Girls आपको पता है न कि guys इतना texting में involve नहीं होते। पर, ऐसी कुछ बातें हैं जो वो आप से सुनना चाहते हैं और जो उन्हें खुश कर देती हैं। यह रही वो कुछ बातें…
1. जब वो अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमते हैं
“तुम अपने दोस्तों के साथ enjoy करो, हम कल बात करेंगे।”
2. बात जब anniversary की आए और वो भूल जाएँ
“कोई बात नहीं। मुझे पता है तुुम्हें dates याद नहीं रहती, पर कल मेरे लिए केक आ जाना चाहिए।”
3. जब आपका birthday दस्तक दे
“मैं तुम्हारे लिए ये काम आसान कर देती हूं…यह लो मेरी best friend का number..वो सब जानती है कि मुझे क्या चाहिए!!”
4. महीने के वो खास दिन
“PMSing कल से शुरू हो चुका है..इसलिए प्लीज़ ध्यान रखना और मेरा मूड ऑफ मत करना!!”
5. जब आप लंबे दिन के बाद मिल रहे हैं और किसी के पास क्षमता नहीं planning के लिए
“चलो pizza आर्डर कर लेते हैं और toppings तुम choose करो।”
6. जब लड़ाई हो जाए
“जब हम दोनों का mood ठीक हो जाएगा तब हम बात करेंगे”
7. जब मम्मी-पापा आने वाले हों (और आपको डेट पर गए कई दिन हो गए हों)
“अगर तुम्हारा parents से मिलने का मन नहीं है तो no issues! हम उनके जाने के बाद मिलते हैं।”
8. जब कोई irritate हो
“Fine .. हम अब से यह नहीं करेंगे…”
9. जब वो दूसरी chic को देखें और … पकड़े जाएँ
“होता है .. मुझे पता है वो बहुत hot है”
10. जब वक्त कम हो
“ठीक है…ये जल्दी से कर लेते हैं!!”
gifs: tumblr
ये भी पढ़ें : आपके Boyfriend को भी नहीं पसंद होंगी आपमें ये 7 बातें
ये भी पढ़ें : ये 9 बातें कहती हैं कि आप जैसी Cool Girlfriend उसे नहीं मिलेगी!