Sisters

ये 13 बातें वही समझेंगे जो घर के बड़े बच्चे हैं

Riwa Singh  |  May 5, 2016
ये 13 बातें वही समझेंगे जो घर के बड़े बच्चे हैं

तो आप भी अपने घर में सबसे बड़ी हैं? फिर आपकी लाइफ में बहुत कुछ interesting और disgusting हुआ होगा। ख़ैर, हम बताते हैं आपको वो बातें जो वही समझ सकते हैं जो अपने घर में सबसे बड़े बच्चे होते हैं!

1. आपको उस दिन बहुत जलन होती है जब..

आपके छोटे भाई या बहन आपकी लाइफ में आते हैं.. क्योंकि सबकी अटेंशन आप से shift हो कर उन पर चली जाती है।

2. आप कुछ गलत करें तो आप गलत हैं

क्योंकि आप बड़े हैं और बड़े लोग गलतियां नहीं करते

3. अगर आपके भाई-बहन गलत करें तो भी आप गलत हैं

क्योंकि आप वहां थीं तो ये आपकी ज़िम्मेदारी थी कि वो कुछ गलत न करें।

4. आपको पढ़ने में अच्छा होना चाहिए

तभी आपके भाई-बहन भी आप से inspire होंगे.. और आपके भाई-बहन के लिए ऐसी कोई शर्त नहीं है।

5. आपको 12 साल की उम्र में वो adult फिल्म देखने की परमिशन नहीं मिली

पर जब आप 18 साल की थीं तो आपके भाई-बहन ने भी आपके साथ वो फिल्म देखी, जब वो 12 साल के ही थे।

6. आपको हर चीज़ शेयर करने की आदत पड़ जाती है

तब भी जब आप आप कुछ शेयर नहीं भी करना चाहतीं।

7. वो कभी-कभी आपकी जासूसी भी करते हैं

क्योंकि आपके भाई-बहनों को भी आपकी कमियां ढूंढना अच्छा लगता है। और फिर शिकायत पहुंचती है हाईकोर्ट में मतलब मम्मी के पास..या फिर आपको ब्लैकमेल करने का एक बहाना !

8. आपके भाई-बहन आपको कॉपी करते हैं

क्योंकि वो आपको देखते हुए ही बड़े हुए हैं। वो कई बार न चाहते हुए आप जैसा बनना चाहते हैं।

9. आप छोटी उम्र से ही घर के दूसरे पैरेंट्स हो जाते हैं

क्योंकि पैरेंट्स के absence में सारी ज़िम्मेदारी आपकी ही होती है।

10. पर घर में आप बिग बॉस भी हैं

क्योंकि भाई-बहन आज भी पैरेंट्स को सेट करने के लिए आपको मनाते हैं। और अक्सर आपकी ही चलती है।

11. घरवालों को आपसे एक्स्ट्रा उम्मीदें हैं

क्योंकि आप उनकी पहली औलाद हैं और वो आपको बहुत आगे देखना चाहते हैं।

12. वो न चाहते हुए भी आपको ज्यादा इंटेलिजेंट मानते हैं

पैरेंट्स चाहें कैसे भी हों पर उनके दिमाग में ये बात रहती हैं कि चुकि आप बड़ी हैं इसलिए आपको ज्यादा समझदार होना चाहिए।

13. आप हमेशा बड़ी रहती है

10 साल के उम्र में भी और आपके भाई-बहन हमेशा छोटे रहते हैं। 25 साल की उम्र तक भी।

GIFs: Giphy

यह भी पढ़ें: Boyfriend Vs Family! ये 7 signs कहते हैं सभी को पसंद है ‘वो’

यह भी पढ़ें: 7 छोटी और प्यारी बातें जो आपको खुशी और खूबसूरती दोनों देती हैं

Read More From Sisters