बॉलीवुड में इस समय किसी भी फिल्म से ज्यादा चर्चा सोनम कपूर की शादी की हो रही है। कपूर खानदान की बड़ी बेटी की शादी 8 मई को है और पूरा खानदान इस समय उसी की तैयारियों में जुटा हुआ है।
जोर-शोर से हो रही तैयारियां
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर 8 मई, मंगलवार को बिज़नेसमैन आनंद आहूजा से मुंबई में शादी कर रही हैं। कुछ दिनों पहले कपूर और आहूजा फैमिली ने एक जॉइंट नोट जारी कर इस बात की जानकारी दी थी। फंक्शन की डेट और वेन्यू फाइनल होने के साथ ही सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी के ई-कार्ड भी मेहमानों को भेजे जा चुके हैं। हर फंक्शन में आने वाले मेहमानों के लिए ड्रेस कोड भी रखे गए हैं। अब जब मेहमानों के लिए इतनी तैयारियां की जा रही हैं तो दूल्हा-दुल्हन और मेजबान की तैयारियां तो देखने लायक होंगी ही।
दूल्हे का सेहरा सुहाना
किसी भी आम परिवार की तरह सोनम कपूर की फैमिली भी अपनी बेटी की शादी को लेकर बहुत उत्साहित है। सोनम के फैन्स जानना चाह रहे हैं कि वे अपनी शादी व दूसरे फंक्शंस के आउटफिट्स किस डिजाइनर से तैयार करवा रही हैं पर इस मामले में वे अभी तक बिल्कुल शांत हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो सोनम कपूर के दूल्हे आनंद आहूजा, पिता अनिल कपूर व भाई हर्षवर्धन कपूर के सभी आउटफिट्स मशहूर फैशन डिजाइनर राघवेंद्र राठौर तैयार करेंगे। कपूर फैमिली के साथ ही आहूजा फैमिली के पुरुषों के भी कपड़े राघवेंद्र ही डिजाइन करेंगे।
कपूर फैमिली के प्रिय डिजाइनर
कपूर फैमिली के एक सूत्र के अनुसार, दोनों परिवारों के पुरुष सदस्यों के कपड़े डिजाइन करने के लिए राघवेंद्र के क्लासिक मेन्स बीस्पोक ब्रांड से संपर्क किया गया है। राघवेंद्र राठौर पहले भी कपूर फैमिली के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म ‘खूबसूरत’ के लिए अभिनेता फवाद खान के आउटफिट डिजाइन किए थे। गौरतलब है कि ‘खूबसूरत’ की को-प्रोड्यूसर सोनम की बहन रिया कपूर थीं। वहीं, सोनम कपूर के पापा अनिल कपूर भी डिजाइनर राघवेंद्र के कलेक्शन को पसंद करते हैं और उनके लिए रैंप वॉक भी कर चुके हैं।
दूल्हे आनंद आहूजा एंड फैमिली की तैयारी तो पूरी लग रही है पर दुल्हन सोनम कपूर के ब्राइडल आउटफिट डिजाइनर के नाम पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। इस साल की सबसे बड़ी सेलिब्रिटी वेडिंग के लिए सभी बहुत उत्साहित हैं।
अपनी शादी के बाद सोनम कपूर 1 जून को बहुचर्चित फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में नज़र आएंगी।
ये भी पढ़ें :
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag