एतिहासिक रूप से हम सभी जानते हैं कि माताएं, अपने बच्चों के स्वास्थ्य से लेकर परवरिश और हर चीज के देखभाल करती हैं। वह हमेशा अलग-अलग परिस्थिति में अपने बच्चे के साथ रहती हैं लेकिन पिता का भी एक बच्चे के जीवन में बहुत ही अहम हिस्सा होता है और हमें उनके बारे में भी बात करनी चाहिए। कोविड के हम सभी के जीवन में आने के बाद से ही, पिता अपने बच्चे के जीवन में अहम भूमिकाएं निभाने लगे हैं। लगभग पिछले एक साल से सभी लोग घर पर हैं और घर से काम कर रहे हैं। ऐसे में परिवार के सदस्यों को एक दूसरे के साथ अधिक समय बिताने को मिल रहा है।
साथ ही पिता को भी घर के कामों में भागीदारी करने और साथ ही बच्चों का ख्याल रखने का भी समय मिल रहा है। बच्चे भी स्कूल या फिर बाहर नहीं जा रहे हैं और इस वजह से कई पिता (Father) और उनके बच्चों (Kid) के बीच की बॉन्डिंग भी अच्छी हो रही है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कोविड (COVID) के दौरान किस तरह से पिता और बच्चे के रिश्ते बदले हैं और वो एक दूसके के अधिक करीब आए हैं।
नई जेनरेशन के पिता ऐसे बिता रहे हैं अपने बच्चों के साथ समय
– अब पिता अपने बच्चों का अधिक अच्छी तरह से ख्याल रख पा रहे हैं और उनकी देखभाल करने के सक्षम हैं।
– अपने बच्चों की पढ़ाई पर अधिक ध्यान दे पा रहे हैं।
– बच्चों को नई चीजें सिखाना और उनको उनकी पसंद के काम करने के लिए प्रोत्साहित करना।
– परिवार और बच्चों के साथ अधिक से अधिक समय बिताना।
– परिवार के साथ खाना खाना।
– नवजात के जन्म के बाद घर में खाना बनना और घर के अन्य कामों में हाथ बटाना।
– अपनी पत्नी के साथ बच्चे की सभी वैक्सीनेशन के लिए जाना और बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए अधिक समय निकालना।
– NICU में रह रहे नवजात की देखभाल से संबंधित काउंसलिंग में जाना और उनके ट्रीटमेंट के बारे में जानना और पत्नी का समर्थन करना।
– माता कि जिम्मेदारियों को बांटना और उनके प्रेशर और स्ट्रेस को कम करने में मदद करना।
– विशेष रूप से जब बच्चों की बात आती है जो इलाज के लिए बाहरी इलाके से अलग जगह से आए हैं, तो बच्चे के स्वास्थ्य की देखभाल और परामर्श का ध्यान पिता द्वारा रखा जाता है, क्योंकि आमतौर पर माताओं को यात्रा करने का सुझाव नहीं दिया जाता है।
– बच्चे के सीखने के विकल्पों के बारे में अधिक चिंतित होने के कारण, वे अतिरिक्त सह-पाठयक्रम गतिविधियों को ऑनलाइन ले रहे हैं जैसे संगीत, ड्राइंग आदि।
आज के समय में पिताओं को ये बात समझ आने लगी है कि यदि वो अपने बच्चों को बेहतर तरीके से जानना चाहते हैं तो उन्हें अपने बच्चों को अधिक समय देना होगा और उनके साथ ओपन होना होगा। क्योंकि यदि पिता ऐसा करने की कोशिश नहीं करेंगे तो उनका बच्चा उनसे बात करने में घबराएगा। बच्चे के साथ अधिक समय बिताने के जरिए वो उनके साथ अच्छी यादे और बॉन्ड बना रहे हैं, जिनको बाद में वो देख सकते हैं। साथ ही ऐसा करने से बच्चे अपने पिता को हीरो के तौर पर देखेंगे।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
Read More From Dad
Dad
70 + Miss u Papa Status in Hindi After Death | दिवंगत पिता की याद में मिस यू पापा स्टेटस
Supriya Srivastava
Dad
Papa ke Liye Shayari – अपने पापा से करते हैं बेइंतेहां प्यार तो भेजिए उन्हें ये खूबसूरत शायरी
Supriya Srivastava