आपके boobs छोटे हैं और आप इन्हें frimer दिखाना चाहती हैं या आपके boobs बड़े हैं और आप इन्हें tightness देना चाहती हैं। इसके लिए परेशान न हों। आपके लिए हैं बस ये छोटी-छोटी tips जो आपके boobs को परफेक्ट लुक देकर आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देंगी। कुछ आसान टिप्स हर तरह के boobs की केयर के लिए और कुछ आसान टिप्स खासतौर पर छोटे और बड़े boobs के परफेक्ट लुक के लिए…
Boobs Care!
1. इन्हें भी चाहिए प्रोटेक्शन और पोषण
2. बेबी पाउडर इन Babies के लिए
धूप में निकलने से पहले sunscreen और वर्कआउट से पहले इस delicate part पर पाउडर लगाना न भूलें। पाउडर इस नाज़ुक स्किन पर rashes, redness और blotchiness होने से रोकता है। अक्सर पसीने के कारण यहां irritation की दिक्कत हो जाती है। पाउडर लगाने से इससे भी निज़ात मिलेगी। खूशबू और फ्रेश फील के लिए आप अपनी ब्रा में deodorant लगा सकती हैं। यहां की स्किन extra sensitive होती है, तो बेबी पाउडर इसके लिए बेहतरीन option है।
3. पीठ के बल सोना
4. हल्की मालिश
Boobs में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाए रखने और उन्हें हमेशा frimer रखने के लिए ज़रूरी है कि आप नहाते समय कभी-कभी इन पर गुनगुना और ठंडा पानी डालें। साथ ही हल्के हाथों से मसाज़ करें।
Small Boobs के लिए
1. A Push-Up Bra
2. बस थोड़ा सा Highlighter
ये किसी फैशन गाइड में नहीं लिखा है कि आपका मेकअप आपकी नेक के ऊपर तक ही सिमटा रहना चाहिए। फिर अगर लिखा भी होता तो follow करने की boundation थोड़े ही है। अपनी Cleavage को अमेजिंग लुक देने के लिए highlighter से टच-अप दें। जब पुशअप ब्रा कैरी करने के साथ आप अपनी cleavage को हाईलाइट करेंगी तो कोई नहीं कह पाएगा कि आपके boobs का साइज़ कम है…आप तो बस इसका जादू देखिए। हां, इस बात का खास ख्याल रखें कि ये हाईलाइट तो हो लेकिन नेचुरल लगे। इसके लिए मेकअप ब्रश से fleshy part पर हाईलाइटर blend करें। ये गोलाई के साथ ऊपर से नीचे की ओर ले जाएं। ये cleavage के कर्वी होने का illusion देगा।
बड़े Boobs के लिए
1. आप जानती हैं
2.आपके बैठने का तरीका
अगर आपके boobs पर्फेक्ट साइज़ या हैवी हैं तो आपके अपने बैठने के तरीके पर खासा ध्यान देना चाहिए। नहीं तो आपको shoulder pain को सहना पड़ सकता है। खड़े रहने पर भी अपने कंधे सीधे रखें। इससे आप confident भी दिखती हैं और फिट भी रहती हैं।
Images: shutterstock.com
यह भी पढ़ें: Bra के बारे में ये 7 बातें जो देती हैं आपके Boobs को परफेक्ट लुक
यह भी पढ़ें: हर लड़की को आते हैं Boobs के बारे में ये 17 ख्याल
Read More From वेलनेस
खुद को पैम्पर करने के लिए Amazon से खरीदें ये 7 सेल्फ केयर प्रोडक्ट्स, कीमत 1000 रुपये से भी कम
Archana Chaturvedi