एंटरटेनमेंट

सिर्फ ऑस्कर नहीं, दीपिका पादुकोण 7 बार पहले भी प्रूव कर चुकी हैं कि वो बॉलीवुड की क्वीन हैं

Garima Anurag  |  Mar 3, 2023
deepika padukone

दीपिका पादुकोण को इंडस्ट्री में किसी रॉयल क्वीन की तरह समझा जाता है और दर्शक और सेलेब्स, सभी उन्हें किसी रानी की तरह प्यार और रिस्पेक्ट देते हैं। ऐसा इसलिए कि एक्ट्रेस ने समय के साथ प्रूव किया है कि वो सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं हैं, बल्कि एक कलाकार और इंसान के तौर पर उनके व्यक्तित्व के कई आयाम हैं। समय के साथ एक्ट्रेस ने खुद को जरूरत और समय की मांग के अनुसार इवॉल्व किया है और उनकी यही क्वालिटी उन्हें कई सेलेब्स से अगल और आगे खड़ा करती हैं-

दीपिका का ऑस्कर मोमेंट

दीपिका पादुकोण के फैन्स और सभी देशवासियों के लिए साल 2023 का ऑस्कर हमेशा खास रहेगा। ऑस्कर के तीन कैटेगरी में तीन देसी फिल्मों का चयन और अवॉर्ड देने वालों में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का होना आने वाले सालों तक यादगार इवेंट में से एक होगा। Oscars 2023: दीपिका पादुकोण बनी प्रजेंटर, 95वें ऑस्कर में अवॉर्ड देते दिखेंगी एक्ट्रेस  

जब फीफा 2022 में पहुंची दीपिका पादुकोण

साभार- ट्विटर

2022 में दीपिका पादुकोण ने फीफा वर्ल्ड कप के मैदान पर अपनी मौजूदगी से खूब सुर्खियां बटोरी थी। दीपिका ने पूर्व स्पेनिश फुटबॉलर इकर कैसिलस के साथ फीफा विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण किया था और यह सम्मान पाने वाली दीपिका पहली भारतीय बन गई हैं। 

कान्स में जूरी बनी दीपिका

कान्, फिल्म फेस्टिवल से लंबे समय से जुड़ी दीपिका ने साल 2022 में इस समारोह में शिरकत तो की, लेकिन किसी ब्रांड एम्बैसडर की तरह नहीं, बल्की एक जूरी मेंबर के तौर पर। और ये वाकई किसी देसी स्टार के लिए अमेजिंग मौका है,

लुई विटॉन की बनी ब्रांड अम्बैसडर

साभार- इंस्टाग्राम

दुनिया के सबसे लोकप्रिय लग्जरी ब्रांड लुइस वुइटन और कार्टियर ने दीपिका को 2022 में अपने ब्रांड का अंतरराष्ट्रीय चेहरा चुना। यह फैशन की दुनिया में दीपिका के प्रभाव के बारे में बहुत कुछ बताता है। इतना ही नहीं, दीपिका को पॉटरी बार्न के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी चुना गया था, जो दुनिया के सबसे बड़े फर्नीचर रिटेलर में से एक है। 

मेगन मार्कल के पॉडकास्ट में पहुंची दीपिका

दीपिका पादुकोण की लोकप्रियता और मेंटल हेल्थ को लेकर एक्ट्रेस की कमिटमेंट की वजह से एक्ट्रेस को मेगन मार्कल के पॉडकास्ट आर्केटाइप्स में भी बात करने के लिए इंवाइट किया गया था और एक्ट्रेस ने इस प्लेटफॉर्म को मेंटल हेल्थ पर बात करने के लिए यूज किया।दीपिका पादुकोण ने मेगन मार्कल को बताया लोगों को विश्वास नहीं हुआ था कि उन्हें डिप्रेशन हो सकता है

दीपिका ने लॉन्च किया अपना सेल्फ केयर ब्रांड

जब दीपिका पादुकोण ने अपना सेल्फ केयर ब्यूटी ब्रांड लॉन्च किया तो लोगों ने इसे किसी आम सेलिब्रिटी ब्रांड की तरह समझकर अधिक दाम होने के लिए क्रिटिसाइज किया था। हालांकि एक्ट्रेस ने अपने सबसे अलग होने और क्वीन जैसे ऐटीड्यूड का एहसास कराते हुए एक पत्रिका को दिए अपने इंटरव्यू में इसका कारण बताया था। एक्ट्रेस ने कहा, मेरे लिए, 82°E त्वचा की देखभाल के ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय सामग्रियों को मिलाने का एक तरीका है, ताकि आपको एक ऐसा उत्पाद मिल सके जो कई उत्पादों का उपयोग करने जितना ही प्रभावी हो।” यानि एक्ट्रेस ने भेड़चाल की जगह क्लास चुना था।

साभार- इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने प्रूव किया बड़े पर्दे पर भी क्वीन वहीं है

साल 2023 में जिस फिल्म ने निराश बॉलीवुड में फिर से जान फूंकी है वो फिल्म है शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान। इस फिल्म ने 1000 करोड़ क्लब में पहुंचते हुए बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड्स भी तोड़े हैं। फिल्म की सफलता से दीपिका ने ये भी प्रूव कर दिया है कि भले ही उनका क्लास हाई हों, वो आम लोगों के दिल में बसती हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट