Budget Trips

Good News: अब थाईलैंड घूमने में लगेगा कम समय और कम पैसे

Archana Chaturvedi  |  Nov 14, 2018
Good News: अब थाईलैंड घूमने में लगेगा कम समय और कम पैसे

अगर आप थाईलैंड जाने की तैयारी कर रहें हैं तो ये समय बिल्कुल सही है टिकट बुक करने के लिए। अब थाईलैंड घूमने के लिए वहां की सरकार किसी भी पर्यटक से पैसा नहीं लेगी। क्योंकि थाइलैंड ने भारत सहित 21 देशों से आने वाले टूरिस्ट से 1 दिसंबर, 2018 से 31 जनवरी, 2019 के बीच वीजा ऑन अराइवल फीस नहीं लेने का फैसला किया है। यानि कि इन 2 महीने के दौरान थाइलैंड ट्रिप पर आप काफी पैसे बचा सकते हैं। दरअसल, थाई सरकार ने ये फैसला अपने यहां के टूरिज्म को प्रमोट करने के लिये किया है ताकि उनके यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो। इस फैसले के बाद अब साउथ ईस्ट एशियन टूरिस्ट स्पॉट पर जाना और भी सस्ता हो गया है।

बता दें कि थाइलैंड में पिछले दिनों एक हादसे में कई चीनी पर्यटकों की जान चली गई थी जिसके बाद से पर्यटकों की संख्या में काफी कमी आ गई थी। इसी वजह से थाई सरकार पर्यटकों को लुभाने के लिए इस तरह की सुविधाओं का प्रलोभन दे रही है।

इन देशों को मिली है मुफ्त वीजा की सुविधा

जिन देशों को यह सुविधा दी गई है उनमें अंडोरा, भूटान, बुल्गारिया, चीन, साइप्रस, इथियोपिया, फिजी, भारत, कज़ाकिस्तान, लात्विया, लिथुआनिया, मालदीव, माल्टा, पापुआ न्यू गिनी, रोमानिया, सान मारिनो, सऊदी अरब, ताइवान, यूक्रेन और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।

ये भी पढ़ें -प्रेगनेंट हैं ‘भाभी जी घर पर हैं’ टीवी शो की ‘गोरी मेम’ उर्फ अनीता भाभी

अब सवा 3 घंटे में बनारस से बैंकाक पहुंचें

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना है, भारत की बजट एयरलाइन इंडिगो ने पहली बार वाराणसी और बैंकाक के बीच विमान चलाने का फैसला किया है। 15 दिसंबर से हर दिन यह विमान उड़ान भरेगा। दिन में 11 बजकर 55 मिनट में विमान बैंकाक के लिए उड़ान भरेगा और शाम को 4 बजकर 40 मिनट में बैंकाक के स्वर्णभूमि एयरपोर्ट पर उतरेगा। आपको बता दें कि थाईलैंड का समय भारत से 1.30 मिनट आगे है। यानि कि आप सिर्फ सवा तीन घंटे में बनारस से बैंकाक पहुंच जाएंगे। इस फ्लाइट का एक तरफ का किराया इंडियो ने 8023 रुपये रखा है।

ये भी पढ़ें -स्टैच्यू ऑफ यूनिटी: हर किसी को पता होनी चाहिए दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा से जुड़ी ये 10 अहम बातें

बिना वीजा के कर सकते हैं इन देशों की भी सैर

विदेश में घूमने के लिए सबसे बड़ा झंझट वीजा का इंतजाम करना होता है। हर देश के वीजा को लेकर अलग नियम कायदे कानून हैं। वीजा के लिए किसी देश के दूतावास के चक्कर लगाना फिर उनके अजीब सवालों के जवाब देना अपने आप में एक बड़ी परेशानी है। लेकिन दुनिया में ऐसे कई देश हैं, जहां भारतीय पासपोर्ट धारकों को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती। आइए जानते हैं उनमें से कुछ बेस्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन देशों के बारे में …

ये भी पढ़ें – सोनाली ने शादी की सालगिरह पर पति को लिखी ऐसी पोस्ट, जिसे पढ़कर आप भी हो जायेंगे इमोशनल

Read More From Budget Trips