ब्यूटी

शरीर के इन जगहों से भूलकर भी नोंचकर या खींचकर नहीं निकालने चाहिए बाल

Archana Chaturvedi  |  Jul 12, 2021
the body areas where not to pluck hair

शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए कई लोग थ्रेडिंग और वैक्सिंग का सहारा लेते हैं, वहीं कुछ लोग बालों को बाहर निकालने के लिए प्लकर यानि ट्वीजिंग (बालों को तोड़ने की एक विधि) का इस्तेमाल करते हैं। अनचाहे बालों को हटाने के लिए प्लकर का इस्तेमाल बहुत सी महिलाएं इमरजेंसी में हेयर रिमूव करने के लिए करती है। इस तरह के नुस्खे सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी इस्तेमाल करते हैं। वहीं कई लोग अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए वैक्सिंग, लेजर ट्रीटमेंट, शेविंग या ब्लीचिंग करना पसंद करते हैं। वैसे प्लकर का इस्तेमाल आज से नहीं बल्कि काफी समय से अनचाहे बालों को हटाने के लिए किया जाता रहा है। लेकिन कया आप जानते हैं कि प्लकर से बाल को तोड़ना आपके लिए बहुत हानिकारक होता है? आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह प्लकर यानि ट्वीजिंग से बाल हटाने से शरीर को नुकसान हो सकता है और साथ ही जानेंगे कि शरीर वो कौन से हिस्से हैं जहां भूलकर भी प्लकर से बाल को नहीं खींचना चाहिए, आइए जानते हैं इसके बारे में –

आइब्रो के बाल 

भले ये आपको सुनकर अजीब लगे लेकिन ये सच है कि आइब्रो के बाल प्लकर से नहीं खींचने चाहिए। ब्रोज से अनचाहे बालों को हटाने के लिए प्लकर का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है। आइब्रो को खूबसूरत बनाने के लिए ज्यादातर महिलाएं अपने बालों को हटा देती हैं। कभी-कभी आइब्रो से बाल को प्लकर से खींच के निकालना सामान्य माना जाता है, लेकिन जब आप लगातार ऐसा करते हैं, तो यह हेयर फॉलिकल्स को नुकसान पहुंचाते हैं। यदि आप लगातार आइब्रो से बाल प्लकर से हटा रही हैं, तो उन्हें बढ़ाना मुश्किल हो सकता है। इसलिए आइब्रो के अनचाहे बालों को हटाने के लिए थ्रेडिंग या वैक्सिंग का ही सहारा लें।

https://hindi.popxo.com/article/right-order-to-apply-hair-care-products-in-hindi

सिर से सफेद बाल तोड़ने के लिए 

देखा जाता है कि बहुत से लोग अपने सिर के सफेद बाल हटा लेते हैं। लेकिन ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार शरीर के किसी भी हिस्से से बाल को खींचकर या नोंचकर बाहर निकालना गलत है। सफेद बालों को हटाने से दूसरे बालों की ग्रोथ प्रभावित हो सकती है। सफेद बालों को हटाने के लिए आपको प्लकर नहीं बल्कि कैंची का इस्तेमाल करना चाहिए।

नाक के बाल

नाक में रक्त वाहिकाएं होती हैं, वे सीधे मस्तिष्क के पास रक्त वाहिकाओं से जुड़े होते हैं। इसलिए नाक के बालों को एक झटके से तोड़ने से रक्त वाहिकाओं में छेद हो जाता है और खून निकलने लगता है। यह एक गंभीर संक्रमण का कारण बनता है, जो मस्तिष्क की नसों तक पहुंचता है और एक व्यक्ति को अचानक डेथ का भी कारण बन सकता है। इसीलिए कोशिश करें कि अपनी नाक के बाल को तोड़ने, खींचने या नोंचने की कोशिश न करें। क्योंकि नाक के बाल धूल, गंदगी और बैक्टीरिया को आपकी नाक में जाने से रोकेंगे। साथ ही नाक के बाल फेफड़ों के लिए एक फिल्टर के रूप में कार्य करते हैं। इसीलिए अगर नाक के बाल बहुत बड़े हो गये हैं तो आप इसकी ट्रीमिंग कर सकते हैं।

https://hindi.popxo.com/article/why-excess-of-coconut-oil-is-bad-for-your-skin-in-hindi

निप्पल एरिया के बाल

निपल्स के आसपास का क्षेत्र बहुत नरम और संवेदनशील होता है, इसलिए ऐसे क्षेत्रों से बाल उठाने या काटने से जलन और रक्तस्राव हो सकता है। अगर आप निप्पल से बाल हटाते हैं, तो यह आपके बालों के रोम को भी नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसी जगह से कभी भी प्लकर से बाल न हटाएं। इसके लिए हम हेयर रिमूवल क्रीम आदि की मदद से बालों को हटाने के विकल्प पर विचार कर सकते हैं।

अंडरआर्म्स के बाल

अंडरआर्म के बालों को हटाने के लिए उन्हें प्लकर से बाहर निकालना बेहद हानिकारक होता है। अगर आप प्लकर की मदद से बालों को इस जगह से बाहर निकालते हैं तो आपको संक्रमण की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपको बहुत ज्यादा दर्द और ब्लीडिंग की समस्या भी हो सकती है। अंडरआर्म के बालों को हटाने के लिए ट्वीजिंग की जगह आप शेविंग, वैक्सिंग आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं, ये पूरी तरह से सेफ हैं।
POPxo की सलाह: त्वचा की देखभाल के लिए आज ही MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर एव्रीडे एसेंशियल किट को बनाए अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा।

https://hindi.popxo.com/article/makeup-artist-sandhya-shekar-explain-how-to-make-eyebrows-at-home-in-hindi

Read More From ब्यूटी