अगर आपकी नई-नई शादी हुई है और आपके लिए अपने इन-लॉ के साथ बातचीत कर पाना मुश्किल हो रहा है। या फिर आप उन्हें नहीं समझ पा रहे हैं तो हम आज इसमें आपकी कुछ मदद करने वाले हैं। जी हां, अक्सर ही नए घर में किसी लड़की का शादी के बाद एडजस्ट कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि न केवल उनका घर बदलता है बल्कि उनके साथ रहने वाले लोग भी बदल जाते हैं और उनके लिए नई जगह पर एडजस्ट करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अपने इन-लॉज के साथ बैलेंस बनाना और उनके साथ रिश्ता बनाना भी काफी चैलेंजिंग हो जाता है।
ऐसे में रिलेशनशिप कोच जीविका शर्मा ने हमें कुछ बहुत ही कारगार टिप्स बताई हैं जिनकी मदद से आप भी अपने In-Laws के साथ रिश्ते को बेहतर बना सकती हैं।
- अपने इन-लॉ को अपने परिवार का हिस्सा समझें। उनके साथ वक्त बिताएं और उनके साथ बातचीत करें। अधिकतर लोग अपने इन-लॉ को परविरा का हिस्सा कम और बोझ ज्यादा समझते हैं। इस तरह की सोच की वजह से आप कभी भी उनके साथ एक अच्छा कनेक्शन नहीं बना पाते हैं और रिश्ते में इमबैलेंस क्रिएट होता है।
- अगर आप अपने इन-लॉ के साथ रिश्तों को बैलेंस रखना चाहते हैं तो अपने पार्टनर और उनके बीच के मैटर में कभी न बात करें।
- अपन इन-लॉ के साथ हमेशा सामान्य परेशानियों के बारे में या फिर एक्शन या बिहेवियर के बारे में बात करें।
- अपने इन-लॉ के साथ अंडरस्टैंडिंग बनाएं। हो सकता है कि कभी-कभी आपके इन-लॉ काफी रिजिड हो जाएं लेकिन आपको उनके पर्सपेक्टिव को और उनके प्वॉइंट ऑफ व्यू को भी समझना चाहिए।
- अपने इन-लॉ के साथ में लड़ाई आदि न करें। यदि आपको लगता है कि कोई बातचीत, लड़ाई में बदल रही है तो टॉपिक को बदल दें।
- हमेशा अपने इन-लॉ से कम एक्सपेक्टेशन रखें। आप दोनों के लिए ही अभी चीजें नई होंगी और इस वजह से जरूरी है कि आप एक दूसरे को समझें। हो सकता है कि कुछ स्थितियों में आप क्या एक्सपेक्ट करते हैं वो इसे न समझ पाएं लेकिन आप कभी भी उन्हें अपनी एक्सपेक्टेशन के बारे में समझा सकती हैं।
- ध्यान रखें कि आप घर के कामों को मैनेज करने को लेकर क्रिब न करें और अपने इन-लॉ के साथ स्वस्थ रिश्ता निर्मित करें। फिर चाहे इसके लिए आप घर के काम बांट लें या फिर हाउज हेल्प आदि रख लें।
Read More From रिलेशनशिप
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए परफेक्ट होते हैं इन 4 राशियों के लोग, इनकी वफादारी की दी जाती है मिसाल
Archana Chaturvedi