Eye Make Up
वैलेंटाइन डे पर दिशा पाटनी के गोल्डन-ग्रे आईशैडो लुक से लें इंस्पीरेशन, फॉलो करें ये Tips
वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) आने वाला है और इस मौके पर आप जरूर अपने पार्टनर के लिए खूबसूरत दिखना चाहती होंगी। हालांकि, अगर आप अभी भी अपना बेस्ट लुक डिसाइड नहीं कर पाई हैं और परफेक्ट मेकअप लुक के लिए परेशान हो रही हैं तो हम यहां आपकी परेशानी को दूर करने के लिए दिशा पाटनी का नया और बहुत ही स्टाइलिश लुक लेकर आए हैं।
दिशा पाटनी (Disha Patani), वैसे तो अक्सर ही अपने ग्लैमर गेम से हमें इंस्पीरेशन देती रहती हैं लेकिन उनका ये ब्यूटी लुक वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day 2021) के लिए एक दम परफेक्ट है। दिशा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम पर फीड पर खुद की बहुत ही शानदार तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह डुअल-टोन्ड आईशैडो शेड में दिखाई दे रही हैं।
इस तस्वीर में दिशा, गोल्डन और ग्रीन कलर के आईशैडो लुक में दिखाई दे रही हैं। अपने आई मेकअप को बोल्ड रखते हुए उन्होंने लिप्स को ग्लॉसी पिंक रखा है। उनका ये मेकअप लुक दिन और रात दोनों वक्त के लिए एक दम परफेक्ट है। तो चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह आप इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
इन टिप्स की मदद से पाएं दिशा जैसा गोल्डन- ग्रे आई लुक- Tips to Get Golden Grey Eye Look like Disha Patani in Hindi
आपको चाहिए
– प्राइमर
– फाउंडेशन
– सेटिंग पाउडर
– कन्टूर
– ब्लश
– हाइलाइटर
– मेटालिक गोल्डन आईशैडो
– ग्रीन आईशैडो
– फॉल्स आईलैश
– मस्कारा
– फ्लैट आईशैडो ब्रश
– आईब्रो पेंसिल
– पिंक लिपस्टिक
– लिप ग्लो ऑयल
– ब्यूटी ब्लेंडर
– ब्लश ब्रश
– कन्टूर ब्रश
– सेटिंग स्प्रे
फॉलो करें ये स्टेप्स
– अपने चेहरे के टी-जोन को प्राइम करें
– अब फाउंडेशन को चेहरे और गले पर अच्छी तरीके से लगा लें। ब्लेंड करने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें।
– अब कंसीलर को अपनी लिड्स और आंखों के नीचे लगाएं और सेम ब्यूटी ब्लेंडर से अच्छे से ब्लेंड कर लें।
– इसके बाद कंसीलर को सेटिंग पाउडर की मदद से प्लेस कर लें।
– अब सॉफ्टली अपनी चीकबोन को कन्टूर करें और इसके लिए कन्टूर ब्रश का इस्तेमाल करें।
– अपने चीक्स को अच्छे से ब्लश करें।
– अब आंखों पर बढ़ें और थोड़ा सा मेटालिक गोल्डन आईशैडो को फ्लैट आईशैडो ब्रश से लगाएं।
– अब इसी ब्रश से सेम आईशैडो को टियर-डक्ट पर भी लगाएं।
– अब ग्रीन आईशैडो लें और आईशैडो ब्रश से अपनी लिड के आधे हिस्से पर लगाएं। दोनों को अच्छे से ब्लेंड करें ताकि हार्श और एजी लाइन्स दिखाई ना दें।
– अब आईशैडो को लिड के आउटर साइड लगाएं ताकि आपको स्मॉकी इफेक्ट मिले।
– अब वॉटरलाइन पर ब्लैक कोह्ल लगाएं।
– ब्रो पेंसिल की मदद से अपनी आईब्रो को डिफाइन करें।
– अब नकली आईलैश को अपनी आईलैश पर लगाएं और फिर मस्कारा लगाएं।
– हाइलाइटर को अपने चेहरे के हाई प्वॉइंट्स को हाइलाइट करने के लिए लगाएं।
– अब पिंक लिपस्टिक के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें।
– आप चाहें तो सेम कलर का लिप ग्लो ऑयल भी अपने लिप्स पर लगा सकती हैं।
– अंत में सेटिंग स्प्रे से अपने मेकअप को फिक्स करें।
POPxo की सलाह: MyGlamm के इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स से अपने अपने ग्लैम गेम को करें अप।
Read More From Eye Make Up
ब्यूटी
गर्मियों में पार्टी परफेक्ट हैं मलाइका अरोड़ा के ये 5 आई मेकअप लुक्स, आप भी कर सकती हैं ट्राई
Megha Sharma