बड़ी बहन होने के नाते आपने शायद हमेशा यही सोचा होगा कि आप वो हैं जो हमेशा सिखाएंगी ना की सीखेंगी। Maths की problem से लेकर boy ट्रबल तक, आपने अपनी छोटी बहन का साथ हमेशा दिया है, चाहे वो आपको कितना भी चिढ़ाए। लेकिन क्या आप जानती है कि आप भी उससे कितनी कूल चीज़ें सीख सकती हैं? हम आपको आज कुछ ऐसी ही बाते बताएँगे, जो आपने उसके बिना कभी नहीं सीखी होती। आपकी बहन काफी समझदार है, भले ही ये बात आप उससे ना कहे!
1. ज़्यादा Judgy ना बनें
उसने आपको शायद पहले बोला होगा कि आप बहुत judgmental हैं और आपने इसे कम भी किया हो, तो उसे thanks तो बनता ही है। उसने अपनी पूरी ज़िंदगी आपको silly crazy चीज़ें करते देखा और सुना है, लेकिन एक बार भी आपको जज नहीं किया।
2. जिन्हें आप प्यार करते हैं उन्हीं लोगों से आप लड़ते हैं
ये उन सभी चीख-चिल्लाहट और लड़ाई को explain करता है जब आप एक दूसरे से कई दिनों तक बातें नहीं करते हैं क्योंकि उसने आपके पसंदीदा टॉप पर दाग लगा दिया।
3. अपने अलावा आप किसी और पर भी गर्व महसूस कर सकती हैं
अब आपको समझ में आया कि आपके पैरेंट्स को आप पर कितना गर्व हुआ होगा जब आप ग्रेजुएट हुई होंगी या आपको अपना पहला जॉब, पहला प्रमोशन मिला होगा या आपकी शादी हुई होगी।
4. धैर्य कैसे रखें
उसका बिगड़ैल बच्चे वाला बर्ताव आपको पागल ज़रूर करता होगा, लेकिन उसने आपको ज़्यादा शांत और patient भी बनाया है।
5. अकेले टीवी देखना और कुछ नहीं करना मज़ेदार नहीं होता है
फ़्रेंड्स, gossip गर्ल और ऐसे सभी टीवी शो देखने में तब ज़्यादा मज़ा आता है, जब वो इन्हें आपके साथ देखती है।
6. वो आपको एहसास दिलाती है कि आप उम्र के साथ समझदार हो गई हैं (चाहे आपको ऐसा महसूस ना हो)
जब उसे अपने बॉस के साथ डील करने के लिए या अपनी बेस्ट फ्रेंड से झगड़े के बारे में कोई भी सलाह चाहिए होती है तो आप उसे हमेशा सही गाइड करती हैं। एकदम सही और बढ़िया सलाह देकर कभी-कभी तो आप अपने आपको भी हैरान कर देती हैं!
7. उसने आपको share करना सिखाया
आपके खिलौनों से लेकर आपके रूम तक। बड़ी मुश्किल से आपने सीखा है कि आपकी वार्डरोब “सिर्फ आपकी” नहीं है।
8. वो आपकी फ़ैशन icon है
बचपन में वो आपको ज़रूर कॉपी किया करती होगी, लेकिन अब वो आपको सभी फ़ैशन ट्रेंड्स पर अपडेट रखती है और आपके आउटफिट्स को trendier भी लुक देती है!!
9. दूसरों के बारे में ज़्यादा नहीं सोचना चाहिए
ऐसा शायद इसलिए है क्योंकि आपके पैरेंट्स उसके साथ इतने स्ट्रीक्ट नहीं थे जितने वो आपके साथ थे। लेकिन आपकी छोटी बहन आपको ज़िंदगी अपनी शर्तो पर जीने और दूसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं इसकी परवाह ना करने के बारे एक दो बातें तो सीखा ही सकती है।
10. वो आपको बेहतर फैसला लेने में मदद करती है
आप उसकी रोल मॉडल हैं और वो हमेशा आपके जैसा ही बनना चाहती है। ज़िंदगी में सही निर्णय लेने के लिए ये वजह बहुत है।
11. कैसे अच्छा श्रोता बनें
वो ज़िंदगी के बारे में आपकी बातें सुनते हुए ही बड़ी हुई है जैसे देर रात तक जब आप उसके पास सोते हुए उससे अपने दोस्तों और बॉयफ्रेंड की बाते करती थी। और उन teens year में जब आपको अपने पैरेंट्स गलत लगते हैं तब आपने अपने दिल की बात (या भड़ास) किसके सामने की? उसको थैंक्स करें क्योंकि आपको किसी के पास होने और सुनने की अहमियत का पता चला।
12. सिर्फ हँसना
जब वो साथ होती है तो चीज़ें ज़्यादा मज़ेदार होती हैं। वो आपको अपने ऊपर हँसना सिखाती है और जब आप बुरे मूड में होती हैं तो आपको अच्छा महसूस कराती है। सच में, जब तक वो ज़िंदगी में नहीं आई थी तब तक ज़िंदगी बड़ी बोरिंग थी। श्श्श…लेकिन उसे ये मत कहिएगा!
13. पैरेंट्स को कैसे हैंडल करें
आपकी डैडलाइन रात को 11 बजे की है और वो आराम से सुबह 2 बजे घर आती है। वो आपके पैरेंट्स से डील करना आपसे कई गुना बेहतर जानती है!
14. प्रोटेक्टिव होना
आपको सही protectiveness तब पता चलती हैं जब तक कोई बिगड़ैल लड़की आपकी प्यारी बहन को परेशान करे या कोई jerk उसका दिल तोड़ दे।
15. ज़्यादा जिम्मेदार होना
अपनी छोटी शैतान को संभालने से लेकर उसे अपने साथ बाहर ले जाना, आपको हमेशा उसका ध्यान रखना पड़ता था और इसलिए काफी छोटी उम्र से ही आपने ज़िम्मेदारी निभाना सीख लिया।
16. आप बेहतर माँ बनेंगी
बड़ी बहन होने के नाते, दूसरे इंसान का ध्यान रखने का लगभग हर काम आपने किया है। यहाँ तक की वो आपको अपनी दूसरी मम्मी भी बुलाती है।
17. बिना शर्त के प्यार करना
जब आप छोटी थी तब आपको उसे सताना और परेशान करना पसंद होगा, लेकिन उसने आपको सिखाया है कि अपने आप से ज़्यादा किसी को प्यार करना बिल्कुल संभव है। आपने लास्ट नेम और सेम नाक के अलावा भी आप उससे बहुत कुछ share करती हैं। आप दोनों एक स्पेशल बॉन्ड share करती हैं जिसे आप ज़िंदगीभर cherish करेगी।
यह स्टोरी POPxo हिन्दी के लिए Manali Bhatnagar ने लिखी है।
Gifs: Thumblr.com
यह भी पढ़ें: दीदी, Pleeeease!!! ये 14 बातें समझती है हर ‘दीदी’…
यह भी पढ़ें: आपकी best friend है तो उसे न कहें ये 10 बातें
Read More From Sisters
150+ Sister Birthday Wishes in Hindi – छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी, बर्थडे विशेज और कोट्स
Megha Sharma
(80+ Best) Raksha Bandhan Quotes in Hindi | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Archana Chaturvedi
Bhai Dooj kab Hai, Bhai dooj ki Kahani aur Bhai Dooj Muhurat 2022 | जानिए भाई दूज कब है, महत्व और भाई दूज मुहूर्त
Neelam Kothari