हमने तो यह भी नहीं सोचा था कि हॉलीवुड में जाकर बस जाने वाली बॉलीवुड ब्यूटी प्रियंका चोपड़ा किसी फिरंगी पर मर मिटेंगी। वैसे हम आपको बता दें कि फिरंगी पर मर मिटने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस में सिर्फ प्रियंका चोपड़ा नाम पहला नहीं है। इससे पहले भी बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस फिरंगियों पर न्यौछावर हो चुकी हैं और इतनी कि शादी भी कर चुकी हैं। इनमें इन एक्ट्रेसेज़ के नाम शामिल हैं –
प्रीति जिंटा के पति हैं अमेरिकी
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने 2016 में अपने अमेरिकी ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से लॉस एंजिल्स में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। इनकी शादी की खबर लोगों तक पहुंचने से पहले ही शादी की रस्मेंं पूरी हो चुकी थीं। आपको यह बात शायद पता नहीं होगी कि प्रियंका और निक की ही तरह जीन गुडइनफ उम्र में प्रीति से 10 से छोटे हैं। प्रीति एक बार जब अमेरिका गई थीं, तभी उनकी मुलाकात गुडइनफ से हुई थी। फरवरी महीने में शादी की दूसरी सालगिरह पर प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर प्यार भरी एक पोस्ट और अपने पति के साथ मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘एक प्रेमी, एक साथी, एक पति, एक दोस्त। मुझे नहीं पता था कि मुझे सब एक में ही मिल जाएंगे। अनोखे होने के लिए शुक्रिया। तुम ही हो जिसे मैं पूरी जिंदगी परेशान कर सकती हूं।’
श्रेया सरन के पति हैं रूसी
फिल्म ‘दृश्यम’ में अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाने वाली और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काफी पॉपुलर एकट्रेस श्रिया सरन ने अपने रूसी बॉयफ्रेंड आंद्रेई कोशेचिव से इसी साल मार्च में साथ उदयपुर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली। श्रिया की शादी भी भारतीय परंपराओं के अनुसार हुई। इनकी शादी में बॉलीवुड से सिर्फ मनोज वायपेयी और शबाना आजमी शामिल हुए। श्रिया के पति आंद्रेई कोशेचिव की तो वह एक नैशनल लेवल के टेनिस खिलाड़ी होने के साथ ही नामचीन बिजनसमैन भी हैं। मास्को में उनकी अपनी रेस्तरां चेन भी काफी मशहूर है।
राधिका आप्टे के पति हैं पक्के फिरंगी यानि ब्रिटिश
बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे अपनी दमदार फिल्मों और दमदार एक्टिंग के लिए ही पहचानी जाती हैं। राधिका की जिंदगी से जुड़ी कई गुप्त बातों में यह बात भी शामिल है कि राधिका शादीशुदा हैं। ब्रिटिश म्यूजिशियन बेनिडिक्ट टेलर सैनराधिका की मुलाकात साल 2011 में लंदन में हुई थी जब राधिका कंटेंपरेरी डांस सीखने वहां गई थीं। राधिका आप्टे को बेनिडिक्ट टेलर से प्यार हो गया, जिसके बाद दोनों ने सितंबर 2012 में शादी की। बताया जाता है कि दोनों लंबे समय से साथ रह रहे थे और इससे पहले ही दोनों ने रजिस्टर्ड शादी कर ली थी। आजकल राधिका के पति बेनिडिक्ट भी उनके ही साथ बॉलीवुड में ही काम कर रहे हैं। इन्होंंने पिछले दिनों फिल्म न्यूटन में म्यूजिक भी दिया था।
लीसा रे के पति हैं कई देशों के निवासी
कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझकर निकलने वाली इंडो कैनेडियन बॉलीवुड एक्ट्रेस लीसा रे ने वर्ष 2012 फरवरी में मैनेजमेंट कन्सल्टेंट और अनेक देशों के निवासी जेसन देहनी से सगाई की घोषणा कर दी थी., जबकि इनकी शादी उसी साल अक्टूबर में कैलीफोर्निया की नापा वैली में हुई। जेसन देहनी का जन्म लेबनान में हुआ था, लेकिन 10 साल की उम्र में उनका परिवार अमेरिका आ गया। जब वो 18 साल के हुए तो टोरंटो चले गए, जहां लीसा का भी बचपन गुज़रा है। बाद में जेसन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया और फिर बाद में वो स्कोशिया बैंंक ग्रुप में काम कर रहे थे।
सेलीना जेटली ने दुबई के बिजनेसमैन से की है शादी
समलैंगिक अधिकारों की समर्थक सेलिना जेटली को बॉलीवुड की कई फिल्मों में आपने देखा होगा। सेलिना जेटली ने दुबई के बिजनेसमैन पीटर हैग से ऑस्ट्रिया में 2011 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। इनकी शादी ऑस्ट्रिया की एक 1000 साल पुरानी मॉनेस्ट्री में हुई, जिसे सेलिना ने करीब एक महीने बाद सार्वजनिक किया। सेलिना और पीटर करीब डेढ़ साल से डेटिंग कर रहे थे और बाद में उन्होंने शादी की। शादी के बाद सेलिना जेटली के जुड़वां बच्चे हुए जिनमें से एक बच्चे को सेलिना ने खो दिया।
इलियाना के पति हैं ऑस्ट्रेलियन
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज भी अपनी निजी जिंदगी को पब्लिक की निगाहों से दूर रखती हैं। पिछले कई साल से इलियाना ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन के साथ रिलेशनशिप में थीं और बाद में उनकी शादी की खबरें भी सामने आईं। हालांकि इलियाना एंड्रयू के साथ अपनी प्यार भरी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं लेकिन उन्होंने कभी अपनी शादी के बारे में खुलकर नहीं बताया है।
इन्हें भी देखें –
सिर्फ महिलाओं ही नहीं, पुरुषों को भी “लस्ट स्टोरीज़” देखने की है जरूरत
फिल्म “भैयाजी सुपरहिट” के अनोखे रोल से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं प्रीति जिंटा
#वायरल वीडियो: हयूमर के साथ प्रीति जिंटा का रेस्पॉन्सिबिलिटी सेंस भी है गज़ब
शादी करके पछता रहे एक पति ने कुंवारे लड़कों को दी हैं ये 5 सलाह
Read More From वेडिंग
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
Pre Wedding Diet Tips: अपनी डाइट में करें ये बदलाव, शादी के दिन तक फेस पर आ जाएगा नेचुरल ग्लो
Garima Anurag