हमारी सेक्स लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो आप किसी से भी नहीं पूछ पाती। कई बार अपनी बेस्ट फ्रेंड्स से भी नहीं। फिर फाइनली जब सेक्स के बारे में उन सवालों को आप गूगल करती हैं, तो पाती हैं कि वहां तो ऐसे सवालों की भरमार है…
1. क्या पहली बार सेक्स करने पर बहुत दर्द होता है?
2. क्या हर बार सेक्स के दौरान दर्द होता है?
सेक्स करने और हेल्थ से जुड़ा ये एक जरूरी सवाल है। अगर सेक्स आपकी लाइफ में नया है तो कुछ बार दर्द हो सकता है। लेकिन हर बार अगर आपको पहली बार जैसा ही दर्द हो रहा है तो आप तुरंत सेक्स बंद करें ( हमेशा के लिए नहीं) और जल्द से जल्द अपनी गायनी यानि डॉक्टर को दिखाएं। क्योंकि वही इसकी सही वजह बता सकती है। चुपचाप दर्द सहने से कहीं जरूरी है कि हल खोजा जाए।
3. क्या वाकई साइज़ से कोई फर्क पड़ता है?
सेक्स के बारे में ये ऐसा सवाल है जिसका कोई सटीक जवाब नहीं दिया जा सकता। ना हां में और न ही ना में। सेक्स के दौरान आनंद फील कराने वाली नर्व्ज़ वैजाइना के शुरुआती कुछ सेंटमीटर भाग में ही होती हैं। जो इस बात से कहीं ज्यादा इम्पोर्टेन्ट फैक्ट है कि उसका साइज़ क्या है।
4. अगर इसका साइज़ बहुत बड़ा हो तो?
सेक्स जानकारी के लिए हम आपको बता दें यह बिलकुल पॉसिबल है। लेकिन आपको इससे डरने या दर्द के बारे में सोचकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अपने पार्टनर से बात करें, लुब्रिकेंट का यूज़ करें और पूरा वक्त लें। प्यार, म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग और लुब्रिकेंट की मदद से आप आसानी से सब मैनेज कर लेंगी।
5. अगर ये बहुत छोटा हो?
6. वो वहां आने वाली स्मेल के बारे में क्या सोचेगा?
सेक्स के बारे में में ये एक कॉमन सवाल है पर वो शायद इस बात को नोटिस ही न करे, क्योंकि उस समय वो केवल आपकी बॉडी को एक्स्प्लोर करने पर ही फोकस करता है। फिर ये आपकी बॉडी है और आपको इससे जुड़े हर आस्पेक्ट को लेकर कम्फर्टेबल रहना चाहिए। साथ ही कुछ जरूरी साफ-सफाई का हमेशा ध्यान रखें। जैसे रात को सोने से पहले अच्छी तरह वॉश करें और कॉटन पैंटी पहनें।
7. अगर आप कभी सेक्स न करना चाहें तो इसमें कुछ अजीब है?
अगर आपका सेक्स का मूड नहीं है, तो इसमें कुछ भी अजीब नहीं है। आपको इस बात को एक्सेप्ट करने में शेम भी फील नहीं करनी चाहिए। साथ ही किसी भी तरह के प्रेशर में आकर सेक्स नहीं करना चाहिए। सिर्फ इसलिए सेक्स न करें, क्योंकि आपके पार्टनर का मन है क्योंकि ऐसी सिचुएशन में आप उसे भी खुशी नहीं दे पाएंगी।
8. कैसे जानें कि आप बहुत ज्यादा सेक्स करती हैं?
9. क्या तब भी प्रेगनेंसी हो सकती है?
हालांकि कुछ सेक्स की जानकारी वाली स्टडीज़ इस बात पर जोर देती हैं कि सेक्स के दौरान अगर स्पर्म बाहर फ्लो किए जाएं तो प्रेगनेंसी का कोई चांस नहीं होता। लेकिन अगर आप प्रेगनेन्ट होना नहीं चाहतीं तो बेहतर है कि इस तरह के रिस्क को अवॉयड किया जाए और कॉण्ट्रासेप्टिव को यूज़ किया जाए।
10. बिना कंडोम के सेक्स करना हो तो दूसरे तरीके क्या हैं?
11. क्या पहली बार सेक्स के दौरान हर किसी को ब्लीडिंग होती है?
नहीं, पहली बार सेक्स करने के दौरान हर किसी को ब्लीडिंग हो ये जरूरी नहीं। इस ब्लीडिंग का कारण वैजाइना की हायमेन लेयर होती है, जो इंटरकोर्स के दौरान टूट जाती है। स्पोर्ट्स और दूसरे फिजिकल एक्टिविटी के कारण ये लेयर सेक्स से पहले भी टूट सकती है। इसलिए पहली बार सेक्स के समय ब्लीडिंग होना जरूरी नहीं है।
12. बॉयफ्रेंड के बिना टर्न ऑन हो जाना अजीब नहीं है?
सेक्स की जानकारी के विषय में यह भी जान लें की आपको कोई बॉयफ्रेंड नहीं है और आप अक्सर खुद को टर्न ऑन फील करती हैं, तो इसमें कुछ भी अजीब नहीं है। कई बार किसी इंटिमेट मूवी सीन या अपने फेवरेट एक्टर को स्क्रीन पर देखकर भी आप टर्न ऑन हो सकती है, ऐसा होना सिर्फ ये बताता है कि आप हेल्दी हैं और इस सफर के लिए तैयार भी!
13. अगर टर्न ऑन होने पर भी गीलापन न हो तो?
गीलापन न होने के पीछे स्ट्रेस या कोई दुख जैसे कारण हो सकते हैं। इससे होने वाले डिस्कोम्फोर्ट से बचने के लिए आप सबसे पहले अपने दिमाग को रिलैक्स करें, फोरप्ले का समय बढ़ाएं और अपने साथ वाटर वाले लुब्रिकेंट्स रखें। कुछ सेक्स जानकारी की स्टडीज़ के अनुसार सेक्स से ठीक पहले एल्कोहॉल लेना भी इस तरह की सिचुएशन के लिए जिम्मेदार होता है।
14. क्या सेक्स के दौरान आउट “बैकडोर” स्टफ यूज़ करना सही है?
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag