
अपनी चार्मिंग स्माइल और शानदार पर्सनेलिटी के लिए मशहूर कृति सेनन को अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। यदि आप उनके इंस्टाग्राम फीड को स्क्रोल करेंगे तो आपको उनकी बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलेंगी और उनकी इन तस्वीरों से आप मेकअप और ब्यूटी टिप्स भी ले सकती हैं। हर तस्वीर में वह बेहद ही अच्छे मेकअप लुक में दिखाई देती हैं और हाल ही में उन्होंने बताया है कि वो किस तरह से अपने लुक को परफेक्ट बनाती हैं और उनका पसंदीदा लिपस्टिक शेड कौन सा है।
दरअसल, हाल ही में कृति सेनन (Kriti Sanon) ने इंस्टाग्राम पर मुझसे कुछ भी पूछें सेशन किया था। इसमें फैंस ने उनसे कई सारे सवाल पूछे थे। इसी बीच एक फैन ने उनसे उनका पसंदीदा लिपस्टिक शेड पूछा था, जिसका जवाब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर करते हुए दिया था। इसमें उन्होंने फेस कनाडा की लिपस्टिक (Lipstick) दिखाई थी जो फिलहाल उनकी पसंदीदा है और इसका नाम बफ न्यूड है। हमें तो कृति सेनन का ये लिपस्टिक शेड बहुत ही पसंद आया और इस वजह से हम आपके लिए उनका ऐसा लुक लाए हैं, जिसमें वह इसी रंग की लिपस्टिक लगाए नजर आ रही हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप उनके जैसा ये मेकअप लुक पा सकती हैं।
आपको चाहिए
– प्राइमर
– इल्यूमिनेटिंग फाउंडेशन
– कंसीलर
– सेटिंग पाउडर
– पिंक आईशैडो
– आईशैडो ब्रश
– आईब्रो पेंसिल
– मस्कारा
– हाइलाइटर
– कॉपर ब्लश
– पफ न्यूड लिपस्टिक
– लिप लाइनर
– सेटिंद स्प्रे
– ब्यूटी ब्लेंडर
– ब्लश ब्रश
फॉलो करें ये स्टेप्स
– सबसे पहले अपने चेहरे पर प्राइमर लगा लें और उंगली की मदद से इसे अच्छे से ब्लेंड कर लें। अब कुछ मिनट इंतजार करें ताकि ये अच्छे से त्वचा में समा जाए।
– अब अपने चेहरे पर इल्यूमिनेटिंग फाउंडेशन लगाएं और ब्यूटी ब्लेंडर से ब्लेंड कर लें।
– अब थोड़ा सा कंसीलर अपनी लिड्स और आंखों के नीचे लगाएं और ब्लेंड कर लें।
– अब तुरंत ही अपने चेहरे पर सेटिंग पाउडर लगाएं ताकि कंसीलर और फाउंडेशन सेट हो जाए।
– अब आंखों पर बढ़ते हुए सबसे पहले पिंक आईशैडो पैलेट से पिंक शैडो लें और इसे अपनी लिड्स पर लगाएं। इसे अच्छे से ब्लेंड कर लें ताकि आपको सॉफ्ट इंटेंसिटी मिले।
– अब अपनी आईलैश पर मस्कारा लाएं।
– अब आईब्रो पेंसिल से ब्रो को डिफाइन कर लें।
– अपने गालों पर कॉपर ब्लश लगाएं।
– अब अपने चेहरे के हाई प्वॉइंट्स पर हाइलाइटर लगाएं।
– अब अपने लिप्स को लिंप्स पेंसिल से आउटलाइन कर लें।
– अब अपने होंठों पर पफ न्यूड लिपस्टिक लगाएं।
– अंत में अपने मेकअप को अधिक समय तक टिकाए रखने के लिए सेटिंग स्प्रे लगाएं।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल।
Read More From ब्यूटी
वेडिंग
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
फैशन
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
ब्यूटी
बर्फ या ठंडा पानी – सुबह चेहरे को किससे करना चाहिए साफ, जानें क्या है ज्यादा फायदेमंद
Megha Sharma