शादी के लिए लहंगा सिलवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान- Things to Remember before Giving Wedding Lehenga for Stitching in Hindi
शादी से 6 महीने पहले ना सिलवाएं लहंगा
भले ही आप अपनी शादी से कुछ महीने पहले ही ये तय कर लें कि आपको अपनी शादी पर किस तरह का लहंगा पहनना है लेकिन कभी भी उसे पहले से सिलवा कर ना रखें। ऐसा करने से हो सकता है कि आपकी शादी के दिन आपको आपका लहंगा फिट ना आए। ऐसा आपका वजन बढ़ने या फिर कम हो जाने के कारण हो सकता है। इस वजह से अपने शादी के जोड़े को कभी बहुत पहले से सिलवा कर ना रखें वर्ना हो सकता है कि आपको वो फिट ना आए।
प्लेट्स को लेकर रहें श्योर
आपके लेहंगी की स्कर्ट की बात करें तो ये बहुत जरूरी है कि वो आपकी कमर पर एक दम सही आए। क्योंकि आप भी चाहेंगी कि आपकी बॉडी फ्लैटरिंग लगे। इस वजह से अपने टेलर को बोले कि वो आपके लहंगे में बेल्ट को बहुत टाइट ना बनाएं और ना ही उसे बहुत लूज रखे नहीं तो आपकी प्लेट्स अजीब लग सकती हैं। आपका लहंगा बिल्कुल आपके साइज के अनुसार होना चाहिए। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि उसकी साइड में चेन हो, ताकि आपका लहंगा नीट और स्मार्ट लगे।
कैन-कैन है जरूरी
जब बात शादी के लहंगे की आती है तो कैन-कैन बहुत जरूरी हो जाता है। दरअसल, ये आपकी स्कर्ट को रीगल लुक देता है। हालांकि, आपको अपने लहंगे के वजन, लंबाई, कपड़े और रंग का भी ध्यान रखना चाहिए। वैसे तो बहुत से लहंगे कैन-कैन के साथ आते हैं लेकिन अगर आप उतनी कैन-कैन से सेटिस्फाई नहीं हैं तो आप अलग से भी कैन-कैन लगवा सकती हैं।
स्कर्ट की लंबाई
इस बात का ध्यान रखें कि आपका लहंगा ना ही बहुत ज्यादा लंबा हो और ना ही बहुत छोटा हो। याद रखें कि आप अपने शादी के जोड़े के साथ हाई हील पहनेंगे और इस वजह से बेली बटन से अपनी स्कर्ट की लंबाई नाप लें। दरअसल, लहंगे हाई वेस्ट नहीं होते हैं और इस वजह से यदि आप बेली बटन से लंबाई लेंगी तो वो एक दम परफेक्ट रहेगी। साथ ही हो सकता है कि आपका वजन बढ़ जाने पर आपके लहंगे की लंबाई में फर्क आ जाए। इस वजह से जरूरी है कि आप इसे 2-3 महीने पहले सिलवा लें।
लहंगे को कस्टमाइज करें
Read More From Wedding Accessories
परफेक्ट ब्राइडल लुक के लिए ट्राय करें ये मांग टीका डिजाइन (Mangtika ka Design)
Megha Sharma
कियारा आडवाणी के कलीरों में दिखा ऑस्कर, रोम और सिद्धार्थ की लव स्टोरी का कनेक्शन, देखिए ये स्पेशल कलीरें की डिजाइन
Archana Chaturvedi
10+ अंगूठी की डिजाइन – Ring Design for Women
Megha Sharma
दुल्हन की एंट्री को इन 7 ट्रेंडी Phoolon Ki Chadar डिजाइन के साथ बना सकते हैं खास
Archana Chaturvedi