ब्यूटी

इस स्लिम और गूपी फेस पैक की मदद से आप भी पा सकती हैं ग्लास ग्लोइंग स्किन

Megha Sharma  |  Jun 19, 2023
इस स्लिम और गूपी फेस पैक की मदद से आप भी पा सकती हैं ग्लास ग्लोइंग स्किन

चाहे बारिश हो या धूप हर तरह के मौसम में अपनी स्किन को हाइड्रेट करने के लिए ये फेस मास्क बेस्ट ऑप्शन है। आपकी स्किन ऑयली, ड्राय, एक्ने प्रोन या फिर सेंसिटिव हो सकती है और ऐसे में एक हाइड्रेटिंग फेस पैक हर तरह की स्किन टाइप के लिए बेहतरीन काम कर सकता है और इसे आप घर पर नैचुरल चीजों से बना सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से मेरी स्किन मुझे डल लग रही थी और साथ ही स्किन पर फाइन लाइन्स भी नजर आ रही थी और इस वजह से मैंने चिया सीड्स का एक फेस पैक बनाया और इस फेस पैक ने सही में काफी अच्छा रिजल्ट दिया है।

DIY चिया सीड फेस पैक

Chia seeds with a spoon close up

इस DIY चिया सीड फेस पैक को बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको चिया सीड, दूध और शहद की जरूरत है। एक चम्मच चिया सीड्स को थोड़े से दूध में भिगो लें और रात भर छोड़ दें। अब सीड और दूध के मिक्सचर को ब्लेंडर में डालें और इसमें शहद मिला कर इसे ब्लेंड कर लें और ग्रेनी पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपनी स्किन पर लगाएं। कम से कम 15 मिनट तक इसे अपनी स्किन पर लगा रहने दें और फिर अपने चेहरे को पानी से साफ कर लें। मैं आपको सलाह दूंगी कि इस फेस मास्क को लगाने से पहले आप अपने चेहरे को फेस वॉश से अच्छी तरह से साफ कर लें।

DIY चिया सीड फेस पैक के फायदे

चिया सीड्स में अधिक मात्रा में ओमेगा फैटी एसिड होते हैं और साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं। ये स्किन बेरियर को रिपेयर करते हैं और इस वजह से आपको चेहरे पर स्वस्थ ग्लो मिलता है। DIY चिया सीड फेस पैक डेड स्किन सेल्स को हटाता है, एक्ने स्कार को कम करता है और साथ ही स्किन को अधिक प्लंप और रेडिएंट बनाता है। मैं हमेशा इस फेस पैक को लगाने के बाद अपने चेहरे पर POPxo Glow Goals Illuminating Sunscreen लगाती हूं।

आप भी इन चीजों की मदद से अपना ये फेस पैक तैयार कर सकती हैं और मिनटों में ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।

Read More From ब्यूटी