फूड एंड नाइटलाइफ

टीचर्स डे 2021: इन शानदार गिफ्ट आइडिया के साथ दें अपने शिक्षकों को सरप्राइज

Megha Sharma  |  Sep 1, 2022
टीचर्स डे 2021: इन शानदार गिफ्ट आइडिया के साथ दें अपने शिक्षकों को सरप्राइज

हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है। इस त्योहार को शिक्षक और छात्र की बोंड को दर्शाने के लिए मनाया जाता है। शिक्षक और शिक्षिकाएं, पूरी जिंदगी अपने छात्रों को पढ़ाने और अच्छे गुण सिखाने में लगा देती हैं और उन्हें बेहतर इंसान बनने में मदद करती हैं। इस वजह से टीचर्स डे के मौके पर आपको भी अपने टीचर के प्रति सम्मान और ग्रेटिट्यूड दिखाना चाहिए। अब अगर ऐसे में आप सोच रहे हैं कि इस मौके पर अपनी टीचर को क्या गिफ्ट दें और आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है तो ये आइडिया आपको काफी पसंद आएंगे। हम यहां आपके लिए कुछ बहुत ही अच्छे गिफ्टिंग आइडिया लेकर आए हैं। 

टीचर्स को दें ये गिफ्ट्स

प्रिंटिड सेरामिक कॉफी मग

सेरामिक मैटीरियल से बने ये कप सी-शेप के हैंडल के साथ आते हैं, जो इन्हें एक बेहतर ग्रिप देते हैं। इन कप्स पर अलग-अलग मैसेज प्रिंट होते हैं और इनमें से एक बहुत सामान्य मैसेज है, ‘आप इस दुनिया के सबसे अच्छे टीचर हैं’ या फिर ‘छोटे दिमागों को सिखाने के लिए बड़े दिल वालों की जरूरत होती है’।

फोटो फ्रेम

हर किसी को पुरानी यादों के चेरिश करना बहुत ही पसंद होता है और इस वजह से यदि आपके पास अपने टीचर के साथ खुद की कुछ पुरानी तस्वीरें हैं तो आप उन्हें एक फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह के फोटो फ्रेम आपके टीचर को प्रोत्साहित करेंगे और उन्हें बेहद पसंद भी आएंगे।

प्लांट

मनी प्लांट, लक्की बैंबू, स्नेक प्लांट, जेड प्लां, पॉटेड ऑर्किड्स ये सभी बहुत ही सॉफिस्टिकेटिड गिफ्ट होते हैं और आप इन्हें टीचर्स को दे सकते हैं। ये समृद्धि का प्रतीक होते हैं।

पेन

जिंदगी के किसी न किसी मोड़ पर आपको भी आपके टीचर ने पेन गिफ्ट किया होगा। इस वजह से टीचर्स के लिए पर्सन्लाइज या फिर एक्सपेंनसिव पेन एक आइडल गिफ्ट है। 

फैंसी टाइल्स

प्रिंटिड सेरामिक टाइल बहुत ही अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है। इसमें कलर होते हैं और मैसेज होते हैं, जैसे कि, ‘एक अच्छे टीचर के इंफ्लूएंस को कभी मिटाया नहीं जा सकता है’।

ग्रीटिंग कार्ड

अगर आपको कोई गिफ्ट ऑप्शन समझ नहीं आ रहा है तो आप अपने टीचर को खूबसूरत और सिंपल ग्रीटिंग कार्ड भी दे सकते हैं।   

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।

Read More From फूड एंड नाइटलाइफ