकी बॉडी में वॉल्यूम और बढ़ा देते हैं, जिससे आपका वज़न और ज़्यादा लगने लगता है। ऐसी साड़ी से बिल्कुल दूर रहें, जो आपकी tummy show करे, जैसे नेट की साड़ी।

2. सही रंग से बनेगी बात

डार्क कलर की साड़ी आपको slimmer और younger लुक देती है। ये रंग बॉडी की सभी खामियों (flaws) को छुपाने में मदद करते हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि आप सिर्फ ब्लैक या बोरिंग ब्राउन कलर ही पहनें; आप अपनी पसंद के रंग के डार्क शेड्स – जैसे पेस्टल वॉयलेट, मरून etc – पहन सकती हैं। अगर आपका कोई particular एरिया हैवी हैजैसे हिप्स – तो आप ऐसी साड़ी चुनें, जिसकी बॉडी डार्क हो और पल्लू फिर किसी भी रंग का हो सकता है! इनसे बचें: हल्के कलर की साड़ी आपकी बॉडी के सभी पार्ट्स को हाईलाइट करते हैं और इसलिए उसकी खामियों को छुपाते नहीं हैं, जिससे आप ज़्यादा हैवी नज़र आएंगी।

3. परफेक्ट प्रिंट का जादू

छोटी प्रिंट्स व motifs, डेलिकेट एम्ब्रॉयडरी bead वर्क आपके लिए बेस्ट हैं। कुल-मिला कर ऐसी प्रिंट या वर्क चुनें जो डेलिकेट हो और पूरी साड़ी पर फैला ना हो। इनसे बचें: बड़ी प्रिंट्स और हैवी एम्ब्रॉयडरी आपको ब्रॉड और हैवी दिखाती है। 

4. सही बॉर्डर चुनना भी है ज़रूरी

बिना बॉर्डर या पतले (और subtle) बॉर्डर की साड़ी आपको पतला tall दिखाती है क्योंकि बॉर्डर आपके साथ फ्लो करता है और आपकी बॉडी में वॉल्यूम add नहीं करता है। इनसे बचें: चौड़े/ब्रॉड और हैवी बॉर्डर वाली साड़ी आपको और ब्रॉड व हैवी दिखाती है।

5. सुन्दर ब्लाउज़ का साथ 


सही ब्लाउज़ भी आपको slimmer लुक देने में बहुत मददगार होता है। 3/4th स्लीव के ब्लाउज़ आपके लिए बेस्ट हैं क्योंकि ये आपको एलिगेंट और स्लिम लुक देते हैं। इनसे बचें: स्लीवलेस या शार्ट स्लीव के ब्लाउज़ को ना पहनें, खासकर अगर आपकी आर्म्स टोंड ना हो तो।

6. परफेक्ट Drape का कमालFashion

Drape यानि साड़ी को सही तरीके से बांधना पर आपका लुक एकदम ही बदल सकता है। इसके लिए साड़ी इस तरह से बांधे कि आपकी खामियां भी छुप जाएं और आप स्लिम व tall भी नज़र आएं; और सबसे ज़रूरी “आपके परफेक्ट कर्व्स भी perfectly show-off  हों इसलिए अगली बार साड़ी पहनते हुए ये टिप्स ज़रूर याद रखें:- – साड़ी को कमर पर properly टक करे यानि वो कहीं से भी loose ना हो और एक जगह इकठ्ठी होकर वॉल्यूम add ना करे। Slimmer लुक के लिए साड़ी को जितना टाइट हो सके उतना टाइट बांधें; ख्याल रखें कि वो कहीं से भी loose ना हो।  – उतनी ही प्लीट्स लें (कम से कम), जितनी आपको परफेक्ट शेप और drape दे। ज़्यादा प्लीट्स आपके बॉटम half को और पेट को ब्रॉड दिखाती हैं। – अगर आपको ज़्यादा प्लीट्स लेनी ही है या आप कोई पारम्परिक साड़ी जैसे बनारसी या तांत पहनने वाली हैं- तो प्लीट्स को एक ही जगह पिन ना करें; बल्कि उन्हें थोड़ी-थोड़ी दूरी पर टक करें – इससे एक जगह कपडा इकठ्ठा नहीं होगा और आप bulky नहीं लगेंगी।  – साड़ी के पल्लू को कंधे पर एक ही जगह प्लीट करने के बजाए उसे खुला छोड़ दें। लेडीज़, अब साड़ी को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पहनें और show-off करें अपने परफेक्ट कर्व्स। स्टे ब्यूटीफुल 🙂 Images: shutterstock.com यह भी पढ़ेंः Fashion Alert: साड़ी पहनते वक्त न करें ये 14 गलतियां यह भी पढ़ेंः ये 5 तरह की साड़ियां हैं Evergreen!

Read More From फैशन