चाहे कोई भी शेप या साइज़ हो, गॉर्जियस बूब्स हर लड़की की चाहत होते हैं। आखिर ये आपके बेस्ट एसेट जो होते हैं तो फिर इन्हें नज़रअंदाज़ क्यों किया जाए? हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स देंगे जिनसे आपके बूब्स अमेज़िंग लगने लगेंगे वो भी बिना किसी सर्जरी के, फिर चाहे आप डबल ए-कप की मालकिन हों या डी-कप की! तो इन नैचुरल टिप्स को फॉलो करें ताकि जब भी आप खुद को देखें, आपके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान आ जाए 😉
1. पीठ के बल सोएं
2. जादुई पुश-अप्स
गॉर्जियस और सुडौल बूब्स के लिए हम आपको एक अच्छी फिटिंग की पुश-अप ब्रा पहनने की भी सलाह देंगे। ये आपके ट्विन्स को ऊपर पुश करके रखेगी जिससे आपको लाजवाब क्लीवेज भी मिलेगी। और अगर आपको ये नहीं चाहिए तो भी टी-शर्ट के अंदर ये आपको फैब लुक देगी। इसके लिए आप पेन्नी पुश-अप ब्रा आज़मा सकती हैं। http://www.zivame.com/buy-bra-online/push-up-bra.html
3. ब्रोंजर का कमाल
4. ब्रा हो सही
आपको जानकार आश्चर्य होगा कि 80% लेडीज़ गलत साइज़ की ब्रा पहनती हैं। अजीब लुक से बचने के लिए सही शेप और फिटिंग की ब्रा ही पहनें। अगर ब्रा के साइड्स से बूब्स बाहर आ रहे हों तो आपको एक साइज़ बड़ी ब्रा लेनी चाहिए। अगली बार जब भी आप लॉन्जरी डिपार्टमेंट में हों तो किसी प्रॉफेशनल से अपना सही नाप पूछना ना भूलें।
5. थोड़ा मसाज हो जाए
6. मॉइश्चराइज़ करना ना भूलें
गॉर्जियस बूब्स के लिए आपके बाकी शरीर की तरह ही उनको भी नियमित मॉइश्चराइज़ेशन की ज़रूरत होती है, ताकि उनकी त्वचा स्वस्थ, सॉफ्ट और ग्लोइंग रहे। संवेदनशील त्वचा (सेंसिटिव स्किन) के लिए बने मॉइश्चराइज़र जैसे Olay Moisturizing Lotion try करें।
7. वर्क-आउट देगा पर्की बूब्स
8. ब्रा की सही देखभाल करें
ब्रा को कभी भी वॉशिंग मशीन में नहीं डालें। इन्हें धोने का बेस्ट तरीका है हैंड वॉश – ताकि वो अपना शेप ना खोएं। जब आप उनकी देखभाल करेंगी, तभी तो वो आपके बूब्स की सही देखभाल कर पाएंगी और उन्हें गॉर्जियस बनाये रखेंगी।
9. स्ट्रेच मार्क्स से लड़ाई
प्यूबर्टी और प्रेगनेंसी के दौरान स्ट्रेच मार्क्स होना आम बात है। इनको कम करने के लिए ऐसे प्रोडक्टस इस्तेमाल करें जिनमें कोको बटर, एलोवेरा, विटामिन ई और नारियल तेल हो।
10. अपने पॉस्चर को सही करें
झुक कर बैठना (हन्चिंग) या गलत पोस्चर रखने से भविष्य में आपके बूब्स अच्छे नहीं लगेंगे। इसलिए अपनी पीठ स्ट्रेट रखें, कंधे को सीधा रखें और अपने ट्विन्स को पूरे आत्म-विश्वास के साथ फ्लौंट करें। यह स्टोरी Popxo के लिए Manali Bhatnagar ने लिखी है
Read More From वेलनेस
खुद को पैम्पर करने के लिए Amazon से खरीदें ये 7 सेल्फ केयर प्रोडक्ट्स, कीमत 1000 रुपये से भी कम
Archana Chaturvedi