शादी हो या लिव इन रिलेशनशिप, किसी भी रिश्ते में हमेशा हनीमून फेज ही नहीं रहता… कभी- कभी ऊब भरा दौर भी आता है… जब आपको अपना रिश्ता बोरिंग सा लगने लगता है… और यही वह वक्त होता है जब आपको अपने और अपने रिश्ते पर खास ध्यान देने की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे में परेशान न हों और अपने हॉरमोनल फ्लो … को बनाए रखने के लिए छोटी- छोटी कोशिशें करें। फिर हम भी तो हैं न आपके साथ… खास आपके लिए लेकर आए हैं कुछ क्रिस्पी स्टाइल और ट्रिक्स…जो बना देंगी आपका मूड सेक्स से भरपूर…
1. म्यूजिक अब नहीं तो कब !!!
यस! नाम सुनते ही मुस्कान दौड़ गई ना चेहरे पर! स्वीटी, हम यही स्माइल तो देखना चाहते हैं आपके खूबसूरत फेस पर। यह सच है कि म्यूजिक हमारे मूड पर गहरा असर डालता है। ये बात तो पहले से जानती हैं न आप…तो इंतजार किस बात का… कुछ सुपर सेक्सी म्यूजिक डाउनलोड करिए और अपनी सेक्स फॉर्म में लौट आइए…
2. कुछ रूल्स तोड़ने भी जरूरी हैं
सेट रुटीन से बाहर निकलिए, कुछ बनाई गई डेड लाइन्स को तोड़िए … चाहे कुछ टाइम बाद फिर से इसी रुटीन में लौट आना..लेकिन कुछ समय के लिए इन्हें तोड़ना आपके मूड को फ्रेश करेगा। जाइये ना, कुछ तो करना ही होगा।
3. खनकती हुई खूशबू
उसकी पसंद का परफ्यूम, गुलाब की पंखुड़ियां और कुछ खूशबूदार मोमबत्तियां… सही समझीं आप… माहौल को महका देंगी तो रिश्ते तो महक ही उठेंगे… ट्राई तो कीजिये।
4. झलक दिखलाजा…
कुछ एक्साइटिंग हो जिसमें सब दिखकर भी छिपा रहे… और छिपकर भी दिखता रहे… जी हां! सेक्सी लॉन्जरी कमाल का रोल प्ले करती है, आपका और आपके पार्टनर दोनों का सेक्स मूड बनाने में…
5. उसकी इमेजिनेशन से परे
हम आपको मेंटल फोरप्ले के लिए एक क्रिस्पी ट्रिक्स दे रहे हैं, आज आप अंडीज़ न पहनें और अपने डेट वेन्यू या बेड पर जाने से पहले के उसे ये हिंट करें… लेकिन याद रखें !! आपको सिर्फ हिंट देना है… बताना नहीं हैं…अब इस ड्यूरेशन में उसे सोचने दें कि क्या अंदाज है इस रात का…
6. कपल हैं तो क्या हुआ
हां… आप इसका इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकतीं…सेक्स टॉय ही है न ! ये है ही आपकी सेक्स लाइफ में फन एड करने के लिए।
7. सेक्सटिंग के बारे में क्या ख्याल है?
अपनी खूबसूरत और सेक्सी फोटो या कुछ सेक्सी सा मैसेज आज उसके वर्किंग टाइम में उसे सेंड करिए… आपका मूड जानने और अपना मूड बनाने में उसे वक्त नहीं लगेगा… हां ये कभी-कभी के लिए है।
8. खुद को प्यार करना क्यों भूल जाती हैं
हर रात सोने से पहले आप अपनी जितनी केयर करती हैं, आज थोड़ा एक्स्ट्रा करने की जरूरत है। आपकी ड्रेसिंग तो एक्स्ट्रा सेक्सी होगी ही… परफ्यूम और टच-अप जरूर एप्लाई करें।
9. ये भी एक अदा है
इससे ज्यादा सेक्सी और लवेबल कुछ नहीं होता उस टाइम में कि आपका पार्टनर आपके लिए या आप अपने पार्टनर के लिए डांस परफॉर्म करें। अगर पॉसिबल है तो बैली या पोल डांस जैसी हॉट परफॉर्मेंस आप यहां दे सकती हैं अपने फुल बोल्ड अंदाज में ।
10. इरोटिक फिल्म देखें
अगर संभव है तो क्यों नहीं…हमें नहीं लगता अब इसके आगे हमें आपसे कुछ कहने की जरूरत है…मूवी के हाफ में काउच का सीन खुद-ब-खुद हॉट होगा, क्यों सही न !
11. रिलेक्सेशन ही नहीं हॉटनेस भी
हम बात कर रहे हैं मसाज की… क्यों न आप एक-दूसरे को ऑयल मसाज दें। प्यार भरे टच के साथ जब आपके हाथ एक-दूसरे की बॉडी पर मूव करेंगे तो क्या किसी और चीज की जरूरत रह जाएगी मूड बनाने के लिए…बस अब हम इसके आगे कुछ नहीं बोलेंगे…
12. सेक्सी गेम्स खेलें
ये इन्सपायर्ड हो सकते हैं, किसी वीडियो की कॉपी हो सकते हैं या आपका अपना इन्नोवेशन भी… ये सही है कि इन गेम्स में मूड बनाने के सारे इनग्रेडिएंट्स शामिल होने चाहिए।
13. हॉलिडे साथ वक्त बिताने के लिए
कई बार एक-दूसरे को पूरा वक्त न दे पाना भी मूड न बन पाने की वजह होता है क्योंकि आपके दिमाग में दूसरी जिम्मेदारी भरे कामों की लिस्ट तैर रही होती है… तो इन सबसे निजात पाने का एक तरीका है कि आप अपने इस टाइम के लिए हॉलिडे बुक करें।
इन्हें भी देखें –
Read More From रिलेशनशिप
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए परफेक्ट होते हैं इन 4 राशियों के लोग, इनकी वफादारी की दी जाती है मिसाल
Archana Chaturvedi