अपने फ़ेसबुक के कवर फोटो से लेकर WhatsApp की डिस्प्ले pic तक, आप social मीडिया पर हर जगह अपने pre-wedding photos लगाना चाहेंगी। आखिर वो इतनी क्यूट जो हैं! ये आपकी शादी होने से पहले का वो समय है, जब आपको अपने मंगेतर के साथ Posing, Romancing और थोड़ा समय बिताने को मौका मिलता है। तो क्यूट Pre-Wedding Pictures पाने के लिए के लिए ये प्यारे से प्रोप्स होना बेहद ज़रूरी हैं!!
1. Lovely pet का साथ
अपनी Pre-wedding शूट में अपने प्यारे से Furry pet को शामिल करें! ये बहुत मज़ेदार होगा और खास भी, क्योंकि आपका सबसे प्यारा व भरोसेमंद दोस्त आपके साथ होगा। आप Save the Date कार्ड उसके गले में लटका सकती हैं या फिर बोन की शेप का Save the Date कार्ड उसके मुंह में रख सकती हैं…है न Super-Cute!!
Source: Morvi Images on Instagram
2. रंग-बिरंगे बॉम्बस
हम मज़ाक नहीं कर रहे हैं, ये बहुत ही लाजवाब लगते हैं और आपके Photos में बहुत से रंग भी add करते हैं। अपने फॉटोग्राफर से request करें कि वो आपके लिए ये Arragne करे और हां, फोटो शूट से पहले इसकी प्रैक्टिस करना ना भूलें।
Source: Arjun Kartha on Instagram
3. प्यार का सफर
फुल ऑन Bollywood Style में, अपने मंगेतर के साथ एक ही साइकल पर मस्ती के सफर के लिए निकल पड़ें। साइकल पर सामने की तरफ कुछ गुब्बारे या बोर्ड बांध दें, जिस पर आपकी शादी की तारीख लिखी हो।
Source: Cupcake Productions on Instagram
4. सुरीला प्यार
आपके Pre-wedding शूट में वो चीज़ ज़रूर होनी चाहिए, जिसके कारण आप दोनों करीब आए। अगर आप दोनों म्यूजिक के दीवाने हैं, यानी जागते, सोते, खाते, पीते आपको Music ही सूझता है, तो अपना प्यारा रेकॉर्ड लेबल के ज़रिये दिखाएं।
Source: Morvi Images on Instagram
5. छतरी के नीचे
सजावट से लेकर Pre-wedding शूट तक, ये Prop सभी मौक़ो को खूबसूरत बनाता है। Vintage टी पार्टी थीम में सुंदर से गार्डेन को रंग-बिरंगे छातों और फ्लोरल Gowns से डेकोरेट करें….एकदम Picture Perfect लगेगा!
Source: Cupcake Productions
6. आपके सबसे प्यारे दोस्त!!
इस बारे में आपने नहीं सोचा होगा, है ना? आपकी ज़िंदगी के सबसे मज़ेदार और मस्तीभरे photos के लिए अपने Friends और cousins को शूट में शामिल करें। उन्हें दीवार के पीछे से झांकते हुए या आप दोनों को एक दूसरे से अलग करते हुए Pose करें। आप उन्हें कलर Cordinated कपड़े या Funky Accossries पहनने को भी कह सकती हैं।
Source: D Creative Lens on Instagram
7. रंगीन Sunglasses
कूल हैं ना? आप दोनों अपने आपको, अपने पसंदीदा Glares में Capture कर सकते हैं। ये गर्मी की शादी के लिए पर्फेक्ट है!
Source: The Cheesecake Project on Instagram
8. जगमगाती रोशनी
सुंदर और प्यारी! Fairytale इफैक्ट के लिए इस सस्ते से प्रोप को आप आसानी से अपनी शूट में शामिल कर सकती हैं। इसे आप दोनों अपने चारों तरफ लपेट सकते हैं या फिर अपनी शादी की तारीख को इन जगमगाती लाइट्स से लिख सकते हैं।
Source: The Cheesecake Project on Instagram
9. बुलबुलों की दुनिया
हमें आज भी bubbles ब्लो करना पसंद है और ये पिक्चर्स को भी बढ़िया दिखाते हैं! इसके लिए आपको चाहिए bubble बनाने का टब और बहुत सी मुस्कान। अपने फॉटोग्राफर से पता करें कि क्या वो बड़ी bubble स्टिक का इंतजाम कर सकता है, नहीं तो छोटी स्टिक्स भी उतनी ही क्यूट होती हैं।
Source: The Cheesecake Project on Instagram
यह स्टोरी POPxo हिंदी के लिए Manali Bhatnagar ने लिखी है।
यह भी पढ़ें: शादी!! वो भी सर्दियों में? अब आएगा इन 9 चीज़ों का मज़ा!!
यह भी पढ़ें: शादी-सीज़न: ये 8 Bollywood-Style सूट हैं आपके लिए
Read More From Wedding Photo Shoot
प्री वेडिंग के सपनों को जयपुर के महाराजाओं के किलों में करें पूरा, बस देनी होगी इतनी कीमत
Megha Sharma
रिसेप्शन की रात को यादगार बनाने के लिए पार्टनर के साथ कुछ इस अंदाज़ में करें ग्रैंड एंट्री
Supriya Srivastava
आपका प्री वेडिंग फोटोशूट और भी रोमांटिक बना देंगी दिल्ली-एनसीआर की ये 10 बेहतरीन लोकेशंस
Supriya Srivastava
अपने प्री वेडिंग फोटोशूट को यादगार बनाने के लिए फॉलो करें ये 7 टिप्स – Pre Wedding Photoshoot Ideas
Deepali Porwal