लाइफस्टाइल

हंसी तो फंसी!! हमेशा हंसती हैं तो ये 9 बातें हैं आपके लिए!

Ipsa SharmaIpsa Sharma  |  May 5, 2016
हंसी तो फंसी!!  हमेशा हंसती हैं तो ये 9 बातें हैं आपके लिए!

आपके चेहरे पर हमेशा स्माइल रहती है। आपको हंसने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। लेकिन कभी-कभी ये स्माइल आपको मुश्किल में भी डाल देती है। अब स्माइल हर situation को सूट नहीं करती ना!! लेकिन आपकी स्माइल तो सदाबहार है, जो कभी आपके चेहरे से जाती ही नहीं। अगर ऐसा है, तो तैयार रह‌िए इन नौ बातों के लिए, जो आपको कभी भी फेस करनी पड़ सकती हैं-

1.फोटो सेशन में आवाज आई “1, 2, 3 cheese” और आपके चेहरे पर ऐसी हंसी आई कि picture pout का पूरा प्लान ही फेल हो गया। आखिर स्माइल का मतलब स्माइल होता है, ये तो आपको समझना पड़ेगा ना।

smiling-too-easily-1

2. फैमिली फंक्शन में तो चेहरे पर स्माइल रखना बहुत जरूरी होता है। आपको ऐसा करने में कोई मुश्किल भी नहीं आती। न तो आपके गाल दर्द होते हैं, न ही आप हंसते-हंसते बोर होती हैं। और फैमिली वालों को लगता है कि आपको कितनी अच्छी ट्रेन‌िंग मिली है हमेशा स्माइल करने की।

3. पैरेंट्स और टीचर आपको प्यार करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि आप बहुत friendly हैं। वो हमेशा कहते भी हैं कि ये लड़की बहुत हंसमुख है। हमेशा खुश रहती है। प्यारी लगती है।
मगर ये तो आपको ध्यान रखना होगा ना कि किसी जरूरी काम या लेक्चर के वक्त आपका यही हंसता हुआ चेहरा उन्हें cute and sweet न लगकर उनके गुस्से का कारण न बन जाए।

4. लड़कों के ल‌िए हंसी का मतलब होता है फंसी। ये तो आप भी जानती होंगी। फिर भी आप अपनी स्माइल पर कंट्रोल नहीं कर सकतीं तो फिर तैयार रह‌िए उन लड़कों को झेलने के लिए जिन्होंने आपकी स्माइल का कुछ और ही मतलब समझ लिया है।

5. कोई आपको सीरियसली नहीं लेगा। आप अगर गुस्सा करते हुए भी स्माइल कर देंगी। नाराज होने के बाद भी हंस देंगी, तो कोई आपको सीरियसली कैसे लेगा। फिर तो आपको गुस्सा होने का कोई हक ही नहीं है, क्योंकि आपको मनाने ‌कोई नहीं आएगा।

6. मान लो आप ही को कोई बेहद पसंद है। वही अगर कोई बेकार की, बेफिजूल, बदतमीजी वाली बात कह दे, तब भी अगर आपके चेहरे पर वही बिना बुलाए आने वाली smile दिखेगी, तो कैसे संभालेंगी आप situation।

7. आपके पास कोई सीक्रेट है। आप वो बात किसी को नहीं बताना चाहती। ऐसे में अगर कोई आपसे उसी बात का जिक्र करे, तो बजाय कोई रिएक्शन न देने के आपके चेहरे पर फिर वही हंसी आ जाती है। मतलब साफ है ना sweetheart, आप कुछ छ‌िपा रही हैं। ये समझने में किसी को भी देर कहां लगेगी।

8. हर वक्त आपके चेहरे पर स्माइल नोट‌िस करेंगे, तो लोग यही समझेंगे कि आप किसी बात को लेकर बहुत शर्मा रही हैं या इतरा रही हैं। कैसे समझाएंगी उन्हें कि ये एक सिंपल स्माइल है, कोई ब्लश व्लश नहीं।

9. आपके चेहरे पर तो तब भी हंसी ही‌ दिखाई देती है, जब बॉलीवुड मूवी की हैप्पी एंड‌िंग देखकर थियेटर में आपके बाकी सारे दोस्तों की आंखों में आंसू होते हैं। कंट्रोल डियर…इमोशंस नाम की भी कोई चीज होती है।

Read More From लाइफस्टाइल