जब आप छोटी थीं तो पैरेंट्स आपको कहनियां सुनाकर सुलाते थे। अरे! सपनों के राजकुमार वाली कहानी नहीं.. ईमानदार और मेहनती लकडहारे की, प्यासे कौए की, बूढ़े बाप की जो अपने बेटों को सिखाता है कि एकता में बल है। आपको क्या पहनना है ये डिसाइड करना कभी मुश्किल नहीं रहा क्योंकि ये तो आपके लिए पापा ने ही डिसाइड कर लिया – मिनी स्कर्ट एंड शॉर्ट्स “not allowed”। आप एक ऐसे घऱ में रहीं जहां सभी आप से बेहद प्यार करते हैं, इतना प्यार कि वो आपकी लाइफ़ का हर स्टेप खुद डिसाइड कर लेते हैं। अपने बिंदास फ्रेंड्स को देखकर आप सिर्फ़ सोचती रह जाती हैं कि काश!….
अगर आपके पापा strict हैं तो आप ने अपने दोस्तों से अलग लाइफ़ जी है, क्या रहा है आपकी ज़िंदगी में खास..बताते हैं हम।
1. जंक फूड और स्ट्रीट फूड्स अच्छे नहीं होते ये आप बचपन से जानती हैं
क्योंकि आपको बचपन से यही बताया गया है कि बाहर का (Unhealthy 😉 ) खाना नहीं खाना है।
2. आप दिनभर में पता नहीं कितने बार परमिशन लेती हैं
हां..आपको भी याद नहीं, क्योंकि बचपन से आपको आदत पड़ गई है हर बात पर परमिशन लेने की। बिना पापा से पूछे आप कुछ भी (मतलब कुछ..भी!) नहीं कर सकती।
3. फ्रेंड्स के यहां night-stay! सोचना भी मत
क्योंकि आपके पापा इसके लिए कभी तैयार नहीं होंगे। उन्हें लगता है कि दूसरे लोग आपको उतने अच्छे से नहीं रख सकते जितना कि वो.. वो नहीं चाहते कि आप किसी की फैमिली में ट्रबल क्रिएट करें।
4. आप अपने ग्रुप की सबसे अच्छी लड़की हैं
अच्छी तो रहेंगी ही! कभी क्लास बंक करने की हिम्मत नहीं हुई क्योंकि अगर पापा को पता चल गया तो….. स्कूल के बाद दोस्तों के साथ मस्ती भी नहीं की…..आप ने किया ही क्या है बुरा बनने के लिए? 😛
5. आपको कर्फ़्यू (curfew) की अलग से ज़रूरत नहीं
आप पहले से कुछ ऐसे ही रूटीन में रह रही हैं जहां हर दूसरी चीज़ restricted है और अगर आप घर से बाहर जाती हैं तो आपके वापस आने का टाइम बिल्कुल फिक्स है। 😛
6. आप अपने फ्रेंड्स को घर पर बुलाना नहीं चाहतीं
क्योंकि आप जानती हैं कि आपके यहां वो मस्ती impossible है जो आप उनके यहां करती हैं। आपकी मम्मी पूछती हैं कि तुम उन्हें घर पर क्यों नहीं बुलाती? आप चेहरे पर guilt show करते हुए मन में सोचती हैं – पागल कुत्ते ने काटा है मुझे! :-/
7. पैरेंट्स आपको कैसे एमबैरेस कर सकते हैं ये आप बखूबी जानती हैं
आप घर आने में 20 मिनट लेट हो गईं और बताया कि आप प्रिया के यहां गई थीं। आपके पापा ने ये कनफ़र्म करने के लिए प्रिया के पैरेंट्स को कॉल किया। बात सही निकली लेकिन आपका मूड तो spoil होना ही था। 🙁
8. आपकी कोई दोस्त नाराज़ है क्योंकि आपके पापा ने उसकी क्लास ले ली
आपके पापा को लगा कि आपकी वो दोस्त कुछ गलत कर रही है। उन्होंने न सिर्फ़ उसे समझाया बल्कि उसके पैरेंट्स से भी बात की..क्योंकि वो बच्चों को सुधारना अपनी moral responsibility समझते हैं।
9. स्कूल या कॉलेज में कम marks मिलने का दर्द..
ये आप से बेहतर कौन समझ सकता है? न..न.. आपको अपने इंस्टीट्यूट में अपनी इज़्ज़त की परवाह नहीं है। आप ये नहीं सोचती हैं कि टीचर्स क्या कहेंगे। आप इस टेंशन से परेशान हैं कि जब घर पर मार्क्स बताएंगी तो ….
10. डेटिंग? ये तुम्हारे लेवल से ऊपर की बात है.. 😉
इसका ख्याल भी कभी आपके दिमाग में नहीं आना चाहिए। समझीं आप! पापा को पता चल गया तो….. 😛
11. आपके फ्रेंड्स अपने पापा से कैसे बात करते हैं!
आप उनकी बातें सुनकर वाकई shocked रह जाती हैं। वाकई! पापा से लड़कों और अपने crush के बारे में बात की जा सकती है! ऐसे भी पैरेंट्स होते हैं.. !
12. आपके दोस्त भी आपकी टांग-खिंचाई करते हैं
अगर वो कुछ प्लान कर रहे हों तो आपको तो यही कहकर साइड में कर देते हैं…”तुम रहने दो यार..तुम्हारे पापा allow नहीं करेंगें” …How mean!! 🙁
13. इस strictness के पीछे छुपा है प्यार
हां-हां पता है….बहुत लोग कहते हैं कि ये डांट-फटकार सब प्यार है…और आपका मन करता है कि उस इंसान का और अपना सिर फोड़ लें। आप लोगों को warn करना चाहती हैं कि – दोबारा ये कभी मत बोलना!
14. आपको उन पर गुस्सा भी आता है
और मन होता है कि ये घर छोड़कर कहीं चली जाएं। पर आपकी ये बात सुनकर आपके पापा आपको पैम्पर नहीं करते.. दो-चार बातें और सुना देते हैं। Huh!
15. कभी-कभी आपको लगता है कि वो सही थे
अगर सारी नहीं तो भी उनकी कुछ बातें तो ठीक ही थीं..ऐसा आपको लगता है जब आपकी फ्रेंड किसी प्रॉब्लम में होती है जिसमें आप भी होतीं अगर आप ने पैरेंट्स की बात नहीं मानी होती। 🙂
GIFs: giphy.com, tumblr.com
Read More From Dad
70 + Miss u Papa Status in Hindi After Death | दिवंगत पिता की याद में मिस यू पापा स्टेटस
Supriya Srivastava
Papa ke Liye Shayari – अपने पापा से करते हैं बेइंतेहां प्यार तो भेजिए उन्हें ये खूबसूरत शायरी
Supriya Srivastava