क्या आप भी वो लड़की हैं जो चाहते हुए भी अपने emotions कंट्रोल नहीं कर पातीं तो आज हम आपकी ही बात कर रहे हैं। हम बता रहे हैं आपको कुछ ऐसी बातें जो आप बेहतर समझ सकती हैं।
1. लोगों को लगता है आप बहुत जल्दी रोती हैं
अब उन्हें कौन समझाए कि आप कंट्रोल करना चाहती हैं पर होता ही नहीं। आपकी लाल आंखें सब कुछ बयां कर देती हैं।
2. लोग आपको कोई भी bad news देने से घबराते हैं
3. Good news देते हुए कम डर नहीं लगता
क्योंकि आप से खुशी भी कंट्रोल नहीं होती…और वो भी आंखों से ही छलक पड़ती है।
4. आप खुलकर हंसने में यकीन रखती हैं
5. बता मेरे चेहरे पे क्या-क्या लिखा है..
दोस्तों के लिए तो आप खुली किताब हैं क्योंकि आपके चेहरे से कोई भी आपके दिल की बात बयां कर देगा। आपकी हर फीलिंग चेहरे पर साफ नज़र आती है।
6. लोग आपको बहुत सीधा भी समझते हैं
7. आप खुली आंखों से सपने देखती हैं
पहले पुरानी यादों में डूबती हैं और फिर आने वाले दिनों की प्लानिंग करने लगती हैं।
8. लाइफ़ में एक बार ज़रूर आपको ‘acting’ में जाने की सलाह मिली होगी
9. दोस्त आपको ड्रामा क्वीन भी कहते हैं..
क्योंकि कई बार आप ने रोते-रोते हंसना शुरू कर दिया। हां, दोस्तों ने ही आपको हंसाने की कोशिश की थी.. पर आप इतनी जल्दी हंस पड़ीं कि आपका मज़ाक बन गया।
10. आपको कई बार लगता है कि आपको कोई नहीं समझता
11. आप कई बार मूवीज़ देखते हुए भी रो पड़ती हैं
इसके लिए बुरा फील करने की ज़रूरत नहीं। दरअसल आप मूवी को deeply महसूस करती हैं इसलिए उसमें involve हो जाती हैं।
12. अब आपके रोने से कोई परेशान नहीं होता
13. आप छोटी-छोटी चीज़ों को लेकर भी possessive हैं
क्योंकि उन चीज़ों से आपके emotions जुड़े हैं।
14. Farewell या See-off जैसी चीज़ें आपके लिए नहीं हैं
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag