हम से जितने लोग इसमें involve हैं, उससे कहीं ज्यादा लोग इसके बारे में सोच रहे हैं…भारत की यंग हो चुकी और यंग होती population के आधार पर 😉 और अगर आप दूसरी category से belong करती हैं तो जान लीजिए कि ऐसा बहुत कुछ है जो आपके sexually active दोस्तों ने आपको नहीं बताया है। उसमें से कुछ बातें आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता रहे हैं…
1. Intercourse के बाद oral sex
अगर आप और आपका Partner Intercourse के बाद Oral sex करते हैं तो पहला पल ऐसा होगा जो आपको एक अजीब अहसास दे सकता है, क्योंकि यूज़ किए हुए lubricants और condoms की स्मैल ही आपको सबसे पहले Feel होगी।
2. Uff! वो Laziness
और उस सबके बाद आप बहुत lazy feel करती हैं। इतना कि कई बार तो फिर से dress up होने की हिम्मत नहीं बचती और हुए भी तो आधे-अधूरे कपड़े पहने जाते हैं!!
3. ये हमेशा Sexy नहीं होता
4. Positions!!
आप चाहे जिस भी सेक्स पोजिशन को लीड करें.. जैसे ये खुद टॉप पर रहना भी हो सकता है या ये back भी हो सकता है। आपके knees पर प्रेशर तो रहेगा, पर Cool इससे आपकी मसल्स मजबूत होने जा रही हैं 😉
5. ये Surprise भी मिल सकते हैं
आमतौर पर हर जगह dominate करने वाला person इस power play के दौरान पीछे रह सकता है, जबकि हमेशा शांत रहने वाली और शर्मीले स्वभाव की girl बेडरूम में tigress हो सकती है!!
6. ये सबके लिए नहीं है
सेक्स लाइफ अपने आप में पर्सनल है। फिर इसमें भी कुछ चीजें इतनी ज्यादा पर्सनल या कहें कि weird होती हैं कि आप किसी और के साथ discuss करने के बारे में सोच भी नहीं सकते सिवाय उस पर्सन के जिसके साथ आप Bed पर हैं।
7. ये orgasm का मामला है!
8. वो Embarrassing Sounds!
इसे positively लें। वाकई सेक्स उन embarrassing sounds से भरा होता है! अगर इस reality को accept करने के साथ आप इसमें involve होंगी तो इसे enjoy करने लगेंगी या ignore!
9. ये आपकी पसंद है
आप इसे बेड पर ही enjoy करना चाहती हैं, या chair और washroom आपकी choice है तो इसमें कोई भी दिक्कत नहीं है।
10. पार्टनर की पसंद
Gifs: tumblr.com
यह स्टोरी POPxo हिंदी के लिए Garima Singh ने लिखी है।
यह भी पढ़ें: Bedroom में ये 9 चीजें कभी न करें!
यह भी पढ़ें : आपकी ज़िंदगी में Sex लाता है ये 10 बदलाव!
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag